किसी भी इंसान की आदतों और व्यवहार से उसके व्यक्तित्व के बारे में अंदाजा लगाना आसान होता है। लेकिन अब आप सामने वाले महिला के तिल को देखकर ही उसके कई राज जान सकती हैं। जी हां बॉडी पर पाये जाने वाले तिल आपकी ब्यूटी तो बढ़ाते ही है साथ ही आपकी लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट भी उजागर करते है। समुद्र शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति का चेहरा एक खुली किताब होता है, जिसके माध्यम से उसके व्यक्तित्व व स्वभाव के बारे में आानी से जाना जा सकता है। अगर आपकी बॉडी में भी तिल है तो उसके महत्व के बारे को जानिए। तो देर किस बात की हमारे साथ-साथ आप भी जानें कि आपके चेहरे के तिल आपसे जुड़े कौन से राज खोलते है, क्योंकि हर कोई अपने बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है।
अगर आपके माथे के बीच में तिल है तो यह आपके लिए शुभ संकेत की तरह है। चेहरे के इस हिस्से में तिल के कारण आपके पूरे जीवन में पैसे की कमी नहीं होगी और आपका यश भी फैलेगा, यानी आप पैसे वाले तो होंगे साथ ही आप फेमस भी होगी। जी हां अगर आपके दोनों आईब्रो के बीच में तिल हैं तो आप बुद्धिमान है और आप अपनी बुद्धि से कार्यों में सफलता और पैसा प्राप्त करती हैं।
Read more: आपके पैर खोल देंगे आपकी पर्सनालिटी का राज
अगर आपके ठोढी पर तिल है तो भविष्य में आपको बहुत ध्यान देने की जरूरत है। यह दर्शाता है कि इसके कारण आपके पार्टनर से कलह की संभावना बहुत अधिक होती है। यानि ठोढ़ी पर तिल है तो प्रेम संबंध में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
होंठों पर तिल होने का मतलब है कि आपके अंदर बहुत प्यार भरा हुआ है, यह आपकी कामुक प्रवृत्ति को भी दर्शाता है। यानि होंठ पर तिल वाली महिला बहुत प्रेमी हृदय होते हैं। अगर तिल होंठ के नीचे हो तो आपकी जेब पर इसका असर दिखाई देता है। जिन महिलाओं के होंठ के ऊपर बाएं हाथ की ओर तिल होता है, वे अपनी संतान से बहुत प्रेम करने वाले होती हैं। इनकी उदारता के कारण घर-परिवार में सुख और समृद्धि का वातावरण रहता है। ऐसी महिलाओं पर आसानी से विश्वास किया जा सकता है।
अगर आपके गाल के दाहिने हिस्से में तिल है यह शुभ संकेत है। यह दिखाता है कि आप धनवान बनेंगे। साथ ही दाहिने गाल पर तिल वाली महिलाएं अधिक कामुक होती है। समय-समय पर उनके प्रेमी या जीवन साथी से मतभेद होते रहते हैं। लेकिन अगर आपके बायें गाल पर तिल है तो यह अशुभ है, यह दिखाता है कि आप हमेशा पैसे के अभाव में जियेंगे।
Read more: आपके होंठों का शेप बताएगा कि कैसी होगी आपके पार्टनर की पर्सनालिटी
अगर आपके दाहिने आंख पर तिल है तो यह शुभ संकेत है। इसके कारण आपको पूरी जिंदगी आपके जीवनसाथी से प्यार मिलता रहेगा। और अगर आपके बाईं आंख पर तिल है तो यह आपके लिए शुभ संकेत नहीं हैं, इसके कारण आपको पूरी जिंदगी संघर्ष के साथ गुजारना पड़ सकता है। दाई आंख के कोने पर तिल वाली महिलाएं बहुत भावुक होती है। ऐसे महिलाएं दूसरों से जलन रखने वाले भी हो सकती हैं। इसके अलावा जिनके बाईं आंख के कोने के पास तिल हो, वे अपने प्रेमी के लिए लड़ाई-झगड़ा करने वाला होती हैं। ऐसी महिलाएं अपने प्रेमी को पाने के लिए कोई अपराध भी कर सकती हैं।