herzindagi
passa latest designs pics

Passa Designs: आपके श्रृंगार में चार-चांद लगा देंगे पाशा के ये लेटेस्‍ट डिजाइंस

खुद को रॉयल लुक देने के लिए आप भी पासा ज्‍वेलरी की नई डिजाइन की तलाश में हैं, तो यह आर्टिकल पढ़ें। इसमें डिजाइंस और उसे सेट करने का तरीका बताया गया है। 
Editorial
Updated:- 2024-06-17, 19:58 IST

संजय लीला भंसाली की जब से वेब सीरीज 'हीरामंडी' रिलीज हुई है, तब से महिलाओं को भारीभरकम ज्‍वेलरी पहनने का फीवर सा चढ़ गया है। खासतौर पर महिलाएं हेड ज्‍वेलरी पर ज्‍यादा फोकस कर रही हैं क्‍योंकि इससे चेहरे की खूबसूरती में चारचांद लग जाते हैं। इनमें मांग टीका, मांग पट्टी और पासा ज्‍वेलरी सबसे ज्‍यादा पसंद की जा रही है। इन तीनों में से भी पासा सबसे ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है क्‍योंकि यह बहुत ही रॉयल लुक देता है। आप कितने भी साधारण कपड़े पहन लीजिए, उसके साथ एक छोटा सा पासा भी पहन लेंगी तो आपका पूरा लुक ही बदल जाएगा। 

अगर आप भी सोच रही है कि अपने एथनिक लुक को और भी ज्‍यादा खूबसूरत बनाने के लिए क्‍या किया, जाए तो चलिए आज हम आपको पास की कुछ बहुत ही खूबसूर डिजाइंस दिखाते हैं।

passa jewellery designs

गोल्‍डन पासा डिजाइन 

चमकदार और ग्लॉसी गोल्‍डन फिनिश वाले गोल्‍डन पासा काफी पसंद किए जा रहे हैं। आपको इस तरह के पासा छोटे और बड़े किसी भी आकार में मिल जाएंगे और आप इन्‍हें साड़ी, लहंगा, अनारकली ड्रेस किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको लाइट और हैवी हर तरह की डिजाइन मिल जाएगी। आप चाहें तो सिंपल गोल्‍डन पासा कैरी कर सकती हैं या आपको इसमें हैवी वर्क वाले भी पास मिल जाएंगे 

passa designs with price

मोतियों वाला पासा डिजाइन 

मोतियों वाला पासा आपको महारानी लुक दे सकता है। अगर आप मोतियों की ज्‍वेलरी पहन रही हैं, तो उसके साथ आप इस तरह का पासा क्‍लब कर सकती हैं। इसमें आपको सफेद, गोल्‍डन और कॉपर कलर के मोतियों वाला पासा मिल जाएगा। अगर आप कलर्ड मोतियों वाले पासा भी लेना चाहती हैं, तो ऐसे पासे भी आपको बाजार में मिल जाएगे। आप लाइट शेड वाली साड़ी के साथ इस तरह का पासा पहनेंगी तो यह बहुत ही खूबसूरत लुक आपको देंगे। 

passa price

मीनाकारी वाला पासा डिजाइन 

मीनाकारी वर्क ज्‍वेलरी को मुगल अंदाज देता है, जो बहुत ही शाही नजर आता है। आपको बाजार में मीनाकारी वाले पासा की बहुत सारी डिजाइंस मिल जाएंगी। अगर आप भी इस तहर की ज्‍वेलरी पहन रही हैं, तो आप भी मीनाकारी वर्क वाला पासा पहन सकती हैं। यह लाइटवेट होता है और किसी भी तरह की गोल्‍ड ज्‍वेलरी के साथ यह अच्‍छा लगता है। इस तरह के पासे में अगर मोतियों का काम हो, तो इनकी खूबसूरती और भी ज्‍यादा बढ़ जाती है। 

passa designs price

चांदबाली पासा डिजाइन 

चांदबाली कानों में पहने आपने महिलाओं को खूब देखा होगा, मगर चांदबाली आप मांगबंदी और पासे में भी देखने को मिल रही है। यह बहुत ही खूबसूरती और थोड़ा बंजारा लुक वाले पासे होते हैं। इन्‍हें आप बाटिक और टाइ एंड डाई वाले कुर्तों के साथ कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक और भी ज्‍यादा इंडो-वेस्‍टर्न लगेगा। 

passa jewellery designs with price

झूमर पासा डिजाइन 

झूमर पासा की डिजाइन हैवी होती है और यह झूमर के आकार के घेरदार होते हैं। इन्‍हें आप हैवी वर्क वाले कपड़ों के साथ पहनेंगी तो यह ज्‍यादा अच्‍छे लगेंगे और आपको ग्रेसफुल लुक भी देंगे। अगर आप अपने लिए हैवी और लाउड लुक तलाश में हैं, तो इस तरह का पासा आपके लिए अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। 

passa jewellery

छोटा पासा डिजाइन 

पासा की आपको छोटी डिजाइन भी मिल जाएगी। आपको क्लिप वाले पासे भी बाजार में मिल जाएंगे, जो आपकी हेयर स्‍टाइल के साथ एडजस्‍ट हो जाएंगे। आपको इस तरह के पासे को मांग टीके की तरह भी कैरी कर सकती हैं। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।