ब्रेकफास्ट में इडली खाना काफी हेल्दी माना जाता है। यह काफी हेल्दी होती है। अगर आप इसे और अधिक हेल्दी बनाना चाहती हैं तो ओट्स की इडली बनाएं।
Updated:- 2018-11-01, 15:42 IST
हर किसी को मालूम है कि इडली ब्रेकफास्ट खाने में काफी हेल्दी होती है। इसकी सबसे अच्छी बात है कि यह तुरंत बन भी जाती है। इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। तो अगर आपके पास ब्रेकफास्ट बनाने का समय नहीं है तो आप इस ओट्स इडली बना सकती हैं। यह काफी टेस्टी होती है और साथ ही ये खाने में काफी टेस्टी लगती है।
इडली वैसे तो हेल्दी ही होती है। लेकिन आप इस ओट्स के साथ बनाकर हेल्दी बना सकती हैं। मतलब की आप ओट्स की इडली बना सकती हैं। ओट्सी इडली खाने में ज्यादा टेस्टी होती है और यह हेल्दी भी होती है। अब आइये इस वीडियो में देखते हैं कि कैसे आप घर पर ओट्स की इडली बना सकती हैं।
एक पैन में थोड़ा सा कुकिंग ऑयल डालेँ। इसमें एक चम्मच सरसों के बीज, एक चम्मच जीरा, एक चम्मच उड़द दाल और एक चम्मच चना दाल मिला लें। जब यह मिश्रण थोड़ा फ्राई हो जाए तो इसमें थोड़ा सा गाजर और आधा कप रवा डाल लें। इस मिश्रण को दो मिनट पकाने के बाद एक बाउल में निकाल लें। जब यह ठंडा हो जाए तो इसमें एक कप दही डाल दें। फिर इसमें भुना हुआ ओट्स पाउडर और थोड़ा सा पानी डाल लें। फिर एक चम्मच तेल और एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें। अब इस मिश्रण को पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसमें थोड़ा पानी डालें और इडली बनाने के लिए इस्तेमाल करें।
इडली बनाने के लिए इडली के खांचे में इस मिश्रण को डालकर दस मिनट के लिए उबालें। दस मिनट बाद जब इडली बन जाए तो प्लेट में निकाल कर इसे सर्व करें और चटनी के साथ खाएं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।