herzindagi

Confused? क्या पहने इस दिवाली, तो ट्राय करें ये ethnic outfits

आने वाले back-to-back फेस्टिवल्स के लिए अलग-अलग ड्रेसेस चुनना बेहद मुश्किल होता है। सबसे ज्यादा मुश्किल ड्रेसेस को choose करने में होती है। अगर आप भी ड्रेसेस को choose करने में confuse हो रही हैं तो ये स्लाइडशो आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है। इस स्लाइडशो में हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कुछ सलेक्टेड ड्रेसेस लेकर आए हैं। इन फैशन ट्रेंड्स को ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी ग्लैमरस अदाओं के साथ और अधिक ग्रेसफुल बना रही हैं। वैसे तो हर एक्ट्रेसेस की अपनी कोई ना कोई खासियत है लेकिन इनका खुद का भी एक फैशन सेंस है जो इन्हें एक-दूसरे से अलग करता है। अब चाहे शिल्पा शेट्टी हो या तापसी पन्नू, आप इस फेस्टिव सीजन में किसी से भी परफेक्ट और ग्लैमर्स दिखने के टिप्स ले सकती हैं।

Samridhi Breja

Her Zindagi Editorial

Updated:- 10 Oct 2017, 19:10 IST

लाल रंग के लहंगे में अमृता राव

Create Image :

Nikita Gupta लेबल की ड्रेस में अमृता बेहद खूबसूरत लग रही हैं साथ ही, bellezajewels के earrings में अमृता पर बहुत ही सुन्दर लग रही हैं। तो आप भी इस रेड कलर के लहंगे को दिवाली पर पहन सकती हैं साथ ही हैवी necklace भी ट्राय कर सकती हैं।

डेज़ी शाह की स्पेशल कोटी

Create Image :

भाई दूज के लिए परफेक्ट है डेज़ी शाह की ये पीली कोटी के साथ अनारकली, जिसे Samitasha ने डिज़ाइन किया है। इस पीली कोटी अनारकली में डेज़ी काफी डीसेंट और सुंदर लग रही हैं। आप भी इस ड्रेस को भाई दूज में पहन सकते हैं।

अनारकली में दिया मिर्ज़ा

Create Image :

इस इमेज में दिया मिर्ज़ा ने जो अनारकली सलवार पहना है उसे Rimple Harpreet Narula ने डिज़ाइन किया है। जिसे पहनकर दिया काफी एलिगेंट लग रही हैं। अगर आप इस फेस्टिव सीज़न कुछ अलग और ethnic पहनना चाहती हैं तो ये अनारकली ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी।  इस ड्रेस के साथ गोल्डन वर्क की जूती ट्राय कर सकती हैं। 

सोबर अनारकली में कटरीना कैफ

Create Image :

डिज़ाइनर Manish Malhotra की अनारकली ड्रेस में कटरीना बेहद gorgeous लग रही हैं। कटरीना ने इस shimmered अनारकली को कोच्चि के कल्याण ज्वैलर्स नवरात्री इवेंट में पहना था जिसे आप आने वाले किसी भी फेस्टिवल में पहन सकती हैं। 

शिल्पा शेट्टी की yellow ड्रेस

Create Image :

शिल्पा शेट्टी की इस पीली ड्रेस को डिज़ाइनर Sukriti-Aakriti ने डिज़ाइन किया है। इस ड्रेस में वे काफी सोबर और खूबसूरत लग रही हैं। इस पीली ड्रेस में शिल्पा बहुत ही gorgeous लग रही हैं। 

नीले लहंगे में सुष्मिता सेन

Create Image :

इस नीले रंग के लहंगे में सुष्मिता सेन काफी stunning लग रही हैं जिसे डिज़ाइनर Sashi Vangapalli ने बनाया है। आप इस तरह के लहंगे के साथ सिल्वर कलर की ज्वेलरी ट्राय कर सकती हैं।

सफ़ेद लहंगे में स्वरा भास्कर

Create Image :

डिज़ाइनर Meera Muzaffar Ali द्वारा डिज़ाइन किए गए इस सफ़ेद-लाल रंग के shimmered लहंगे को स्वरा ने जागरण फिल्म फेस्टिवल में पहना। स्वरा इस ड्रेस में sexy के साथ decent लग रही हैं।  

तापसी पन्नू का गुलाबी लहंगा

Create Image :

डिज़ाइनर Abhinav Mishra द्वारा डिज़ाइन किए गए इस गोल्डन shimmered लहंगे में तापसी काफी बेहतरीन लग रही हैं। 

Confused? क्या पहने इस दिवाली, तो ट्राय करें ये ethnic outfits | diwali dresses of celebs | Herzindagi