herzindagi

दिन-भर की इन छोटी-छोटी गलतियों से fat बढ़ेगा, metabolism घटेगा

<p style="text-align: justify;">मेरी सहेली रीता की कुछ आदतों के चलते उसका वजन दिन-पर-दिन बढ़ता जा रहा है। वह रात में अधूरी नींद लेती है, घर के सभी लोगों को ब्रेकफास्&zwj;ट कराती है, लेकिन खुद कभी भी ब्रेकफास्&zwj;ट नहीं करती है और दिन-भर काम में बिजी रहने के कारण थोड़ा बहुत पानी पीती है। रीता की तरह न जाने कितनी ही ले&zwj;डीज दिन-भर में ऐसी बहुत सी छोटी-छोटी गलतियां करती है। लेकिन क्&zwj;या आप जानती हैं कि रोज़मर्रा की इन गलतियों से हमारा metabolism कम और fat बढ़ने लगता है।<br /><br />जी हां अगर आपका मेटाबॉलिज्&zwj;म healthy है तो आप अपने weight को काबू में रख सकते हैं, लेकिन शरीर का बी़.एम.आर. यानी बेसल मेटाबॉलिक रेट काफी कम हो जाता है तो शरीर में fat जमा होने लगता है। आपको लग रहा होगा कि हमारी बॉडी में मेटाबॉलिज्&zwj;म का क्&zwj;या काम है और इसके घटने-बढ़ने से हमारी बॉडी को क्&zwj;या नुकसान होगा? या इससे हमारा वजन कैसे बढ़ने लगता है? इस बारे में जानने के लिए हमने ग्रेटर कैलाश में स्थित स्&zwj;माइल स्&zwj;टूडियो की डायटिशियन कविता देवगन से बात की। <br /><br />डॉक्&zwj;टर कविता का कहना है कि 'मेटाबॉलिज्म हमारी बॉडी का एनर्जी provider है, जो बॉडी के सेल्स बनने में मदद करता है। इससे खाना डाइजेस्&zwj;ट हो कर एनर्जी, एंजाइम और फैट में बदल जाता है।' अगर आपको अपना fat कम करना है तो, कोशिश करें कि मेटाबॉलिज्&zwj;म धीमा ना पड़ने पाए। लेकिन रोजमर्रा की कुछ छोटी-छोटी गलतियों के चलते हमारा मेटाबॉलिज्&zwj;म कम होने लगता है। ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में हमें डॉक्&zwj;टर कविता बता रही है।

Pooja Sinha

Her Zindagi Editorial

Updated:- 05 Oct 2017, 12:10 IST

ब्रेकफास्‍ट स्किप करना

Create Image : Image Courtesy: Shutterstock.com

मेटाबॉलिज्म काफी हद तक हमारे खान-पान पर निर्भर करता है। कुछ महिलाएं ब्रेकफास्‍ट स्किप कर देती है, लेकिन सुबह नाश्ता न करने से वजन बढ़ता है। जब हम ब्रेकफास्‍ट नहीं करते तो बॉडी का मेटाबॉलिज्म स्‍लो हो जाता है जिसके कारण शरीर की कैलोरी बर्न करने की क्षमता कम हो जाती है और मोटापा बढ़ने लगता है। 

खाने से जी चुराना

Create Image : Image Courtesy: Shutterstock.com

गलत या फिर लंबे समय तक कुछ भी न खाने से समस्‍या हो सकती है। खाने की सभी गलत आदतें जैसे असमय खाना, खाने से जी चुराना आदि आपके मेटाबॉलिज्म को गड़बड़ कर सकता है। जब आप कैलोरीज़ कट करने की कोशिश करते हैं, तो आपका पूरा सिस्‍टम starvation मोड में चला जाता है, जिससे मेटाबॉलिज्‍म धीमा पड़ जाता है।

अधूरी नींद

Create Image : Image Courtesy: Shutterstock.com

डॉक्‍टर कविता का कहना है कि नींद की कमी से मेटाबॉलिज्‍म कम होने से बॉडी की एनर्जी अपने आप कम होने लगती है और इससे आप दूसरे दिन थकान महसूस करते है। इसलिए रोजाना 7-8 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए।

कम पानी पीना

Create Image : Image Courtesy: Shutterstock.com

आपकी बॉडी ढेर सारी Cells से मिल कर बनी है, जो पानी की मदद से अपने काम करती है। लेकिन अगर आप भरपूर मात्रा में पानी नहीं लेगें तो बॉडी डि‍हाइड्रेट हो जाएगी और आप कैलोरीज़ बिल्‍कुल भी बर्न नहीं कर पाएंगी। इसलिए दिन-भर में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए।