सोते हुए कान के पास भिनभिनाते हैं मच्छर? 1 रुपये वाले इस हैक से Mosquitoes की एंट्री होगी बैन

How Do I Get Rid Of Mosquitoes In My Home: क्या इस बदलते मौसम के साथ आप भी मच्छरों की भिन-भिन सुनकर परेशान हो चुकी हैं? केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बाद भी अगर मच्छरों से राहत नहीं मिल रही है, तो आप एक देसी वायरल हैक से इन्हें भगा सकते हैं। आइए जानें, घर से रात को मच्छर कैसे भगाएं? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-05-16, 14:17 IST
How Do I Get Rid Of Mosquitoes In My Home

What Smells Do Mosquitoes Hate: गर्मी और बारिश का मौसम अपने साथ कई तरह की मुसीबतों को लेकर आता है। जहां एक तरफ भीषण गर्मी का प्रकोप है, तो वहीं कभी-कभी बारिश भी राहत बनकर बरस रही है। इस तरह का मिला-जुला मौसम अपने साथ कई तरह की कीडे-मकौड़ों का आतंक लेकर आता है। इस मौसम में रात के वक्त सोना मुश्किल हो जाता है। रातभर मच्छर कान के पास आकर भिनभिनाते रहते हैं। ऐसे में पूरी रात नींद खराब होती है। कई बार तो मच्छरों के काटने से शरीर पर एलर्जी तक हो जाती है।

अगर आप भी मच्छरों के आतंक से तंग आ चुकी हैं और बाजार में मिलने वाले सभी केमिकल्स यूज करके थक चुकी हैं, तो एक वायरल नुस्खा आपकी मदद करेगा। आज हम आपको एक ऐसे वायरल हैक के बारे में बताएंगे, जिससे आप मच्छरों की एंट्री बैन कर सकते हैं। आइए जानें, मच्छरों का खात्मा करने के लिए क्या स्प्रे करें? घर में बहुत ज्यादा मच्छर हो तो क्या करें?

मच्छर भगाने के लिए क्या चाहिए?

What is needed to repel mosquitoes

  • सफेद सिरका
  • जैतून का तेल
  • शैम्पू

मच्छर भगाने का घोल कैसे बनाएं?

अगर मच्छरों ने आपका खाना-पीना और सोना मुश्किल कर दिया है और आप खुजा-खुजा के परेशान हो चुके हैं, तो तैयार कर लीजिए वायरल स्प्रे। इसके लिए आपको सबसे पहले लेना है एक बाउल। इस बाउल में सफेद सिरका डालें। इसके बाद इसमें जैतून का तेल मिला लें। अगर ऑलिव ऑयल नहीं है, तो कोई और तेल भी मिला सकते हैं। लास्ट में इस घोल में एक रुपये वाला कोई भी शैंपू मिला लें। आपका घोल बनकर तैयार है।

मच्छरों को कैसे भगाएं?

How to drive away mosquitoes

अब आपको अपने तैयार घोल वाले कटोरे को उन जगहों पर रखना है, जहां भी मच्छरों ने सबसे ज्यादा आतंक मचाया हुआ है। दरअसल, इस घोल की गंध कीड़ों को अट्रैक्ट करती है। मच्छर भी इसकी गंध से इसके पास आते हैं और इसमें गिरकर बेहोश हो जाते हैं। इस तरह से आपको इस घोल की मदद से कीड़ों और मच्छरों से राहत मिल सकती है। इसे आप हर कमरे के लिए अलग-अलग बाउल में तैयार कर सकते हैं। एक बार बनाने पर इसे हफ्तेभर आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी देखें- गार्डन में नहीं आएंगे मच्छर, जानें उन्हें रोकने के कुछ आसान हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi/Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP