
हम अपने घर की सजावट पर बहुत काफी ध्यान देते हैं। खासतौर पर जब बात घर के बेडरूम की आती है, तो हम बेडरूम को बेहतर तरीके से सजाने की कोशिश करते हैं। ऐसा माना जाता है कि अगर बेडरूम अच्छी तरह से सजा होता है तो न सिर्फ नींद अच्छी आती है बल्कि सुकून भी मिलता है।  हालांकि, बेडरूम को कई तरह से सजाया जा सकता है, लेकिन फ्लावर पॉट आपके घर को और भी सुंदर बना सकते हैं। इसलिए गमले में पौधे लगाना हर किसी को अच्छा लगता है क्योंकि घर कैसे भी हो फ्लावर पॉट्स चार-चांद लगा ही देते हैं।  इसलिए आप भी अपने गार्डन में लगे हुए प्लांट्स के लिए कई सारे गमले खरीद कर लाती होंगी। मगर आप बेडरूम के लिए फ्लावर पॉट्स की तलाश कर रही हैं, तो यह लेख आपकी थोड़ी मदद कर सकता है। बताए गए पॉट्स की मदद से आप अपने बेडरूम को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं। 


अगर आप किसी ऐसे हैंगिंग फ्लावर को ढूंढ रही हैं जो आपके मन को भा जाए, तो फ्यूशिया को अपने बेडरूम में लटका दें। यह सामने से दिखने में तो सुंदर लगते ही हैं लेकिन जब यग ऊपर से नीचे की और देखते हैं, तो यह और भी खूबसूरत लगते हैं। यह बारह महीने खिलने वाले फूल हैं जो आपके घर की शोभा को बढ़ाएंगे। यह आपको गुलाबी, हल्के गुलाबी, बैंगनी और सफेद रंग में मिल जाएंगे।

थर्मोफॉर्म पॉट टेरेस गार्डन या इनडोर गार्डन में पौधे लगाने के लिए बेस्ट है। मगर आप अपने बेडरूम में लगाने के लिए पीस लिली को लगाकर थर्मोफॉर्म पॉट को और खूबसूरत बना सकती हैं। बता दें कि पीस लिली को हम स्पेथिफिलम के नाम से भी जानते हैं, जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। इस पॉट में यह पौधा आप बाजार से आसानी से खरीद सकते हैं लेकिन अगर आप इसे घर पर भी आसानी से भी लगा सकते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- अपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान, नहीं होंगे आपके पौधे खराब

आप अपने बेडरूम को ग्रो बैग्स से सजा सकती हैं क्योंकि इन दिनों ग्रो बैग्स का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। इसमें प्लांट लगाना न सिर्फ आसान है बल्कि यह सस्ता भी पड़ता है। आपको कई कलर में रंग-बिरंगे ग्रो बैग्स मिल जाएंगे, जिसे आप जगह के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं।

फूलों से भरा लकड़ा का पॉट यकीनन आपके बेडरूम को क्लासी लुक देने का काम करेंगे। आप इसके अंदर कैलीब्राचोआ फूल लगा सकते हैं। बता दें कि इस फूल को मिलियन बेल्स के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह दिखने में बिल्कुल घंटी की तरह लगते हैं। ये उन फूलों में हैं जिन्हें लोग अपने घर में लगाना पसंद करते हैं, जिसे आप बेडरूम की विंडो पर भी रख सकते हैं।

मिट्टी के गमले में यकीनन आप हर तरह का पौधा और फूल लगा सकते हैं। मगर बेहतर होगा कि आप लाल मिट्टी से बने गमले को इनडोर गार्डनिंग के लिए इस्तेमाल करें क्योंकि यह सबसे उपयुक्त माने जाते हैं, लेकिन इनमें दिक्कत ये होती है कि ये बहुत ज्यादा पानी पड़ने पर झड़ने लगते हैं और इनके आस-पास गंदगी होती है। अगर आप घर के अंदर कहीं गमला रख रहे हैं, तो इसे डोकेरेट भी किया जा सकता है।

ये सस्ते और लाइट वेट होते हैं और अंदर रखे जाने वाले पौधों के लिए अच्छे होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत कड़ी धूप में प्लास्टिक का गमला पिघलने भी लगेगा और पौधे की जड़ को नुकसान भी पहुंचाएगा। आजकल प्लास्टिक के गमले में भरे फूलों का ट्रेंड है। आप भी इस ट्रेंड में शामिल होकर अपने बेडरूम को खूबसूरत लुक दे सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- अगर कम स्पेस में बनाया है होम गार्डन, तो सब्जियों से लेकर फूल उगाने तक ये 5 टिप्स आएंगे काम

आप बाल्टी पॉट्स के साथ नए एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। हालांकि, आपको कई तरह के बाल्टी के पॉट्स मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप घर पर रखी पुरानी पेंट की बाल्टी से हैंगिंग पॉट्स बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको बस एक पुरानी छोटी बाल्टी, दो छोटी रस्सी, फेविस्टिक और पेंट कलर की जरूरत होगी। आपको सबसे पहले बाल्टी में कुछ हिस्सों पर थोड़ी-थोड़ी दूर पर बाल्टी पर चाकू की मदद से होल करना होगा और बीज लगाना होगा।

आप कॉयर पॉट्स में हरे-भरे पौधे लगाकर अपने बेडरूम के किसी भी कोने में रख सकते हैं। आपको कॉयर पॉट्स में कई खूबसूरत पौधे जैसे- कैलाथिया प्लांट, जेरेनियम प्लांट, क्रोटोन प्लांट, ड्रैगन प्लांट आदि लगा सकते हैं। अगर बेहतर होगा कि आप हरे पौधों का चुनाव करें क्योंकि कॉयर पॉट्स में हरे पौधे बहुत ही खूबसूरत लगेंगे।
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।