
सास-बहू का रिश्ता बहुत ही नाजुक होता है और इस रिश्ते की मिठास सदैव बनी रहे तो अच्छा होता है। कई बार दोनों पक्ष सही होते हैं लेकिन फिर भी कुछ गलतफहमियां आने लगती हैं। सास-बहू के संबंध अगर अच्छे बने रहते हैं तो घर की उन्नति होती है। वहीं उनके बीच की लड़ाइयां पूरे घर की नींव को हिलाकर रख देती हैं। कारण कुछ भी हो लेकिन इन व्यर्थ के झगड़ों को दूर करना घर की सुख समृद्धि के लिए बहुत ही जरूरी माना जाता है। अगर आपकी और सासु मां की भी आपस में किसी वजह से अनबन बनी रहती है और आप इस समस्या का समाधान ढूढ़ रही हैं तो शुक्रवार के दिन कुछ आसान ज्योतिष उपाय आजमा सकती हैं। आइए <strong>ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया</strong> से जानें उन उपायों के बारे में जो आपके घर में खुशहाली ला सकते हैं।


अगर आपकी और सासु मां के बीच अक्सर नोंक-झोंक होती रहती है और उसका कारण पता कर पाना भी मुश्किल हो गया है तो आप शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को सिंदूर चढ़ाएं और उस सिंदूर को अपनी मांग में भरें। अगर संभव हो तो ये सिंदूर सासु मां को भी लगाने को दें। ये उपाय आप काम से काम 5 शुक्रवार तक आजमाएं।
इसे जरूर पढ़ें: पति से रहती है अनबन तो वास्तु के ये टिप्स आजमाएं

शुक्रवार के दिन माथे पर हल्दी और कुमकुम का तिलक लगाएं और भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन करें। यदि संभव हो तो सास के माथे पर भी तिलक लगाएं और उनके पैर छूकर आशीष लें।

शुक्रवार के दिन सफ़ेद चीजों का दान बहुत ही शुभ माना जाता है। यदि आप इस दिन सफ़ेद चीजें दान में देती हैं तो आपका चंद्रमा मजबूत होता है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप इस दिन सासु मां को चांदी धातु का कोई उपहार देंगी तो आपके रिश्ते मजबूत होने और मनमुटाव भी दूर होगा।

शुक्रवार के दिन माता दुर्गा का पूजन करें और उन्हें लाल चुनरी चढ़ाएं। माता को चुनरी के साथ साड़ी भी चढ़ाएं और वही साड़ी सास को उपहार में दें। इस उपाय से आपके बीच की सभी गलतफहमियां दूर होने लगेंगी और रिश्ते मजबूत होंगे।

यदि आप शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी का पूजन करती हैं तो आपके सभी कष्ट दूर होते हैं। इस दिन आप वैभव लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं और ये खीर सास के साथ मिलकर खाएं। आपके रिश्तों में भी मिठास आ जाएगी।

यदि आप शुक्रवार के दिन गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करेंगी तो आपके और ससुराल पक्ष के रिश्ते मजबूत होंगे। खासतौर पर इस उपाय से आपके और सास के बीच की अनबन दूर होगी।

वैसे तो आपको नियमित ही घर के बड़ों के पैर छूकर आशीष लेना चाहिए, लेकिन शुक्रवार के दिन यदि आप सास-ससुर और अन्य बड़ों का प्रातः काल आशीष लेती हैं तो आपके रिश्तों में मिठास बनी रहेगी।
इसे जरूर पढ़ें: सास-ससुर के सामने हो जाती हैं नर्वस तो ये टिप्स बनाएंगे आपकी जिंदगी आसान

शुक्रवार के दिन यदि आप जल के लोटे में कुमकुम मिलाकर सूर्य को अर्घ्य देती हैं तो आपके और सास के बीच की अनबन दूर होगी। सूर्य को अर्घ्य देते समय सूर्य के मन्त्रों का जाप जरूर करें।
यहां बताए कुछ आसान उपाय आपके और सासु मां के बीच की अनबन को दूर करके रिश्तों में मिठास लाने में मदद कर सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: unsplash.com