• ENG | தமிழ்
  • Login
  • Search
  • Close
    चाहिए कुछ ख़ास?
    Search

200 रुपये से कम में मिलने वाली इन चादरों से बेहद खूबसूरत दिखेगा आपका घर

Bed Sheets Under 200: इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे 200 रुपये के अंदर मिलने वाली चादरों के बारे में। 
author-profile
Published -27 Sep 2022, 11:16 ISTUpdated -27 Sep 2022, 11:46 IST
Next
Article
bedsheets under  rupees online sale

Bed Sheets Under 200: त्योहारों के मौसम में हर कोई अपने घर को नया लुक देना चाहता है। ड्राइंग रूम से लेकर कमरों तक को सजाने के लिए हम नया सामान खरीदते हैं।

घर को सजाने की बात हो तो चादर को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है। यही कारण है कि हम आज आपके लिए लेकर आए हैं एक से एक सुंदर चादर। खास बात यह है कि इन बेडशीट्स की कीमत 200 रुपये से कम है। 

199 रुपये में पाएं शानदार चादर 

green bed sheets

बेड पर सुदंर चादर बिछाते ही पूरा कमरा खिल उठता है। फोटो में नजर आ रही ग्रीन और व्हाइट कलर की चादर भी आपके कमरे को शानदार लुक दे सकती है। बढ़िया बात यह है कि इस चादर की असल कीमत 1199 है लेकिन फ्लिपकार्ट पर आपको सिर्फ 199 रुपये खर्च करने होंगे। साथ ही इस चादर के और भी कलर ऑप्शन मौजूद हैं। 

इसे भी पढ़ेंः चादर पर लगे जिद्दी दाग हटाने के लिए फॉलो करें ये हैक्स

सिर्फ 183 रुपये में खरीदें ये चादर

red bed sheets 

लाल रंग की चादर पर दाग लगने का कोई झंझट नहीं होता है। साथ ही लाइट कलर के पेंट के साथ ऐसी चादर काफी अच्छी लगती हैं। तस्वीर में नजर आ रही चादर फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 183 रुपये में मिल रही है। जबकि इस प्रोडक्ट की वास्तव कीमत 1109 है। 

प्रिंटेड चादर लगती है सबसे खूबसूरत 

printed bedsheets

हमेशा ट्रेंड में रहने वाली प्रिंटेड चादर भी बहुत खूबसूरत लगती है। इतनी बढ़िया चादर फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 183 रुपये की मिल रही है। इस चादर की असल कीमत 1479 है। मतलब आपको पूरे 87 प्रतिशत कम पर बेडशीट मिल रही है। 

सिंगल बेड के लिए ये चादर है खूबसूरत

single bed sheets

सिंगल बेड के लिए यह पत्ती के डिजाइन वाली चादर एक अच्छा विकल्प है। इस तरह की चादर घर के किसी भी हिस्से के साथ अच्छी लगती है। अमेजन पर यह चादर 169 रुपये में मिल रही है। जबकि वास्तव कीमत 799 रुपये है। 

इसे भी पढ़ेंः कैसे खरीदें एक परफेक्ट बेडशीट? अपनाएं ये Tips

199 रुपये में पाएं ये पिंक चादर 

pink bed sheets for home

कमरे को ब्राइट लुक देने के लिए इस तरह की चादर एक अच्छा विकल्प है। फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में आपको यह चादर 199 रुपये में मिल जाएगी। वहीं 1199 रुपये में मिलने वाली चादर को सस्ते में खरीदकर आपका मन खुश हो उठेगा। 

आपको इन सारी बेडशीट में से सबसे अच्छी चादर कौनसी लगी यह कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। साथ ही अगर आप कम से कम दाम में घर का कुछ और सामान खरीदना चाहते हैं तो वो भी हमें बताएं। 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Flipkart, Amazon

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Her Zindagi
Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।