herzindagi
dhindhora baje re

Dhindhora Baje Re Song हुआ आउट, रॉकी और रानी का शानदार डांस जीत रहा है फैंस का दिल

Dhindhora Baje Re Song: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म इन दिनों चर्चा में है। अब तक रिलीज हुए फिल्म के गानों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 
Editorial
Updated:- 2023-07-24, 15:00 IST

Dhindhora Baje Re Song: रणवीर सिंह (Ranveer Sing) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के ट्रेलर और गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आज मूवी का नया गाना 'ढिंढोरा बाजे रे' (Dhindhora Baje Re) भी रिलीज हो चुका है। आइए जानते हैं इस गाने के बारे में। 

ढिंढोरा बाजे रे गाना हुआ आउट

ढिंढोरा बाजे रे गाने में रणवीर और आलिया पारंपरिक पोशाक पहने नजर आ रहे हैं। दोनों के इस गाने में एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ढिंढोरा बाजे रे गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और दर्शन रावल और भूमि त्रिवेदी ने गाया है। गाने की शूटिंग की बात करें, तो वो भी काफी बड़े स्केल पर हुई है। आलिया-रणवीर के अलावा ढेर सारे बैकग्राउंड डांसर भी गाने में थिरकते नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः Tum Kya Mile Song: रॉकी और रानी फिल्म के इस गाने का है आलिया भट्ट की बेटी से खास कनेक्शन

ढिंढोरा बाजे रे गाने के सोशल मीडिया रिएक्शन

ढिंढोरा बाजे रे गाने को लोग दिल झूमता है गाने जैसा बता रहे हैं, तो कुछ को गाना पसंद भी आ रहा है। 

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की कहानी 

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में आपको चटर्जी और रंधावा दो बिल्कुल अलग परिवार की कहानी देखने के लिए मिलेगी। रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी पसंद करने वाले दर्शकों को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म पसंद आ सकती है। 

इसे भी पढ़ेंः जानें Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani फिल्म से जुड़ी 5 खास बातें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

Photo Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।