Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा के अल्ट्रा ग्लैमरस क्लीवेज लुक आपको कर देंगें क्रेज़ी

    टीवी की कॉन्ट्रॉवर्शियल क्वीन से क्लीवेज ग्लैमरस गर्ल बन चुकी निया शर्मा की फैन फोलोइंग उनके फैशन की वजह से ही जबरदस्त है। निया शर्मा के हॉट लुक्स देख...
    author-profile
    • Inna Khosla
    • Her Zindagi Editorial
    Published - 18 Jun 2018, 13:23 ISTUpdated - 18 Jun 2018, 16:30 IST
    Image Courtetsy: @niasharma/Instagramnia sharma cleavage look main

    टीवी की कॉन्ट्रॉवर्शियल क्वीन से क्लीवेज ग्लैमरस गर्ल बन चुकी निया शर्मा की फैन फोलोइंग उनके फैशन की वजह से ही जबरदस्त है। निया शर्मा के हॉट लुक्स देखने के बाद हर कोई उनका कायल हो जाता है। रेड कार्पेट पर ग्लैमरस अल्ट्रा रिवीलिंग गाउन से लेकर निया शर्मा बीच पर बिकिनी पहनकर घूमते हुए अपनी हर तस्वीर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। 

    निया शर्मा के वो टॉप सुपरहॉट लुक जिनकी वजह से ना सिर्फ निया ने सुर्खियां बटौरी बल्कि खूब लाइमलाइट भी ली अब आपको वही दिखा रहे हैं। निया शर्मा अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती इसलिए कुछ भी पहनने से पहले वो ये जरुर सोचती हैं कि उनके फैंस को ये पसंद आएगा या नहीं

    1निया शर्मा के हॉट क्लीवेज अवतार

    Image Courtetsy: @niasharma/Instagram
    nia sharma silver gown cleavage

    अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर निया शर्मा जब ये सिल्वर ग्लिटर गाउन पहनकर पहुंची तो कैमरा के फ्लैशिस बंद ही नहीं हुए। निया के इस अल्ट्रा रिवीलिंग गाउन को देखकर सब लोग हैरान थे। टीवी एक्ट्रेस तो छोड़िये बॉलीवुड की कोई हीरोइन भी इतनी हॉट इससे पहले कभी नहीं लगी। निया को हर तरह के फैशन को कैरी करना आता है खासकर निया को अगर क्लीवेज क्वीन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। निया ज्यादातर क्लीवेज ड्रेसिस पहनना ही पसंद करती हैं और क्लीवेज लुक निया शर्मा का स्टाइल स्टेटमेंट भी बन चुका है। 

    Read more: प्रियंका चोपड़ा ही नहीं और भी एक्‍ट्रेस हैं जिनकी क्लिवेज पर मच गया था बवाल

    2निया शर्मा के हॉट क्लीवेज अवतार

    Image Courtetsy: @niasharma/Instagram
    nia sharma cleavage bralet top

    निया शर्मा टॉप की जगह ब्रालेट पहनना पसंद करती हैं। वैसे तो उन्हें कोट के नीचे टॉप पहनना ज्यादा पसंद नहीं है लेकिन फिर भी अगर उन्हें कोई टॉप पहनना हो तो वो उसकी जगह अल्ट्रा रिवीलिंग ब्रालेट ही पहनती हैं जिसमें उनका क्लीवेज लुक उनके अवतार को और भी हॉट बना देता है। 

    3निया शर्मा के हॉट क्लीवेज अवतार

    Image Courtetsy: @niasharma/Instagram
    nia sharma cleavage backless gown

    क्लीवेज गाउन ही नहीं निया शर्मा शर्मा बैकलेस गाउन को भी स्टाइल से कैरी करती हैं। हॉटनेस की मल्लिका बन चुकी निया शर्मा टीवी की सबसे ग्लैमरस हिरोइन हैं। आप भी निया शर्मा के इस लुक से वैसे फैशन टिप्स ले सकती हैं। अगर आपको भी क्लीवेज आउटफिट पसंद हैं तो आप निया शर्मा से उसे कैरी करने फैशन टिप्स जरुर ले लें। 

    4निया शर्मा के हॉट क्लीवेज अवतार

    Image Courtetsy: @niasharma/Instagram
    nia sharma jeans top

    अगर आप जींस टॉप पहनती हैं तो आप निया शर्मा के जींस टॉप लुक को देखकर बेहोश हो जाएंगी। जींस के साथ कैसे ट्यूब टॉप को पहनकर आप ग्लैमर्स दिख सकती हैं ये फैशन टिप्स भी आप निया शर्मा से ले सकती हैं। 

    Read more: 'जमाई राजा' की निया शर्मा खुद को कैसे रखती हैं इतना हॉट एंड सेक्सी, जानें

    5निया शर्मा के हॉट क्लीवेज अवतार

    Image Courtetsy: @niasharma/Instagram
    nia sharma cleavage black coat

    निया शर्मा के हॉट और ग्लैमरस लुक उनके फिट फिगर की वजह से ही हैं। निया की फिट बॉ़डी की वजह से वो जो भी पहनती हैं वो उसे अच्छे से कैरी कर पाती हैं। क्लीवेज के अलावा थाई हाई आउटफिट भी निआ काफी अच्छे से कैरी करती हैं। 

    Read more: सोनाक्षी सिन्हा जैसा फिगर है तो ये फैशन आपको बनाएगा और भी खूबसूरत

    6निया शर्मा के हॉट क्लीवेज अवतार

    Image Courtetsy: @niasharma/Instagram
    nia sharma cleavage

    इन दिनों निआ शर्मा टीवी सीरियल नहीं बल्कि वेब सीरिज़ कर रही हैं। निआ का लुक उनकी वेब सीरिज़ मे भी काफी हॉट है इतना ही नहीं सीरिज़ में की बोल्ड सीन भी हैं। निआ बोल्ड हैं बिंदास हैं और खुलकर अपनी शर्तों पर जीना जानती हैं ये बात आपको उनके फैशन और स्टाइल से भी समझ में आ जाएगी। 

    7निया शर्मा के हॉट क्लीवेज अवतार

    Image Courtetsy: @niasharma/Instagram
    nia sharma tube top

    निआ ट्यूब टॉप भी इस तरह से स्टाइल करती हैं कि इसमें भी उनका क्लीवेज लुक नज़र आता है। अगर आप ट्यूब टॉप पहनती है तो आप निआ से उसे स्टाइल करने के टिप्स ले सकती हैं। ट्यूब टॉप में अल्ट्रा हॉट कैसे दिखते हैं ये फैशन टिप्स भी निआ के पास हैं। 

    8निया शर्मा के हॉट क्लीवेज अवतार

    Image Courtetsy: @niasharma/Instagram
    nia sharma bralet

    ब्रालेट के फैशन को ट्रेंडी बनाने का श्रेय भी आप निआ शर्मा को दे सकती हैं। अगर आपके पास एक भी ब्रालेट टॉप है तो आपको फिर लहंगे या साड़ी के साथ ब्लाउज़ के बारे मे ंसोचने की जरुरत नहीं है क्योंकि ब्रालेट टॉप को आप साड़ी और लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं। 

    9निया शर्मा के हॉट क्लीवेज अवतार

    Image Courtetsy: @niasharma/Instagram
    nia sharma hot top

    टीवी की हर एक्ट्रेस की तरह निआ ने भी बहूरानी के रोल से ही अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन उनके हॉट लुक्स और स्टाइल की वजह से अब वो टीवी की बहू कम लेकिन वेब सीरिज़ की ग्लैमरस गर्ल ज्यादा लगती है। 

    Read more: आपके वार्डरोब में होंगे ये 6 आउटफिट तो आप 5 मिनट में तैयार होकर बन जाएंगी बॉलीवुड क्वीन

    10निया शर्मा के हॉट क्लीवेज अवतार

    Image Courtetsy: @niasharma/Instagram
    nia sharma black cleavage short dress

    निआ शर्मा के हॉट क्लीवेज अवतार की वजह से उनकी फैन फोलोइंग इतनी ज़बरदस्त है। अगर हॉट और ग्लैमरस लुक के लिए आप किसी हिरोइन को फोलो करती हैं को अब से आप निआ शर्मा के प्रोफाइल को चेक कर सकती हैं। 

    निआ शर्मा बीटाउन की हिरोइन बनना चाहती हैं। हर एक्ट्रेस खुद को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के सपने लेती है अब निआ का ये सपना कब पूरा होगा ये आने वाला वक्त बताएगा लेकिन निआ के हॉट लुक्स उन्हें टीवी और वेब सीरिज़ की टॉप हिरोइन तो बना ही चुके हैं।