मैले पड़ चुके तौलिए को बिना धोए चुटकियों में ऐसे करें साफ

हाइजीन मेंटेन रखने के लिए तौलिए को साफ रखना काफी ज्यादा जरूरी है। इन टिप्स की मदद से आप भी बिना तौलिए को धोए साफ रख सकती हैं। 

 

How to Wash Towels to Keep Them Soft and Smelling Fresh
How to Wash Towels to Keep Them Soft and Smelling Fresh

नहाने के बाद ज्यादातर लोग तौलिए का इस्तेमाल करते हैं। तौलिया गीला रह जाने की वजह से उससे बदबू आने लगती है। ऐसे में हाइजीन मेंटेन रखने के लिए तौलिए को बार- बार साफ करना काफी ज्यादा जरूरी हैं। कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप भी अपने तौलिए को बिना धोए चुटकियों में साफ कर सकती हैं।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल केवल खाने के लिए नहीं बल्कि सामान को साफ करने के लिए भी किया जाता है। तौलिया को धोना नहीं चाहती है तो आप इसे बेकिंग सोडा की मदद से भी साफ कर सकती हैं। तौलिए में जहां भी दाग-धब्बों लगे हुए है तो इस पर 1 चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें। फिर इसे ब्रश की मदद से रगड़ लें। लगभग 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। इससे साफ कर लें।

गीले पानी से करें साफ

Can you use towels without washing

अगर आपके तौलिए में कही भी दाग लग गया है तो उसे साफ करने के लिए उसे धोने की जरूरत नहीं हैं। एक साफ कपड़ो हल्का गिला कर लें। इसके बाद जहां दाग है वहा गीले कपड़े की मदद से साफ करें। ऐसे में आपका तौलिया साफ हो जाएगा। (खराब टॉवल है बड़े काम की चीज)

इसे भी पढ़ेंःक्यों आती है गर्मियों में तौलिए से बदबू? ऐसे करें दूर

तौलिये को धूप में सुखाएं

How to Wash Towels

अगर आपने तौलिए को सही से धूप नहीं दिखाया है तो उसे धूप जरूर दिखाएं। तौलिए में धूल लग गए है तो आप इसे धूप में सुखाएं। ऐसा करने से कपड़े आसानी से साफ हो जाएंगे आपको पानी की जरूरत नहीं पड़गा। इतना ही नहीं, इससे तौलिए से आने वाली बदबू भी गायब हो सकती है।

इसे भी पढ़ेंः आखिर तौलिए को धोए बिना कितने दिन इस्तेमाल कर सकते हैं?

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: instagram

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP