herzindagi

Bigg Boss 15: मिलिए इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स से और जानें उनके बारे में

बिग बॉस 15 अब शुरू हो गया है और सलमान खान के इस शो के जिस तरह से लोग दीवाने रहते हैं वो तो आप जानते ही होंगे। 2 अक्टूबर की रात को ही बिग बॉस सीजन 15 का प्रीमियर हुआ है और इस शो में सलमान खान के साथ गेस्ट अपीयरेंस में रणवीर सिंह भी आए थे। दोनों ने मिलकर सभी कंटेस्टेंट्स की खिंचाई भी की और इस सीजन का आगाज़ भी किया। बिग बॉस सीजन 15 के बारे में लंबे समय से बातें हो रही थीं और ये अटकलें भी लगाई जा रही थीं कि रिया चक्रवर्ती और टीना दत्ता जैसे नाम हमें इस सीजन में देखने को मिलेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब जो फाइनल कंटेस्टेंट्स इस सीजन का हिस्सा बने हैं थोड़ा उनके बारे में भी बात कर लेते हैं।&nbsp; <strong>इस बार बनाई गई है जंगल थीम-</strong> जैसे कि हर साल बिग बॉस किसी ना किसी थीम पर आधारित होता है वैसे ही इस बार 'विश्व सुंदरी जंगल थीम' को चुना गया है जहां पर कैम्पिंग साइट से लेकर इच्छा पूरी करने वाले पेड़ तक सब कुछ दिख रहा है। यही नहीं सलमान को असिस्ट करने के लिए Bigg G भी हैं। यही नहीं विश्व सुंदरी पेड़ जो बिग बॉस 15 के घर में लगाया गया है उसकी आवाज़ खुद एक्ट्रेस रेखा ने दी है।&nbsp; तो चलिए अब कंटेस्टेंट्स से मिल लेते हैं-

Shruti Dixit

Editorial

Updated:- 03 Oct 2021, 11:10 IST

जय भानुशाली

Create Image :

बिग बॉस 15 के घर में एंट्री करने वाले पहले कंटेस्टेंट रहे हैं जय भानुशाली जो स्टार प्लस के शो 'कयामत' से फेमस हुए थे। जय भानुशाली टीवी सीरियल की दुनिया का जाना माना नाम हैं और अब देखना ये है कि बिग बॉस सीजन 15 में वो क्या नया करते हैं।  

इसे जरूर पढ़ें- बिग बॉस हाउस के बिग सीक्रेट्स जान कर आप रह जाएंगी हैरान, कंटेस्‍टेंट्स ने लिया खुलासा 

 

अफसाना खान

Create Image :

पंजाबी सिंगर अफसाना खान अपनी शादी को छोड़कर आई हैं ऐसी खबरें आपको जरूर मिल जाएंगी। ऐसा कहा जा रहा है कि शो में जाने से पहले उन्हें पैनिक अटैक भी आ गया था। अफसाना का गाना 'तितलियां वर्गा' काफी फेमस हो रहा है। 

मीशा अय्यर

Create Image :

21 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू करने वाली मीशा अय्यर भी बिग बॉस 15 का हिस्सा हैं और वो इससे पहले कई रियालिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। मीशा को 'स्प्लिट्सविला 12' में भी देखा गया था। 

साहिल श्रॉफ

Create Image :

बाउंसर की जॉब कर चुके साहिल श्रॉफ कई टीवी कमर्शियल्स कर चुके हैं और 'डॉन 2: किंग इज बैक' में शाहरुख खान की फिल्म से उन्होंने डेब्यू किया था। 

 

विधी पंड्या

Create Image :

विधी पंड्या इससे पहले कलर्स के सीरियल 'उड़ान' में दिखी थीं और वो कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। विधी ने सीरियल 'तुम ऐसे ही रहना' से अपने करियर की शुरुआत की थी। 

इन सभी के अलावा, बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट के भी बिग बॉस 15 के घर में एंट्री लेने जा रहे हैं। 

अगर आप बिग बॉस के फैन हैं तो इस बार की कंटेस्टेंट लिस्ट देखकर आपको कैसा लगा ये हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

विशाल कोटियन

Create Image :

मॉल और एक्टर विशाल ने शो 'दिल विल प्यार व्यार' से डेब्यू किया था और विशाल सलमान खान को अपना द्रोणाचार्य मानते हैं। विशाल अन्य कई टीवी शो और वेब सीरीज में दिख चुके हैं। 

तेजस्वी प्रकाश

Create Image :

टीवी सीरियल 'स्वरागिनी' में लीड रोल प्ले करने वाली तेजस्वी प्रकाश ने 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 10 में भी हिस्सा लिया था और इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं। 

सिंबा नागपाल

Create Image :

रियालिटी शो 'स्प्लिट्सविला' के 11वें सीजन में आने के साथ-साथ सिंबा पहले 'शक्ति: अस्तित्व की आशा' में भी दिख चुके हैं। 

 

उमर रियाज़

Create Image :

बिग बॉस सीजन 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज़ के भाई और मॉडल उमर रियाज़ भी इस शो का हिस्सा हैं। उमर इससे पहले म्यूजिक वीडियो 'गुनाह करदे' में भी दिख चुके हैं।

ईशान सहगल

Create Image :

बिग बॉस 15 में पूर्व फ्लाइट क्रू ईशान सहगल भी आए हैं जिन्होंने अपनी जॉब छोड़कर मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया था। ईशान टीवी शो 'रिश्तों के चक्रव्यूह' का हिस्सा रहे हैं। 

डोनल बिष्ट

Create Image :

डोनल बिष्ट पहले जर्नलिस्ट रह चुकी हैं और वो अपने शो 'एक दीवाना था' में शरन्या के किरदार में दिख चुकी हैं। ईशान के साथ डोनल को बिग बॉस 15 में एक अलग कैम्प साइट में भेज दिया गया है। 

अकासा सिंह

Create Image :

अकासा एक सिंगर हैं जिन्हें हिमेश रेशमिया ने पहला मौका दिया था। वो अपने गाने "तू खींच मेरी फोटो' से काफी फेमस हो गई थीं और साथ ही साथ उनका गाना 'नागिन' भी काफी फेमस रहा है।