herzindagi
katrina kaif movies list

Happy Birthday: नमस्ते लंदन से लेकर वेलकम तक, ये हैं Katrina Kaif के करियर की जबरदस्त फिल्में

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज अपना 41वां बर्थडे मना रही हैं। ऐसे में आज हम आपको उनकी कुछ खास फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-07-17, 18:00 IST

कैटरीना कैफ को इंडस्ट्री में आए करीब 21 साल का लंबा समय हो चुका है। अभिनेत्री ने काफी कम उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा था। हालांकि, अब वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कैटरीना कैफ इंडस्ट्री से ताल्लुक ना रखने के बाद भी अपनी मेहनत और दमदार अभिनय के कारण काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं। आज उनके जन्मदिन के खास अवसर पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं।

मैंने प्यार क्यों किया

कैटरीना की पहली हीट फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम ‘मैंने प्यार क्यों किया’ था। इस फिल्म ने उन्हें काफी लोकप्रियता दिलाईथी। इस फिल्म में उन्हें सलमान खान ने काम करने का मौका दिया था। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद भी किया था। इस फिल्म को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

नमस्ते लंदन

 

फिल्म नमस्ते लंदन को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी। इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की लव स्टोरी देखने को मिलती है। बड़े पर्दे पर इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

वेलकम

फिल्म वेलकम में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार को एक साथ देखा गया था। दो डॉन के जीवन पर बनी इस फिल्म में आपको भरपूर कॉमेडी देखने को मिलेगा। ऐसे में इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की  जबरदस्त केमेस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- क्या आपको कैटरीना कैफ का असली नाम मालूम है? जानें उनसे जुड़ी कुछ बातें

जब तक है जान

 

शाहरुख खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को दर्शकों ने फिल्म 'जब तक है जान' में काफी ज्यादा पसंद किया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। लव स्टोरी पर बनी इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का सी-फेसिंग घर है बहुत आलीशान, देखें इनसाइड तस्वीरें

टाइगर

 

फिल्म टाइगर में आप कैटरीना और सलमान की जोड़ी को देख सकते हैं। ‘टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’,  इन दोनों ही फिल्मों में कैटरीना ने मुख्य भूमिका निभाया है। इस फिल्म में अभिनेत्री सलमान के साथ जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रही हैं। इन दोनों फिल्मों को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।