प्रेग्‍नेंसी में इस तरह से करें खुद को स्टाइल नहीं दिखेगा बेबी बंप

प्रेग्‍नेंसी के दौरान स्टाइलिश दिखने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स को देखें और स्टाइल टिप्‍स लें।
Anuradha Gupta

प्रेग्‍नेंसी का सफर हर महिला के लिए अनोखा होता है। इस दौरान कई बार महिलाएं अपने आउटफिट्स को लेकर कंफ्यूज हो जाती हैं। ऐसे में अमूमन महिलाएं ढीले ढाले और ओल्ड फैशन आउटफिट पहन लेती हैं। मगर यदि आप अपने बेबी बंप को हाइड करना चाहती हैं और साथ ही स्‍टाइलिश भी दिखना चाहती हैं, तो आपको बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के इन लुक्स से स्टाइल टिप्‍स लेनी चाहिए। 

इसे जरूर पढ़ें- प्रेग्‍नेंसी में कैसे दिखें स्‍टाइलिश, सोनम कपूर से लें टिप्‍स

1 वन शोल्डर स्लिट ड्रेस

इस तस्‍वीर में करीना कपूर ने बहुत ही स्टाइलिश वन शोल्‍डर स्लिट फ्लोर लेंथ ड्रेस पहनी है। जब यह ड्रेस करीना ने कैरी की थी तब वह प्रेग्नेंट थी, मगर इस ड्रेस में उनका बेबी बंप नजर नहीं आ रहा है। आप भी इस तरह की ड्रेस को अपनी मेटरनिटी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। 

2 ब्‍लैक ड्रेस

इस तस्‍वीर में अनुष्का शर्मा ने सिंपल ब्‍लैक ड्रेस पहनी हुई है। इस ड्रेस में उनका बेबी बम्‍प नहीं नजर आ रहा है। आपको बता दें कि काले रंग के कपड़ों में बढ़े हुए शरीर को कुछ हद तक छुपाया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- डिलीवरी के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं ये एक्ट्रेस 

3 शर्ट ड्रेस

इस तस्‍वीर में नेहा धूपिया ने स्‍टाइलिश और लूज शर्ट ड्रेस पहनी है। ड्रेस के साथ उन्होंने व्हाइट कलर का लॉन्ग श्रग पहना है। आप भी नेहा के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं और बेबी बंप को छुपाने के लिए लेयर्ड आउटफिट पहन सकती हैं। 

4 रेड साड़ी

काजल अग्रवाल ने अपने बेबी शावर पर लाल रंग की सिल्क की साड़ी पहनी थी। इस साड़ी में काजल का बेबी बंप बिलकुल नजर नहीं आ रहा था। आप भी डार्क शेड की साड़ी पहनती हैं, तो शरीर का फैट कम नजर आएगा। यह आपको तय करना है कि साड़ी आपको सीधे पल्लू की पहननी है या फिर उल्टे पल्ले की।

5 शॉर्ट कफ्तान ड्रेस

दिया मिर्जा ने इस तस्वीर के साथ ही अपने प्रेग्‍नेंट होने की खबर दी थी। इस शॉर्ट कफ्तान में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं और उनका बेबी बंप भी नहीं दिख रहा है। आप इस तरह की ड्रेस प्रेग्‍नेंसी के शुरुआती महीने में कैरी कर सकती हैं। 

6 बैलून ड्रेस

आलिया भट्ट ने कुछ समय पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी है। वेब फिल्म 'डार्लिंग' के ट्रेलर लॉन्च पर आलिया ने बहुत ही स्‍मार्ट लुक वाली बैलून ड्रेस पहनी और अपने बेबी बंप को बहुत ही खूबसूरती से छिपा लिया। इस तरह की ड्रेस आप भी प्रेग्‍नेंसी के दौरान पहन कर स्मार्ट लग सकती हैं। 

7 कुर्ता एंड प्लाजो

प्रेग्‍नेंसी के दौरान आप कुर्ता और प्लाजो भी पहन सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आपको डार्क कलर का कुर्ता पहनना चाहिए और कुर्ते की फिटिंग भी टाइट नहीं होनी चाहिए। 

8 फुल लेंथ जंपसूट

शिल्पा शेट्टी ने जो लाल रंग का जंपसूट पहना हुआ है, उसमें उनका बेबी बंप नजर नहीं आ रहा है। आप भी प्रेग्‍नेंसी के दौरान शिफॉन या जॉर्जेट का लाइटवेट जंपसूट पहन सकती हैं। जम्प सूट में भी आपका बेबी बंप कम नजर आएगा। 

उम्‍मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Disclaimer