टीवी की कॉन्ट्रॉवर्शियल क्वीन से क्लीवेज ग्लैमरस गर्ल बन चुकी निया शर्मा की फैन फोलोइंग उनके फैशन की वजह से ही जबरदस्त है। निया शर्मा के हॉट लुक्स देखने के बाद हर कोई उनका कायल हो जाता है। रेड कार्पेट पर ग्लैमरस अल्ट्रा रिवीलिंग गाउन से लेकर निया शर्मा बीच पर बिकिनी पहनकर घूमते हुए अपनी हर तस्वीर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। निया शर्मा के वो टॉप सुपरहॉट लुक जिनकी वजह से ना सिर्फ निया ने सुर्खियां बटौरी बल्कि खूब लाइमलाइट भी ली अब आपको वही दिखा रहे हैं। निया शर्मा अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती इसलिए कुछ भी पहनने से पहले वो ये जरुर सोचती हैं कि उनके फैंस को ये पसंद आएगा या नहीं
अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर निया शर्मा जब ये सिल्वर ग्लिटर गाउन पहनकर पहुंची तो कैमरा के फ्लैशिस बंद ही नहीं हुए। निया के इस अल्ट्रा रिवीलिंग गाउन को देखकर सब लोग हैरान थे। टीवी एक्ट्रेस तो छोड़िये बॉलीवुड की कोई हीरोइन भी इतनी हॉट इससे पहले कभी नहीं लगी। निया को हर तरह के फैशन को कैरी करना आता है खासकर निया को अगर क्लीवेज क्वीन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। निया ज्यादातर क्लीवेज ड्रेसिस पहनना ही पसंद करती हैं और क्लीवेज लुक निया शर्मा का स्टाइल स्टेटमेंट भी बन चुका है।
Read more: प्रियंका चोपड़ा ही नहीं और भी एक्ट्रेस हैं जिनकी क्लिवेज पर मच गया था बवाल
निआ शर्मा के हॉट क्लीवेज अवतार की वजह से उनकी फैन फोलोइंग इतनी ज़बरदस्त है। अगर हॉट और ग्लैमरस लुक के लिए आप किसी हिरोइन को फोलो करती हैं को अब से आप निआ शर्मा के प्रोफाइल को चेक कर सकती हैं।
निआ शर्मा बीटाउन की हिरोइन बनना चाहती हैं। हर एक्ट्रेस खुद को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के सपने लेती है अब निआ का ये सपना कब पूरा होगा ये आने वाला वक्त बताएगा लेकिन निआ के हॉट लुक्स उन्हें टीवी और वेब सीरिज़ की टॉप हिरोइन तो बना ही चुके हैं।
निया शर्मा टॉप की जगह ब्रालेट पहनना पसंद करती हैं। वैसे तो उन्हें कोट के नीचे टॉप पहनना ज्यादा पसंद नहीं है लेकिन फिर भी अगर उन्हें कोई टॉप पहनना हो तो वो उसकी जगह अल्ट्रा रिवीलिंग ब्रालेट ही पहनती हैं जिसमें उनका क्लीवेज लुक उनके अवतार को और भी हॉट बना देता है।
क्लीवेज गाउन ही नहीं निया शर्मा शर्मा बैकलेस गाउन को भी स्टाइल से कैरी करती हैं। हॉटनेस की मल्लिका बन चुकी निया शर्मा टीवी की सबसे ग्लैमरस हिरोइन हैं। आप भी निया शर्मा के इस लुक से वैसे फैशन टिप्स ले सकती हैं। अगर आपको भी क्लीवेज आउटफिट पसंद हैं तो आप निया शर्मा से उसे कैरी करने फैशन टिप्स जरुर ले लें।
अगर आप जींस टॉप पहनती हैं तो आप निया शर्मा के जींस टॉप लुक को देखकर बेहोश हो जाएंगी। जींस के साथ कैसे ट्यूब टॉप को पहनकर आप ग्लैमर्स दिख सकती हैं ये फैशन टिप्स भी आप निया शर्मा से ले सकती हैं।
Read more: 'जमाई राजा' की निया शर्मा खुद को कैसे रखती हैं इतना हॉट एंड सेक्सी, जानें
निया शर्मा के हॉट और ग्लैमरस लुक उनके फिट फिगर की वजह से ही हैं। निया की फिट बॉ़डी की वजह से वो जो भी पहनती हैं वो उसे अच्छे से कैरी कर पाती हैं। क्लीवेज के अलावा थाई हाई आउटफिट भी निआ काफी अच्छे से कैरी करती हैं।
Read more: सोनाक्षी सिन्हा जैसा फिगर है तो ये फैशन आपको बनाएगा और भी खूबसूरत
इन दिनों निआ शर्मा टीवी सीरियल नहीं बल्कि वेब सीरिज़ कर रही हैं। निआ का लुक उनकी वेब सीरिज़ मे भी काफी हॉट है इतना ही नहीं सीरिज़ में की बोल्ड सीन भी हैं। निआ बोल्ड हैं बिंदास हैं और खुलकर अपनी शर्तों पर जीना जानती हैं ये बात आपको उनके फैशन और स्टाइल से भी समझ में आ जाएगी।
निआ ट्यूब टॉप भी इस तरह से स्टाइल करती हैं कि इसमें भी उनका क्लीवेज लुक नज़र आता है। अगर आप ट्यूब टॉप पहनती है तो आप निआ से उसे स्टाइल करने के टिप्स ले सकती हैं। ट्यूब टॉप में अल्ट्रा हॉट कैसे दिखते हैं ये फैशन टिप्स भी निआ के पास हैं।
ब्रालेट के फैशन को ट्रेंडी बनाने का श्रेय भी आप निआ शर्मा को दे सकती हैं। अगर आपके पास एक भी ब्रालेट टॉप है तो आपको फिर लहंगे या साड़ी के साथ ब्लाउज़ के बारे मे ंसोचने की जरुरत नहीं है क्योंकि ब्रालेट टॉप को आप साड़ी और लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं।
टीवी की हर एक्ट्रेस की तरह निआ ने भी बहूरानी के रोल से ही अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन उनके हॉट लुक्स और स्टाइल की वजह से अब वो टीवी की बहू कम लेकिन वेब सीरिज़ की ग्लैमरस गर्ल ज्यादा लगती है।
Read more: आपके वार्डरोब में होंगे ये 6 आउटफिट तो आप 5 मिनट में तैयार होकर बन जाएंगी बॉलीवुड क्वीन