
Dhindhora Baje Re Song: रणवीर सिंह (Ranveer Sing) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के ट्रेलर और गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आज मूवी का नया गाना 'ढिंढोरा बाजे रे' (Dhindhora Baje Re) भी रिलीज हो चुका है। आइए जानते हैं इस गाने के बारे में।
ढिंढोरा बाजे रे गाने में रणवीर और आलिया पारंपरिक पोशाक पहने नजर आ रहे हैं। दोनों के इस गाने में एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ढिंढोरा बाजे रे गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और दर्शन रावल और भूमि त्रिवेदी ने गाया है। गाने की शूटिंग की बात करें, तो वो भी काफी बड़े स्केल पर हुई है। आलिया-रणवीर के अलावा ढेर सारे बैकग्राउंड डांसर भी गाने में थिरकते नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः Tum Kya Mile Song: रॉकी और रानी फिल्म के इस गाने का है आलिया भट्ट की बेटी से खास कनेक्शन
ढिंढोरा बाजे रे गाने को लोग दिल झूमता है गाने जैसा बता रहे हैं, तो कुछ को गाना पसंद भी आ रहा है।
Dil jhoomta hain and Dhindhora baje re sounds quite similar to me.
— अर्जुन पंडित। (@PanditArjun98) July 24, 2023
Funny part is both songs music given by @ipritamofficial da.#DhindhoraBajeRe#RanbirKapoor#AliaBhatt#RanveerSinghpic.twitter.com/XgXhRTHJXk
So we really getting Darshan Raval × Bhoomi Trivedi, two exceptional gujjus ,after all these years of waiting finally ? 🫠💙
— Subhashree Nayak #Dard | Lo Aayi Barsaat 🌧️🎻 (@SubhashreeDZ) July 23, 2023
Garba song na sahi Durga Puja song hi sahi , ek hi baat hai 🔥😭
DHINDHORA BAJE RE OUT TOMORROW#DhindhoraBajeRe#DhindhoraBajeReByDarshanRavalhttps://t.co/7hEobpiJBDpic.twitter.com/zgupfqNArM
Garba song na sahi Durga Puja song hi sahi , ek hi baat hai 🔥😭
— Lalima Sharma (@LalimaSharma97) July 24, 2023
DHINDHORA BAJE RE#DhindhoraBajeRe
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में आपको चटर्जी और रंधावा दो बिल्कुल अलग परिवार की कहानी देखने के लिए मिलेगी। रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी पसंद करने वाले दर्शकों को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म पसंद आ सकती है।
इसे भी पढ़ेंः जानें Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani फिल्म से जुड़ी 5 खास बातें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।