herzindagi

मां बनने के बाद करीना कपूर का hot बिकनी look

स्विजरलैंड में तैमूर और सैफ के साथ स्नोफॉल का मजा लूटने के बाद करीना का बिकनी लुक सामने आया है जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं। ये नया लुक उन्होंने एक फैशन मैगज़ीन के लिए फोटोशूट करान समय सामने आया। 

Gayatree Verma

Updated:- 2018-01-12, 09:53 IST

नए साल में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का नया लुक देखने को मिल रहा है। इस नये लुक को देखने के बाद आप करीना कपूर खान पर से अपनी नजरें हटा नहीं पाएंगी। स्विजरलैंड में तैमूर और सैफ के साथ स्नोफॉल का मजा लूटने के बाद करीना का बिकनी लुक सामने आया है जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं। ये नया लुक उन्होंने एक फैशन मैगज़ीन के लिए फोटोशूट करान समय सामने आया।

मां बनने के बाद का पहला फोटोशूट

करीना कपूर खान का ये उनके मां बनने के बाद का पहला फोटोशूट है। मां बनने के बाद करीना कपूर फिल्म वीरे दी वेडिंग से कमबैक की तैयारी कर रही हैं। इस फिल्म के कई पोस्टर वायरल हुए हैं जिसमें करीना के काफी सारे झलक दिखाई दिए हैं। लेकिन हाल-फिलहाल में वोग मैगजीन के इंडिया एडिशन के लिए कराया गया ये लेटेस्ट फोटोशूट एक अलग ही करीना से रूबरू करा रहा है।

स्टनिंग करीना

यह फोटोशूट पूल साइड पर कराया गया है जिसमें करीना काफी स्टनिंग अंदाज में नजर आ रही हैं। इस फोटोशूट में करीना ने ग्रीन गाउन पहना है जिसमें वो काफी फिट दिख रही हैं। इस फोटोशूट की कई पिक्चरर्स इंटरनेट पर देखने को मिली हैं।

इनका ये फोटोशूट तैमूर के जन्म के बादा पहली बार किया गया है। करीना का ये हॉट अवतार हमें 10 साल बाद देखने को मिला है। इससे पहले साल 2008 में करीना ने फिल्म टशन में अपने जीरो फिगर से सबको अपना फैन बनाया था और अब फिर उसी हॉट अवतार में करीना दोबारा नजर आई हैं।

इस फोटोशूट के लिए करीना की कई जगह आलोचना भी हो रही है। कि कैसे इसमें प्रेग्नेंसी के बाद स्किन में होने वाले स्ट्रेच मार्क्स को टेक्नोलॉजी की मदद से हटाया गया है। लेकिन ऐसा नहीं है। पहला तो ये कि ये जरूरी नहीं कि प्रेग्नेंसी के बाद स्ट्रेच मार्क्स हो हीं। दूसरा की अच्छी डाइट औप प्रोटीन लेने से स्ट्रेच मार्क्स हट जाते हैं। वैसे भी करीना कपूर खान काफी हेल्दी डाइट लेती हैं। इनकी खुद की पर्सनल डायटीशियन है जो इनके डाइट का काफी ख्याल रखती हैं। ऐसे में करीना कपूर केवल उनके इस फोटो के लिए ट्रॉल करना अच्छी बात नहीं है।

इससे अच्छा तो ये होगा कि करीना कपूर के इन हॉट लुक्स का ये वीडियो देखें और उनकी तरह फिट बॉडी पाने के लिए प्रेरित हों और बनें स्मार्ट।

Credit

Producer- Prabhjot Kaur

Editor - Syed Afraz

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    Hot bikni look of Kareena Kapoor