Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    World Theatre Day: जानें किन स्टार्स ने की थिएटर से अपने करियर की शुरुआत

    जल्द ही World Theatre Day आने वाला है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ सेलेब्स की जानकारी जिन्होंने थिएटर से ही अपने करियर की शुरुआत की थी।   
    author-profile
    Updated at - 2023-03-17,17:30 IST
    Next
    Article
    stars who started their career from theatre

    हर साल 23 मार्च के दिन वर्ल्ड थिएटर डे मनाया जाता है। ऐसे में हम आज आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे फेमस सेलेब्स के नाम जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। इन स्टार्स की लिस्ट कई दिग्गज सेलेब्स का नाम है जिनमें से एक शाहरुख खान भी हैं। तो आइए जानते हैं इन सेलेब्स के बारे में। 

    शाहरुख खान 

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

     

    शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग माना जाता है। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से ना सिर्फ भारत बल्कि पूरे दुनिया में अपनी खास जगह बनाई है। दिल्ली विश्वविद्यालय और जामिया से पढ़ाई करने के साथ-साथ शाहरुख खान ने थिएटर भी किया। इसी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम की शुरुआत की थी।

    इसे भी पढ़ेंः अपनी एक्टिंग और मेहनत से जीरो से हीरो बने हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स

    कंगना रनौत 

    यह बात तो हम सभी जानते हैं कि कंगना रनौत ने एक्ट्रेस बनने के लिए अपना घर छोड़ दिया था। इसके बाद कंगना ने दिल्ली में मॉडलिंग असाइनमेंट पर काम किया। उन्होंने इंडिया हैबिटेट सेंटर में थिएटर वर्कशॉप में भी भाग लिया। कंगना कई सारे नाटकों में अभिनय कर चुकी हैं। 

    इरफान खान 

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Irrfan (@irrfan)

     

    इरफान खान आज बेशक दुनिया में नहीं हैं लेकिन उन्हें एक्टिंग के लिए आज भी याद किया जाता है। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की है और पढ़ाई के दौरान ढेर सारे नाटक किए। 

    पंकज त्रिपाठी 

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi)

     

    कम समय में लोगों के दिल में खास जगह बनाने वाले स्टार्स की लिस्ट में पंकज त्रिपाठी का नाम भी शामिल है। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की है। एनएसडी में पढ़ाई के दौरान उन्होंने थिएटर और एक्टिंग को अच्छे से समझने के लिए कई बार स्टेज पर प्ले किया। 

    इसे भी पढ़ेंः एक्टिंग ही नहीं, बेहतरीन सिंगिंग भी करते हैं यह फिल्मी सितारे

    राजकुमार राव

    इन सभी सेलेब्स के साथ-साथ राजकुमार राव ने भी श्री राम सेंटर में होने वाले ढेर सारे नाटकों में हिस्सा लेकर एक्टिंग के गुण सीखें। आज इन सभी सेलेब्स को दर्शक खूब पसंद करते हैं। 

    अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

    Photo Credit: Instgaram

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi