Raid 2 Twitter Review Hindi: अजय देवगन अपनी मचअवेडेट फिल्म रेड 2 के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचा रहे हैं। रेड 2 सिनेमाघरों में 1 मई को रिलीज हो चुकी है। एक बार फिर अजय देवगन भ्रष्टाचार और सत्ता के भूखे नेताओं से लड़ते नजर आने वाले हैं। रेड ने स्क्रीन पर धूम मचा दी थी। रेड के सीक्वल में अजय देवगन इनकम टैक्स अधिकारी अमय पटनायक बनकर फिर से दर्शकों का दिल जीतने आ चुके हैं।
इस बार अजय देवगन का सामना दादाभाई की भूमिका निभा रहे रितेश देशमुख से होने वाला है। ट्रेलर में रितेश की खरतनाक एक्टिंग देखकर ही दर्शकों में फिल्म का क्रेज बढ़ चुका है। रेड 2 ने एडवांस बुकिंग में ही जबरदस्त कमाई कर ली है। फर्स्ट शो के बाद से ही नेटिजेंस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर रेड 2 को लेकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। अगर आप भी अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म रेड 2 देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले इसका सोशल मीडिया रिव्यू जरूर देख लें। आइए देखें, ट्विटर पर रेड 2 का रिव्यू कैसे है?
रेड 2 ट्विटर रिव्यू (Raid 2 Twitter Review)
View this post on Instagram
पावरफुल हैं डायलॉग्स
TOTALLY GOOSEBUMPS! 🤯🔥
— Nitesh Rathore (@ShivaayEdit) April 8, 2025
Powerful Dialogues, Intense Visuals, and Ajay Devgn in top form. This one's going to be a banger!#Raid2 #AjayDevgn #Review #Raid2Trailer pic.twitter.com/AHduqc6YNJ
एक यूजर ने एक्स पर रेड 2 के बारे में लिखा, "पूरी तरह से रोंगटे खड़े कर देने वाला! पावरफुल डायलॉग्स, शानदार विजुअल्स, और अजय देवगन बेहतरीन फॉर्म में। यह एक धमाकेदार फिल्म होने वाली है!"
मनोरंजक कहानी
#Raid2 is an entertaining story, edge of the seat kinda narration and first-class performances by #AjayDevgn & #RiteshDeshmukh. Raj Kumar Gupta's direction & storytelling is flawless as his first film, crisp and to the point. (4/5)#Raid2Review pic.twitter.com/DbMxIr3bmw
— Afroj Hussain (@TheAfroj) May 1, 2025
एक अन्य यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर रेड 2 का रिव्यू देते हुए लिखा, "रेड 2 एक मनोरंजक कहानी है, जिसमें दिल को छूने वाला नरेशन है। अजय देवगन और रितेश देशमुख द्वारा बेहतरीन अभिनय किया गया है। राज कुमार गुप्ता का निर्देशन और कहानी कहने का तरीका उनकी पहली फिल्म की तरह ही बेहतरीन है। क्रिस्प और ऑन प्वाइंट।"
बेहतरीन फॉर्म में हैं अजय देवगन
#OneWordReview...#Raid2: GRIPPING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 1, 2025
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
Sharp. Edgy. Engaging... Solid second half, powerhouse performances [#AjayDevgn, #RiteishDeshmukh], thunderous dialogue are major highlights... First half works in parts... Overall, lives up to expectations. #Raid2Review… pic.twitter.com/LJh6Ek2rqE
इंडस्ट्री एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फिल्म का रिव्यू देते हुए एक्स पर लिखा, "मनोरंजक कहानी है। इसका दूसरा पार्ट शानदार है। निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने ड्रमैटिक टेंशन को बेहतरीन तरीके से संभाला है। खासकर दोनों के बीच टकराव वाले सीन शानदार हैं। फिल्म में अजय देवगन बेहतरीन फॉर्म में हैं।"
रेड से भी बेहतर फिल्म
#Raid2 is a true-blue, hardcore, paisa vasool entertainer.
— Upala KBR ❤ (@upalakbr999) May 1, 2025
The core, heart & soul of the movie is the common man & the director does an excellent job to keep it that way as he ups the scale of the story which travels across the heartlands of Delhi & Rajasthan to enter the city of… pic.twitter.com/X3kfQ7UbRh
एक ट्विटर यूजर ने अजय देवगन की फिल्म के लिए लिखा, "रेड2 एक सच्ची, हार्डकोर, पैसा वसूल मनोरंजक फिल्म है। फिल्म का मूल, दिल और आत्मा आम आदमी है और निर्देशक ने इसे वैसा ही बनाए रखने के लिए बेहतरीन काम किया है। निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने इसे रेड से बड़ा, बेहतर और बड़े पैमाने पर बनाया है, फिर भी मूल को बरकरार रखा है।"
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों