Designer Saree Blouse: साड़ी के साथ खूब जचेंगे ये 5 ब्‍लाउज डिजाइंस

इन नए ब्लाउज डिजाइंस को देखें और अपनी सिंपल साड़ी को डिजाइनर लुक देने के लिए इनमें से किसी एक को रीक्रिएट जरूर करवाएं। 

designer saree blouse nita ambani pic

फैशन इंडस्ट्री में हर रोज नए ट्रेंड्स आते हैं और पुराने ट्रेंड्स का कमबैक होते हुए देखा जाता है। ऐसे में साड़ी के लुक, डिजाइन, ड्रेप और स्‍टाइल में भी हर रोज कुछ नया ट्रेंड आ जाता है। यदि वर्तमान की बात की जाए तो साड़ी के साथ-साथ ब्लाउज की डिजाइन पर भी बहुत काम किया जा रहा है।

हालही में, मुंबई में हुए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के शुभारंभ में बहुत सारी सेलिब्रिटीज नजर आईं। बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर्स के डिजाइन किए हुए लिबास में सभी एक से बढ़कर एक लग रही थीं। आपको बता दें कि इस ईवेंट में बहुत सारी सेलिब्रिटीज को साड़ी लुक में देखा गया । किसी की साड़ी लाजवाब थी तो किसी के ब्‍लाउज से नजरें नहीं हट रही थीं।

आज हम आपको कुछ ऐसे ही ब्लाउज डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्हें देखकर आपकी नजरें भी उन्हीं पर टिक जाएंगी।

गोल्‍ड टेंपल ज्वेलरी ब्‍लाउज

इस तस्‍वीर में आप जो ब्‍लाउज देख रहें है उसे साउथ की फेमस टेम्पल ज्वेलरी से तैयार किया गया है। ज्‍वेल्‍ड और जड़ाऊ ब्लाउज डिजाइंस आजकल काफी देखी जा रही हैं और इन्‍हें आप किसी भी सिंपल साड़ी के साथ पहन कर उसकी शोभा बढ़ा सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Underwire Blouse Designs: एक्‍ट्रेसेस की तरह दिखना चाहती हैं हॉट तो ये ब्‍लाउज डिजाइंस करें ट्राई

designer bikini blouse

फ्लाइंग क्रेंस ब्रालेट ब्‍लाउज

ब्रालेट ब्लाउज का ट्रेंड काफी पुराना है, मगर इसमें हमेशा ही कुछ नया देखने को मिल रहा है। जैसे कभी इसके आकार-प्रकार में बदलाव देखने को मिलता है तो कभी इसमें किया गया वर्क इसे अनोखा बनाता है। इस तस्‍वीर में फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा ने ब्लाउज को फ्लाइंग क्रेंस बर्ड का डिजाइन दिया है, जो इसे एस्ट्रोलॉजिकल लुक दे रहा है। आप भी इस तरह के फैशनेबल ब्लाउज को अपने लिए डिजाइन करवा सकती हैं।

saree blouse

डिजाइनर सीक्वेंस ब्‍लाउज

गौरी खान ने इस तस्‍वीर में फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी है और साड़ी के साथ उन्‍होंने सीक्वेंस वर्क वाला ब्लाउज कैरी किया है। इस तरह का डिजाइनर ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड कर रहा है और इस तरह का ब्लाउज किसी भी तरह की साड़ी के साथ आप कैरी करके उसे डिजाइनर लुक दे सकती हैं।

nmacc event designer outfits

स्‍ट्रैपी ब्‍लाउज

सुहाना खान ने स्‍ट्रैपी बिकिनी ब्‍लाउज कैरी किया हुआ है, जो उनके लुक को ग्लैमरस बना रहा है। अगर आप साड़ी में बोल्‍ड लुक चाहती हैं, तो आपको भी सुहाना खान की तरह इस तरह का ब्लाउज कैरी करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- स्ट्रैप ब्लाउज के ये डिजाइंस जो हर साड़ी पर खूब जचेंगे

temple jewellery blouse

ट्यूब फ्लोरल ब्‍लाउज

आलिया भट्ट का यह साड़ी लुक बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहा है। साड़ी के साथ उन्‍होंने ट्यूब ब्लाउज पहना है और दोनों हाथों में मैचिंग बाजूबंद कैरी किया है। यह बाजुबंद उनके साड़ी लुक को बहुत ज्यादा अनोखा और सुंदर बना रहा है।

designer saree blouse from nmacc event will inspire you

ब्‍लाउज विद लॉन्ग जैकेट

सोनम कपूर ने इस तस्‍वीर में फैशन डिजाइनर जेजे वाल्या द्वारा डिजाइन की हुई साड़ी कैरी की है। इस साड़ी के साथ उन्होंने डिजाइनर ब्लाउज कैरी किया और ऊपर से लॉन्ग स्लिट अनारकली जैकेट पहनी है, जिसमें हैंगिंग स्‍लीव्‍स हैं। अगर आपको सोनम कपूर के ब्‍लाउज का यह लुक पसंद आया हो तो आप भी इसे अपनी किसी सिंपल साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP