herzindagi
Chhaava Box Office Collection

Chhaava समेत इन फिल्मों ने रिलीज के 10 दिनों के भीतर किया 300 करोड़ का आंकड़ा पार, यहां देखें पूरी लिस्ट

Fastest 300 Crore Bollywood Movie In India: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' हर दिन जबरदस्त कमाई की दहाड़ के साथ आगे बढ़ रही है। फिल्म ने रिलीज के बाद 10 दिन के भीतर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। आइए देखें इससे पहले और कौन सी फिल्में इतना बिजनेस कर चुकी हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-28, 13:21 IST

Bollywood Fastest 300 Cr Collection Movies: हर साल बॉक्स ऑफिस पर कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज होती हैं। जिनमें से कुछ तो दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती हैं तो कुछ फ्लॉप हो जाती है। बीते साल बॉलीवुड में कई फिल्में पर्दे पर नजर आईं, लेकिन उनमें से कुछ ही अपना कमाल दिखा पाई। ऐसे में साल के शुरुआती महीनों में भी बैक-टू-बैक कई फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें से विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' (Chhaava) हर दिन जबरदस्त कमाई करके ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को आज करीब 15 दिन का समय बीत चुका है। ऐसे में हर दिन फिल्म की कमाई में दोगुनी बढ़त देखी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' ने 14 दिनों में वर्ल्डवाइड 563.79 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। यानि यह फिल्म अब 500 करोड़ के क्लब में भी एंट्री मार चुकी है। सैकनिलक की रिपोर्ट के अनुसार भारत में छावा ने 14 दिन के अंदर 399.5 करोड़ का शानदार बिजनेस कर लिया है।

जानकारी के लिए बता दें छावा ने रिलीज होने के दसवें दिन ही 326.75 का आंकड़ा छू लिया था। इससे पहले भी कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने के 10 दिन के भीतर ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में इन्हीं फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन ब्लॉकबस्टर मूवीज की लिस्ट पर।

छावा (Chhaava)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

एक्शन ऐतिहासिक ड्रामा बेस्ड फिल्म 'छावा' हर दिन बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। फिल्म में विक्की कौशल छत्रपत्ति शिवाजी महाराज के बेटे मराठा योद्धा संभाजी महाराज के किरदार में नजर आए हैं। जबकि रश्मिका ने उनकी पत्नी येसुबाई का बेहतरीन रोल अदा किया है। छावा ने 31 करोड़ से ओपनिंग करने के बाद 10 दिन के अंदर 300 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। फिल्म ने दसवें दिन 326.75 का बिजेनस कर लिया था।

ये भी पढ़ें: Chhaava की ही तरह OTT पर देखें भारतीय शूरवीरों की ये 5 फिल्में...भर आएंगी आंखें

यह विडियो भी देखें

गदर 2 (Gadar 2)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

सनी देओल अमीषा पटेल की सीक्वल फिल्म गदर 2 का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। सालों बाद रिलीज हुआ इस फिल्म का दूसरा पार्ट दर्शकों ने खूब पसंद करके इसे ब्लॉकबस्टर की श्रेणी में शामिल कर दिया। गदर 2 ने कई बड़ी हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वहीं फिल्म ने आठवें दिन 304.13 करोड़ की धांसू कमाई कर ली थी।

स्त्री 2 (Stree 2)

stree 2

श्रद्धा कपूर राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने भी कमाई के कई रिकॉर्ड ब्रेक किए। इस फिल्म के पहले पार्ट से ज्यादा दूसरे पार्ट में दिखाए गए सरकटे के आतंक को दर्शकों ने काफी पसंद किया। यह फिल्म रिलीज के 9वें दिन 309.15 करोड़ की कमाई करके 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी।

एनिमल (Animal)

animal

रणबीर कपूर की एक्शन से भरपूर फिल्म 'एनिमल' भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फैंस ने इस मूवी को भी खूब प्यार दिया था। फिल्म के एक्शन सीन और रणबीर कपूर की एक्टिंग ने हर किसी को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया था। फिल्म ने भारत के अलावा वर्ल्डवाइड भी जबरदस्त कलेक्शन कर डाला था। एनिमल ने रिलीज होने के सातवें दिन ही 300.81 की कमाई का रिकॉर्ड कायम कर लिया था।

इसके अलावा पठान, जवान, पद्मावत, दंगल, टाइगर जिंदा है, पीके, बजरंगी भाईजान, सुल्तान जैसे कई अन्य बॉलीवुड फिल्मों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

ये भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam पंसद करने वालों को जरूर देखनी चाहिए बॉलीवुड की ये 9 फिल्में

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/Vicky Kaushal/imdb

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।