Lakme Fashion Week Summer Resort 2018 का officially आगाजा हो चुका है। इस fashion week में भारत के कौने-कौने से fashion followers आये हुऐ हैं। Lakme Fashion Week एक ऐसा मंच है जहां पर देश और दुनियाभर के बड़े डिजाइनरों को एक साथ आने का मौका मिलता है।
रितु कुमार से लेकर अनीता डोंगरे bollywood के दिग्गज डिजाइनरों ने इसमें participate किया। ये तो बस शुरूवात है fashion का असली game तो अब शुरू हुआ है। आइये जानते हैं कि आज Lakme Fashion Week में क्या कुछ खास रहा। किस डिजाइनर ने runway पर अपने डिजाइन्स का जलवा बिखेरा और किसका डिजाइन रहा सबसे sexy?
रितु कमार का ready-to-wear collection
अक्सर आपके दिमाग में अपने outfits को लेकर कई सारी confusions रहते हैं। Wedding हो या फिर कोई casual function आपके दिमाग में ऐसी confusion रहती है कि आपको पहले से fabric लेकर अपनी dresses को डिजाइन करवाना चाहिये या फिर आपको पहले से ही डिजाइन outfits लेने चाहिये।
पहले fabric को लेना और उसके बाद tailor के पास जाकर उसे सिलवाने में माथा-पच्ची करना आजकल किसी को पसंद नहीं। खासतौर से ऐसे मौके पर जब आपको जल्दी-जल्दी में किसी wedding function में पहुंचना होता है। ऐसी situation में आप रितु कमार का ये डिजाइन जरूर try कर सकतीं हैं।
उनका ये ready-to-wear आपके लिये एकदम best रहेगा। आप इसके अलाव अपने outfits में कुछ ready-to-wear जरूर पहने। इसके अलावा उर्वषी कौर ने boho-chic को बेहद ही खूबसूरत तरीके से redefined किया है। उनका ये डिजाइन बेहद ही beautiful लग रहा है।
खूबसूरत pantS और shirts ने जीता लोगों का दिल
इसके साथ ही label Amrich ने भी लोगों का point of attraction रहे। उनके ये sexy pants और shirts देखने में बेहद ही cool लग रहे थे। उन्होने अपने डिजाइन्स के साथ belts को एक experimental तरीके से present किया।
वहीं नौसाद अली ने अपनी colourful और solid stripes से लोगों का दिल जीत लिया। Lakme Fashion Week के इन stunning डिजाइन्स को देखकर तो यही लगता है कि मानो गर्मियां अभी से ही शुरू हो गईं हों। पूरे show में आने वाले season को ध्यान में रखकर डिजाइनर्स ने अपने डिजाइन पेश किये।
Watch more: ये घरेलू उपाय जो रखेंगे आपके होंठो को गुलाबों-सा कोमल
अनीता डोंगरे ने पेश किये trendy designs
Bollywood की दिग्गज डिजाइनरों में से एक अनीता डोंगरे ने अपने डिजाइन्स से लोगों का दिल जीत लिया। उनके डिजाइन्स बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे। उनके डिजाइन की सबसे खास बात थी उनका light weight होना। यही नहीं white bridal collection में ये बेहद ही stunning डिजाइन थे। उनके collection में खूबसूरत pastels और ज्वैलरी देखने को मिली।
Watch more: अगर आपकी खूबसूरती में ग्रहण लगा रहे हैं काले घुटने और कोहनी तो आजमाएं ये उपाय
अनीता डोंगरे ने अपने डिजाइन्स में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत को runway पर उतारा। हाल ही में पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म पद्मावत में शाहिद कपूर राजपूत prince की भूमिका में नजर आये थे। उनका ये look बेहद ही stunning था। Lakme Fashion Week में भी शाहिद कुछ ऐसे ही अंदाज में नजर आये।
उनका और मीरा राजपूत का ये white look बेहद ही खूबसूरत लग रहा था। अगर नीचे से ऊपर तक मीरा और शाहिद के look को देखा जाये तो रितु कुमार ने इसमें एक royal touch दिया हुआ है। Huma Qureshi, Shamita Shetty, Gul Panag और Sangeeta Bijlani ने भी यहां पर शिरकत की।
Credits
Producer: Rohit Chavan
Video Editor: Anand Sarpate