बॉलीवुड स्टार किड्स अक्सर गॉसिप का विषय बने रहते हैं। उनकी लाइफस्टाइल हो यह रिलेशनशिप , फैंस सब कुछ जानने के लिए बेहद एक्साइटेड होते हैं। लेकिन कई स्टार किड्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में लोगों को बेहद कम जानकारी होती है।
आज के इस स्लाइड-शो में हम आपको बी टाउन के उन सेलेब्स के बारे में बताएंगे, जो लोगों के बीच ज्यादा फेमस नहीं हैं। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं इन नॉन फेमस स्टार किड्स के बारे में-
1राशा थडानी, रवीना टंडन-

राशा थडानी एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी हैं। जो कि अपनी मां की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर रवीना अपनी बेटी के साथ तस्वीरें साझा किया करती हैं। कुछ समय पहले राशा के 17 वें जन्मदिन एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर फोटोज साझा कर अपनी बेटी को विश किया। जिसके बाद राशा तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। हालांकि, राशा ने अभी तक फिल्म लाइन में कदम नहीं रखा, जिस कारण बहुत कम लोग उनके बारे में जानते हैं।
2अर्याना चौधरी, महिमा चौधरी-

अर्याना चौधरी फेमस एक्ट्रेस महिमा चौधरी की बेटी हैं। वो अभी महज 15 साल की हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वो अपनी मां से काफी लंबी नजर आती हैं। कुछ दिन पहले ही महिमा ने अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो साझा की, जिसके बाद आर्याना सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
3धरम देओल, बॉबी देओल-

धरमेंद्र के पोते यानी बॉबी देओल के छोटे बेटे का नाम धरम देओल हैं। बता दें कि धरम का जन्म 2004 में हुआ था। आजकल वो इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल में पढ़ रहे हैं, जो कि जुहू में स्थित है। धरम के अलावा बॉबी देओल के बड़ा बेटा भी है जिसका नाम आर्यमान है।
4केंद्र मैसूर, मीनाक्षी शेषाद्री-

मीनाक्षी शेषाद्रि अपने दौर की फेमस एक्ट्रेसेस में एक हैं. बता दें कि मीनाक्षी के 2 बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। उनकी बेटी का नाम केंद्र मैसूर है, वहीं बेटे का नाम जोश मैसूर है। कुछ दिनों पहले केंद्र की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, फोटो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
5ईशान सूद, सोनू सूद-

एक्टर सोनू सूद के दो बच्चे ईशान सूद और अयान सूद दोनों ही आजकल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। बता दें कि ईशान सोनू के बड़े बेटे हैं और वो अभी विबग्योर हाई स्कूल में पढ़ाई कर रहे है। बता दें कि सोनू की तरह ही ईशान भी अपनी फिटनेस पर काफी फोकस कर रहे हैं, ऐसे में उनकी फिटनेस देखने लायक है।
6इदा अली, इम्तियाज अली-

फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली की एक खूबसूरत बेटी है। उनकी बेटी का नाम इदा इली है। इदा अभी उम्र में काफी छोटी हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर में काफी कुछ हासिल कर लिया है। वो एक फिल्म निर्माता बनने के लिए अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रही हैं। अभी इदा अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं और वो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं।
7अर्जुन मेहता, जूही चावला-

एक्ट्रेस जूही चावला के दो बच्चे हैं। उनकी बेटी जाह्नवी हाल भी सोशल मीडिया पर खूब छाई थीं, लेकिन उनके बेटे अर्जुन के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है, इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के चार्टर हाउस स्कूल से पढ़ाई की है। अर्जुन को कार रेसिंग में उनकी विशेष रूचि है और वो ऐसे ईवेंट्स में अक्सर भाग लिया करते हैं।
इसे भी पढ़ें- बॉबी देओल के बेटे से लेकर शनाया कपूर तक, जल्द ही ये 5 स्टार किड्स कर सकते हैं बॉलीवुड में डेब्यू
8प्रेरणा गिल, विजयता देओल-

विजयता देओल की बेटी प्रेरणा गिल देओल परिवार की सबसे सक्सेसफुल लड़कियों में से हैं। बता दें कि प्रेरणा गिल अभी 32 साल की हैं और वो एक लोकप्रिय लेखक हैं। अपने करियर में प्रेरणा की कई किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। बता दें कि प्रेरणा ने एडवोकेट पुलकित देवड़ा से शादी की है।
9उमर फर्नीचरवाला, फरहान फर्नीचरवाला-

उमर फर्नीचरवाला का एक्ट्रेस पूजा बेदी और फरहान फर्नीचरवाला के बेटे हैं। उन्होंने जमनाबाई नरसी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई यूएससी मार्शल स्कूल ऑफ बिजनेस से की है। पूजा की बेटी अलाया एफ लोगों के बीच काफी फेमस हैं वहीं उमर को बहुत कम लोग जानते हैं।
इसे भी पढ़ें- विदेश में पढ़ते हैं ये स्टार किड्स, जानिए कौन कर रहा है कहां पढ़ाई
10आलिया कश्यप-

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप एक फेमस यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर हैं। बता दें कि वो इंटरनेट पर काफी सक्रिय रहती हैं, लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं कि वो अनुराग कश्यप की बेटी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके काफी फॉलोअर्स हैं।
तो ये थे बी-टाउन के वो स्टार किड्स जो ज्यादा लाइम लाइट में नहीं रहते हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहे हर जिंदगी के साथ।