जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरा देश आक्रोश में है। जहां एक तरफ भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की है, तो वहीं दूसरी तरफ FWICE यानी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज ने पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन लगाने की घोषणा कर दी है। पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन की अनाउंसमेंट के साथ ही फवाद खान सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं। दरअसल, फवाद खान सालों के बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे थे लेकिन, FWICE के बैन के बाद पाकिस्तानी एक्टर का भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगातार हमलों की वजह FWICE ने पाकिस्तानी कलाकारों, सिंगर और टेक्नीशियन्स के साथ इंडियन फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पूरा नॉन-कॉरपोरेशन अनाउंस किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो FWICE का कहना है कि वह भारत में अबीर गुलाल को रिलीज नहीं होने देने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे।
FWICE ने बुधवार को अपने स्टेटमेंट में कहा कि यह घृणित कृत्य जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रतिनिधि द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। इस संगठन ने विशेष रूप एक धार्मिक समुदाय को निशाना बनाया है, जिसकी वजह से पुलवामा अटैक जो 14 फरवरी 2019 को हुआ था जिसमें 40 CRPF जवानों की जान चल गई थी की याद दिलाता है।
View this post on Instagram
FWICE ने अपने स्टेटमेंट में कहा, लगातार हो रहे अटैक्स की वजह से FWICE 18 फरवरी 2019 को लिए अपने फैसले को दोहराता है। फेडरेशन ने स्टेटमेंट में आगे कहा कि इस जारी निर्देश के बावजूद हमें हिंदी फिल्म अबीर गुलाल के लिए पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ हाल में किए सहयोग के बारे में पता चला है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक बार फिर किसी भी भारतीय फिल्म या एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन की Naagzilla का फर्स्ट लुक हुआ आउट, इच्छाधारी नागिन का बदला नहीं अब परदे पर दिखेगा नाग लोक का पहला कांड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, FWICE की पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन अनाउंसमेंट के बाद भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल पर बैन लगा दिया है और फिल्म की रिलीज रोक दी है। बता दें, फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।
View this post on Instagram
पाकिस्तान के फेमस एक्टर फवाद खान ने साल 2014 में बॉलीवुड डेब्यू किया था। फवाद खान ने सोनम कपूर की फिल्म खूबसूरत से बॉलीवुड में कदम रखा था।
इसे भी पढ़ें: Netflix पर मौजूद हैं ये टॉप 5 डरावनी फिल्में और सीरीज, ओटीटी पर घर बैठे मिलेगा हॉरर का असली मजा
फवाद खान ने सोनम कपूर की फिल्म खूबसूरत से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिसे इंडियन ऑडियंस ने खूब पसंद भी किया था। खूबसूरत के बाद फवाद ने फैमिली ड्रामा फिल्म कपूर एंड सन्स में भी एक्टिंग की थी। इसके बाद फवाद मल्टीस्टारर फिल्म ए दिल है मुश्किल में भी नजर आए थे। हालांकि, ए दिल है मुश्किल फिल्म की रिलीज के समय भी उन्हें बैन का सामना करना पड़ा था। ए दिल है मुश्किल की रिलीज के समय उरी अटैक हुआ था।
ए दिल है मुश्किल के बाद फवाद खान करीब 9 साल के बाद बॉलीवुड में अबीर गुलाल के साथ कमबैक कर रहे थे। लेकिन, एक बार फिर उनकी फिल्म पर बैन के बादल छा गए हैं। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि अब फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल का भविष्य क्या होगा।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB, Instagram/Fawad Khan
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।