
<span style="font-size: 10px;">महिलाओं को अपने जेवरों से बहुत अधिक प्रेम होता है क्‍योंकि जेवर ही होते हैं, जो महिलाओं की खूबसूरती को दोगुना बना देते हैं। महिलाओं के जेवर भी कई तरह के होते हैं। पैरों की उंगलियों से लेकर सिर के जूड़े तक आपको ढेरों ज्वेलरी मिल जाएंगी, जो आपके श्रृंगार को पूरा करेंगी, मगर यदि आप बालों के लिए ज्वेलरी तलाश रही हैं, तो इस आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें। </span> <span style="font-size: 10px;">बालों के लिए भी बाजार में तरह-तरह की ज्वेलरी और एक्‍सेसरीज आती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही हेयर ज्वेलरी की तस्वीरें दिखाएंगे और उनके बारे में बताएंगे। </span> <span style="font-size: 10px;">इसे जरूर-<a href="https://www.herzindagi.com/hindi/fashion/jhumka-chain-designs-for-ladies-article-202101" target="_blank">सिंपल से झुमकों को स्‍टाइलिश बनाएंगी ये चेन डिजाइन, देखें तस्‍वीरें</a></span>


जूड़ा बनाना एक ट्रेडिशनल हेयर स्टाइल है। मगर अब महिलाएं वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी जूड़ा बनाने लगी हैं और सिंपल जूड़ा पिन या जूड़ा होल्डर से उसे डेकोरेट भी करती हैं। तस्वीर में दिखाई गई जूड़ा होल्डर की डिजाइन आपके वेस्टर्न और एथनिक दोनों तरह के आउटफिट पर अच्छी लगेगी। बाजार में आपको ये जूड़ा होल्डर लगभग 150 रुपए से 250 रुपए के बीच में मिल जाएगा।

अगर आपको किसी शादी या पार्टी में जाना है और आप कोई हैवी साड़ी पहन रही हैं, तो आप इस तरह की डिजाइनर जूड़ा झालर कैरी कर सकती हैं। बाजार में आपको यह 200 रुपए से 500 रुपए तक मिल जाएगी।

आपको बाजार में मांग बेंदी के साथ-साथ डिजानर मांग पट्टी भी मिल जाएंगी। यह आपके श्रृंगार को थोड़ा भारी लुक देगी। बाजार में इसकी कई तरह की डिजाइंस आपको आसानी से मिल जाएगी। आप जितनी डिजाइनर मांग पट्टी खरीदेंगी, उतनी अधिक कीमत आपको चुकानी पड़ेंगी। इस तरह की मांग पट्टी को आप हैवी या लाइट किसी भी तरह के लहंगे या साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
इसे जरूर-कुंदन-पोल्की और मीनाकारी से मिलकर इस तरह खास बनी जड़ाऊ ज्वेलरी, जानें स्टाइलिंग टिप्स

माला या हार आप गले के साथ-साथ बालों में भी पहन सकती हैं। हालांकि, बाजार में आपको चोटी के लिए तरह-तरह की एक्सेसरीज मिल जाएंगी। इस तस्वीर में भी ऐसी ही एक चोटी में पहने जाने वाली एक्सेसरीज दिखाई गई है।

शादी के मौसम में अगर आप डिजाइनर लहंगा पहन रही हैं, तो आप अपने लुक को और भी संवारने के लिए मैचिंग जूड़ा जाल एक्सेसरीज भी पहन सकती हैं। अगर आप डिजाइनर जूड़ा एक्सेसरीज लेंगी तो ये 500 रुपए से 1000 रुपए तक आएगी।

पाशा भी सिर पर पहना जाता है और बाजार में आपको इसकी ढेरों डिजाइन मिल जाएंगी। आप हैवी पाशा पहनना चाहती हैं या फिर लाइट ये भी आपको तय करना है। बाजार में आपको 200 रुपए से 500 रुपए तक में अच्छा और डिजाइनर पाशा मिल जाएगा।

बाजार में मिलने वाली डिजाइन इयररिंग चेन को भी आप बालों में इस तरह से कैरी कर सकती हैं, जिससे आपकी हेयर स्टाइल खूबसूरत नजर आने लग जाती है। बाजार में आपको ये भी 200 रुपए से 300 रुपए तक मिल जाएगी।

बाजार में आपको बालों के लिए कई तरह की डिजाइनर लटकन भी मिल जाएंगी। इस तस्वीर में डायमंड लटकन की एक डिजाइन दिखाई गई है, ऐसी ही कई डिजाइन आपको बाजार में मिल जाएंगी। इनकी कीमत लगभग 500 से 1000 रुपए के बीच होती है।
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।