ORS डे हर साल 29 जुलाई को ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट्स के महत्व को बताने के लिए मनाया जाता है। ओआरएस आमतौर पर उन लोगों को दिया जाता है जो डायरिया से पीड़ित हैं क्योंकि यह शरीर में पानी की गंभीर कमी का कारण बनता है। इस मौके पर आप भी इस क्विज को खेलें और जानें कि आप इसके बारे में कितना जानती हैं।