herzindagi

सावन में इस तरह पहनेंगी लहरिया साड़ी तो आप पर ही टिक जाएंगी सभी की निगाहें

सावन का महीना शुरू होने में अब बहुत कम समय बचा है। हिंदू कैलेंडर का यह महीना बेहद खास होता है। खासतौर पर महिलाओं के लिए इस महीने में कई त्योहार आते हैं। जिनमें से सावन के सोमवार, तीज,नाग पंचमी, रक्षाबंधन और सावन की शिवरात्रि आदि बहुत ही प्रमुख त्योहार हैं।&nbsp; इन त्योहारों पर महिलाएं सजती-संवरती हैं और काफी समय पहले से ही इसके लिए शॉपिंग शुरू कर देती हैं।आमतौर पर महिलाएं सावन में ट्रेडिशनल लुक में रहना ज्यादा पसंद करती हैं, इसलिए साड़ी, लहंगा और सलवार सूट इस सीजन में काफी ट्रेंड में रहते हैं।&nbsp; इस मौसम में लहरिया प्रिंट भी काफी ट्रेंड में रहता है। यह राजस्थान की पारंपरिक कला का एक हिस्सा है, जिसे देशभर की महिलाओं ने बहुत ही प्रेम से अपनाया है। सावन के महीने में शायद यही वजह है कि लहरिया साड़ी हर महिला पहनना चाहती है। इसलिए आज हम आपको लहरिया साड़ी को स्टाइल करने और उसमें खूबसूरत नजर आने के कुछ टिप्&zwj;स बताएंगे, साथ ही लहरिया साड़ी की कुछ सुंदर डिजाइन भी दिखाएंगे।&nbsp; इसे जरूर पढ़ें: <a href="https://www.herzindagi.com/hindi/fashion/know-all-about-saree-quiz-8662" target="_blank">खेल-खेल में जानें साड़ी से जुड़ी रोचक बातें</a> <strong><span style="font-size: xx-small;">Image Credit: amazon, myntra, vasansi jaipur</span></strong>

Anuradha Gupta

Editorial

Updated:- 16 Jun 2022, 16:06 IST

सिल्‍क लहरिया साड़ी

Create Image :

इस तस्‍वीर में टीवी सीरियल 'अनुपमा' की मेन एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने सिल्क की साड़ी पहनी हुई है। साड़ी लहरिया प्रिंट है और इस सिंपल सी साड़ी को डिजाइनर लुक देने के लिए रूपाली ने कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज पहना है, जिस पर अलग तरह का लहरिया प्रिंट है। 

स्‍टाइल टिप- अगर आप इस सिंपल लुक वाली साड़ी को पार्टी लुक देना चाहती हैं, तो इसके साथ हैवी ट्रेडिशन ज्वेलरी क्‍लब करें। 

इसे जरूर पढ़ें: इस तरह ड्रेप करेंगी बनारसी साड़ी तो आप भी नजर आएंगी पतली

सिंपल लहरिया साड़ी

Create Image :

इस तस्‍वीर में करीना कपूर ने सिंपल लुक वाली सिंथेटिक लहरिया साड़ी को मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहना है। अगर आप करीना कपूर की तरह ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं, तो आप इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। मगर ब्रालेट ब्लाउज के अलावा आप रफल क्रॉप टॉप भी इस तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। 

स्टाइल टिप- लहरिया साड़ी में ग्‍लैमरस लुक पाने के लिए आप कम से कम ज्वेलरी कैरी करें और बालों को ट्रेडिशनल की जगह वेस्टर्न स्टाइल दें। 

लहरिया साड़ी विद बेल्ट

Create Image :

आजकल साड़ी के साथ बेल्ट पहनने का ट्रेंड काफी फैशन में है। आप लहरिया साड़ी के साथ भी बेल्‍ट को क्‍लब कर सकती हैं। इस तस्‍वीर में कियारा आडवाणी ने भी कुछ ऐसा ही स्टाइल अपनाया हुआ है। आप इस स्टाइल को अपने ऊपर  रीक्रिएट कर सकती हैं। 

स्टाइल टिप- लहरिया साड़ी के साथ वेस्टर्न लुक के साथ-साथ आप ट्रेडिशनल लुक वाली बेल्ट भी पहन सकती हैं। 

शेडेड लहरिया साड़ी

Create Image :

लहरिया साड़ी में आपको अब कई तरह के प्रिंट और शेड मिल जाएंगे। गुजरात की ट्रेडिशनल बंधेज साड़ी में भी आपको लहरिया प्रिंट मिल जाएगा। इस तस्‍वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी ऐसी ही स्टाइलिश लहिरया साड़ी को वेलवेट ब्लाउज के साथ कैरी किया हुआ है। 

स्टाइल टिप- वेलवेट ब्लाउज की जगह आप किसी और समर फ्रेंडली फैब्रिक से बना ब्‍लाउज भी पहन सकती हैं। साथ ही आप ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए गले में हैवी चोकर पहन सकती हैं। 

लहरिया साड़ी में एलिगेंट लुक

Create Image :

इस तस्‍वीर में काजोल ने बहुत ही एलिगेंट अंदाज में लाल स्‍ट्राइप वाली लहरिया साड़ी पहनी है। देखा जाए तो यह वेस्‍टर्न प्रिंट से मेल खाता हुआ लहरिया प्रिंट है, आप इस तरह की साड़ी को ऑफिस मीटिंग्‍स या फिर ऑफिस पार्टी में पहन सकती हैं। 

स्‍टाइल टिप- आप इस तरह की साड़ी को डिजाइनर लुक देने के लिए ब्लैक सीक्वेंस स्‍ट्रैप वाला ब्लाउज पहन सकती हैं।

रेड एंड येलो लहरिया साड़ी

Create Image :

हिंदुओं में लाल और पीले रंग को शुभ माना जाता है और ऐसे बहुत सारे धार्मिक अनुष्ठान होते हैं, जिनमें महिलाओं को लाल और पीले रंग के कपड़े ही पहने हुए देखा जाता है। शिल्पा शेट्टी ने इस तस्‍वीर में जो लहरिया साड़ी पहनी है, वह दिखने में खूबसूरत भी और ट्रेडिशनल भी। 

स्टाइल टिप्‍स- इस तरह की लहरिया साड़ी के साथ डोरी वाला ब्लाउज बनवाया जा सकता है। 

कॉटन लहरिया साड़ी

Create Image :

अगर आपको साड़ी पहनने का शौक है, मगर आपको साड़ी पहननी नहीं आती है, तो आप एक्‍ट्रेस श्रद्धा कपूर की तरह प्री-ड्रेप लहरिया साड़ी कैरी कर सकती हैं। आपको मौसम के हिसाब से प्री-ड्रेप कॉटन साड़ी में बहुत सारी वैरायटी मिल जाएगी। 

स्‍टाइल टिप- केवल एक अच्छी सी हेयर स्टाइल बना कर भी आप प्री-ड्रेप साड़ी में स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। 

उम्मीद है कि आपको ये स्टाइल टिप्‍स पसंद आई होंगी। इन टिप्‍स को अपनाएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।