आर्ट फिल्में, सार्थक फिल्में और कमर्शियल फिल्मों में किस तरह से बैलेंस बैठाया जाता है, यह रानी मुखर्जी को अच्छी तरह से मालूम है। इसी कारण रानी को बॉलीवुड की क्वीन भी कहा जाता है। रानी ने वैसे तो बॉलीवुड को कई सारी अच्छी फिल्में दी हैं लेकिन आज उनके जन्मदिन पर उनकी कुछ ऐसी फिल्मों की बात करेंगे जो उन्हें बाकी ऐक्ट्रेस से अलग खड़ी करती हैं।
वैसे तो उन्होंने राजा की आएगी बारात, बंटी और बबली से लेकर हम-तुम नाम की कमर्शियल फिल्में की हुई हैं जो आज भी लोग बड़े चाव से देखते हैं। लेकिन आज हम बात करते हैं उन फिल्मों की जो रानी की बात करने समय सबसे पहले याद की जाती हैं।
यह रानी मुखर्जी की पहली फिल्म थी। लेकिन रानी ने इसमें जिस तरह से अपना किरदार निभाया था वह काबिलेतारीफ था। इस फिल्म में उनको देखकर एक बार भी नहीं लगा था कि यह फिल्म उनकी पहली फिल्म है। खासकर इस फिल्म में रेप के बाद रानी का अपने घर तक जाने का जो सीन था, उसे लोगों ने खूब सराहा था। क्योंकि उस सीन में जिस तरह से रानी ने असहाय लड़की का किरदार निभाया था वैसा किसी नई ऐक्ट्रेस के लिए निभाना बहुत कठिन बात थी।
फिल्म राजा की आएगी बारात और फिल्म युवा के बीच में रानी ने कई फिल्में की हैं। लेकिन फिल्म युवा की बात हम इसलिए करते हैं क्योंकि इसमें रानी ने एक गृहिणी की भूमिका जिस खूबसूरती से निभाई थी उसकी तारीफ आज भी होती है।
जिस साल फिल्म ब्लैक रिलीज हुई थी उसी साल रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बबली भी रिलीज हुई थी। फिल्म बंटी और बबली में रानी मुखर्जी के काम को सराहा गया था लेकिन फिल्म ब्लैक में रानी द्वारा निभाया गया किरदार आज भी याद किया जाता है। रानी की इस फिल्म को मील का पत्थर माना जाता है। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रानी ने एक अंधी, गुंगी और बहरी लड़की का किरदार निभाया था।
इसमें रानी ने एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म सच्ची घटना जेसिका लाल हत्याकांड पर अधारित थी जिसमें रानी ने काफी बोल्ड और हिम्मती पर्सन का किरदार निभाया था। फिल्म में रानी को रोल काफी पसंद किया गया था इसे आज भी रानी की सबसे अच्छी फिल्मों में गिना जाता है।
यह फिल्म बॉलीवुड की सार्थक फिल्मों में शामिल की जाती है। यह फिल्म लड़कियों और बच्चों की होने वाली तस्करी पर आधारित है। इस फिल्म में रानी ने शिवानी शिवाजी राव नाम की पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था। यह 2014 में रीलीज हुई। शादी के बाद रानी मुखर्जी की यह पहली फिल्म थी। शादी करने के बाद सबने माना था कि रानी का फिल्मी करियर खत्म हो गया है। लेकिन इस फिल्म से उन्होंने शानदार वापसी की और उनके आलोचकों का मुंह बंद कर दिया।
यह फिल्म हाल ही में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रानी ने एक बीमारी से पीड़ित टीचर की भूमिका निभाई है जो गरीब बच्चों की दुनिया बदलना चाहती है। पहले बच्चे उन्हें खूब परेशान करते हैं लेकिन धीरे-धीरे उसकी बात मानने लगते हैं। लेकिन फिर वही स्कूल की राजनीति शुरू होती है और फिल्म के ट्रेलर में रानी हारती हुई सी नजर आती है। आगे की स्टोरी फिल्म की रिलीज होने के बाद मालूम चलेगी।
तब तक के लिए रानी मुखर्जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।