हर साल 23 मार्च के दिन वर्ल्ड थिएटर डे मनाया जाता है। ऐसे में हम आज आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे फेमस सेलेब्स के नाम जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। इन स्टार्स की लिस्ट कई दिग्गज सेलेब्स का नाम है जिनमें से एक शाहरुख खान भी हैं। तो आइए जानते हैं इन सेलेब्स के बारे में।
शाहरुख खान
View this post on Instagram
शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग माना जाता है। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से ना सिर्फ भारत बल्कि पूरे दुनिया में अपनी खास जगह बनाई है। दिल्ली विश्वविद्यालय और जामिया से पढ़ाई करने के साथ-साथ शाहरुख खान ने थिएटर भी किया। इसी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम की शुरुआत की थी।
इसे भी पढ़ेंः अपनी एक्टिंग और मेहनत से जीरो से हीरो बने हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स
कंगना रनौत
यह बात तो हम सभी जानते हैं कि कंगना रनौत ने एक्ट्रेस बनने के लिए अपना घर छोड़ दिया था। इसके बाद कंगना ने दिल्ली में मॉडलिंग असाइनमेंट पर काम किया। उन्होंने इंडिया हैबिटेट सेंटर में थिएटर वर्कशॉप में भी भाग लिया। कंगना कई सारे नाटकों में अभिनय कर चुकी हैं।
इरफान खान
View this post on Instagram
इरफान खान आज बेशक दुनिया में नहीं हैं लेकिन उन्हें एक्टिंग के लिए आज भी याद किया जाता है। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की है और पढ़ाई के दौरान ढेर सारे नाटक किए।
पंकज त्रिपाठी
View this post on Instagram
कम समय में लोगों के दिल में खास जगह बनाने वाले स्टार्स की लिस्ट में पंकज त्रिपाठी का नाम भी शामिल है। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की है। एनएसडी में पढ़ाई के दौरान उन्होंने थिएटर और एक्टिंग को अच्छे से समझने के लिए कई बार स्टेज पर प्ले किया।
इसे भी पढ़ेंः एक्टिंग ही नहीं, बेहतरीन सिंगिंग भी करते हैं यह फिल्मी सितारे
राजकुमार राव
इन सभी सेलेब्स के साथ-साथ राजकुमार राव ने भी श्री राम सेंटर में होने वाले ढेर सारे नाटकों में हिस्सा लेकर एक्टिंग के गुण सीखें। आज इन सभी सेलेब्स को दर्शक खूब पसंद करते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instgaram