herzindagi

ब्रेस्‍ट कैंसर के इन लक्षणों से अनजान रहती हैं ज्‍यादातर महिलाएं

ब्रेस्&zwj;ट कैंसर एक तेजी से बढ़ती हुई और गंभीर समस्या है। लेकिन सही जानकारी, थोड़ी सी सावधानी और समय पर इसके लक्षणों की पहचान और इलाज से इस समस्या को हराया जा सकता है। और इससे बचने का सिर्फ एक ही उपाय है जागरूकता। लेकिन अभी भी कई महिलाओं को इस बीमारी के लक्षण और जोखिम के बारे में पर्याप्&zwj;त जानकारी नहीं है।<br /><br />विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि 'वैश्विक स्तर पर हर साल 500 हजार से ज्यादा महिलाएं ब्रेस्&zwj;ट कैंसर के चलते अपनी जान गंवाती हैं। इसके मुख्&zwj;य कारणों में से एक ब्रेस्&zwj;ट कैंसर के बारे में जानकारी और जागरूकता की कमी है। लेकिन अगर ब्रेस्&zwj;ट कैंसर का पता शुरुआत में चल जाएं तो इस संख्&zwj;या को कम किया जा सकता है।' इसके अलावा एवन द्वारा हुए एक ग्&zwj;लोबल सर्वे से पता चला है कि 'ज्यादातर महिलाओं को ब्रेस्&zwj;ट कैंसर के शुरुआती लक्षणों की जानकारी नहीं होती है। सर्वे के अनुसार, हम यह भी मानते हैं कि किसी भी महिला की मृत्&zwj;यु इसलिए नहीं होनी चाहिए, क्&zwj;योंकि वह ब्रेस्&zwj;ट कैंसर को लेकर अंधेरे में हैं।' <br /><br />एवन फाउंडेशन के वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष और Massachusetts जर्नल हॉस्पिटल के ब्रेस्&zwj;ट कैंसर रिसर्च के डायरेक्&zwj;टर डॉक्&zwj;टर पॉल गॉस के अनुसार, 'ये आंकड़े दिखाते हैं कि ब्रेस्&zwj;ट कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने में कैसे काम करना है, विशेष रूप से इसके संकेत और जोखिम पर। जागरूकता जरूरी है, लेकिन अगर इसकी जानकारी शुरुआती स्&zwj;टेज पर हो जाएं। प्रारंभिक पहचान जीवन को बचाने का सबसे प्रभावी तरीका है, और ब्रेस्&zwj;ट कैंसर से निपटने के लिए महत्वपूर्ण भी।'

Pooja Sinha

Her Zindagi Editorial

Updated:- 05 Oct 2017, 14:10 IST

ब्रेस्‍ट कैंसर के लक्षण और जोखिम

Create Image :

यह जानने के लिए कि क्‍या महिलाएं ब्रेस्‍ट कैंसर के लक्षणों और जोखिमों के बारे में कितना जानती हैं? हमने 19 हजार महिलाओं से इस बारे में बात की। 

बहुत कम महिलाओं को हैं शुरुआती लक्षणों की जानकारी

Create Image :

अगर ब्रेस्‍ट कैंसर के लक्षणों का पता बीमारी की शुरुआत में चल जाएं तो ब्रेस्‍ट कैंसर से आसानी से बचा जा सकता है। लेकिन 5 में से सिर्फ 2 महिलाओं ही ब्रेस्‍ट कैंसर के शुरुआती लक्षणों को जानती हैं।

गांठ है ब्रेस्‍ट कैंसर का एकमात्र लक्षण

Create Image :

एक चौथाई महिलाओं का मानना हैं कि ब्रेस्‍ट कैंसर का एकमात्र लक्षण गांठ है। और इसे किसी चिकित्सा उपकरण की मदद से ही पहचाना जा सकता है।

ब्रेस्‍ट कैंसर के मुख्‍य लक्षणों की जानकारी

Create Image :

जब महिलाओं को ब्रेस्‍ट कैंसर के 10 आम लक्षणों की पहचान करने के लिए कहा गया, तो सिर्फ 2 प्रतिशत महिलाएं ही सही लक्षण चुनने में कामयाब रही। यानि सिर्फ 2 प्रतिशत महिलाओं को ही ब्रेस्‍ट कैंसर के दस मुख्‍य लक्षणों की जानकारी हैं।

शर्मिंदगी और डर के कारण नहीं जाती डॉक्‍टर के पास।

Create Image :

आधी से भी ज्‍यादा महिलाओं का कहना हैं कि शर्मिंदगी और डर के कारण वह डॉक्‍टर के पास जाने से घबराती हैं।

महिलाएं इस बात से हैं अनजान।

Create Image :

कई महिलाएं इस बात से अनजान हैं कि उनकी लाइफस्‍टाइल भी ब्रेस्‍ट कैंसर के खतरे को बढ़ा सकती है।

अल्‍कोहल और ब्रेस्‍ट कैंसर के संबंध से अनजान

Create Image :

दस में से 6 महिलाओं को तो यह भी नहीं पता कि अल्‍कोहल ब्रेस्‍ट कैंसर से जुड़ा है। यानि अल्‍कोहल के ज्‍यादा सेवन से महिलाओं में ब्रेस्‍ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

ब्रेस्‍ट कैंसर के खतरे को कम करती है एक्‍सरसाइज

Create Image :

नियमित एक्‍सरसाइज करने से बॉडी की इम्‍यूनिटी और मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है। फिर आप किसी भी तरह की समस्‍या से आसानी से लड़ सकती है। यानि एक्‍सरसाइज ब्रेस्‍ट कैंसर को रोकने में मदद कर सकती हैं। लेकिन लगभग दो-तिहाई महिलाएं इस बात से अनजान हैं।

Image Courtesy: नींबू की इन तस्‍वीरों से केवल 2 मिनट में समझें कि breast cancer कैसे बढ़ता है...