herzindagi

अबू जानी और संदीप खोसला की फैमिली वैडिंग में दिखा स्टार्स का ग्लैमरस अवतार

फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की फैमिली वैडिंग में बॉलीवुड के कई जाने माने स्टार्स पहुंचे। अमिताभ बच्चन अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे तो डिंपल कपाड़िया अपनी बेटी टविंकल खन्ना के साथ इस पार्टी में नज़र आई। फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा अली खान ने इस वैडिंग रिसेप्शन पर ना सिर्फ अपने ग्लैमरस लुक से सबको इम्प्रेस किया बल्कि उन्होंने स्टेज पर सब मेहमानों के सामने डांस भी परफोर्म किया। इस वैडिंग रिसेप्शन पर बॉलीवुड स्टार्स ने और क्या- किया और बीटाउन के ये सेलेब्स क्या पहनकर आए थे आइए आपको दिखाते हैं। 

Inna Khosla

Her Zindagi Editorial

Updated:- 23 Apr 2018, 19:04 IST

सोनम कपूर

Create Image : Image Courtesy: Yogen Shah

सोनम कपूर ने इस वैडिंग रिसेप्शन पर फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइनर ब्लैक शरारा पहना। इस शरारा पर सफेद कढ़ाई हो रखी थी। सोनम कपूर ने कंधे के साइड में दुप्पटा ओढ़कर उसे स्टाइल कर रखा था। वैडिंग रिसेप्शन पर सोनम कपूर ने डिज़ाइनर के साथ अपनी फिल्म प्रेम रत्न धन पायो के गाने पर डांस किया।

टविंकल खन्ना

Create Image : Image Courtesy: Yogen Shah

मिस फन्नी बोन्स टविंकल खन्ना ने इस वैडिंग रिसेप्शन पर कफ्तान स्टाइल का डिज़ाइनर आउटफिट पहना जिसके साथ उन्होंने अलग से दुपट्टा भी ओढ़ रखा था।

Read more: जब टविंकल ने साबित किया कि वो अक्षय कुमार की पत्नी के अलावा भी कुछ हैं

भूमि

Create Image : Image Courtesy: Yogen Shah

फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा की हीरोइन भूमि ने ऑफ शॉल्डर टर्किश कलर का लहंगा पहना। ये लहंगा चोली भी फैशन डिज़ाइनर अबू-संदीप ने ही डि़ज़ाइन किया था। हालांकि भूमि इस तरह के आउटफिट में कम ही नज़र आती हैं लेकिन उनका ये अल्ट्रा गलैमरस लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आया।

Read more: Bhumi की तरह तेजी से weight कम करना हैं तो खाएं 5 minute में बनने वाला ये food

एश्वर्या राय बच्चन

Create Image : Image Courtesy: Yogen Shah

एश्वर्या राय के इन डि़ज़ाइनर्स के साथ फैमिली रिलेशन्स हैं। ऐश की सासू में इन डिज़ाइनर्स को राखी बांधती हैं तो एश्वर्या अपने पूरे परिवार के साथ संदीप खोसला की भतीजी की शादी के रिसेप्शन पर पहुंची। हालांकि एक्स मिस वर्ल्ड ने इस खास मौके पर रोहित बल का डिजा़इनर फ्लोर लेंथ फ्लेयर वाला ये खूबसूरत आउटफिट पहना रखा था।

डिंपल कपाड़िया

Create Image : Image Courtesy: Yogen Shah

डिंपल कपाड़िया इस पार्टी में मस्टर्ड कलर का ये डिज़ाइनर आउटफिट पहना इसके साथ उन्होंने ऊपर से फ्रंट ओपन फ्लोर लेंथ जैकेट पहन रखी थी। गले में चोकर पहनें और हाथ में वेलवेट की पोटली पकड़े डिंपल इस लुक में बहुत ही स्टाइलिश दिख रही थी।

सारा अली खान

Create Image : Image Courtesy: Yogen Shah

अमृता सिंह के साथ फैशन डिज़ाइनर्स के सालो पुराने रिश्ते हैं। सारा अली खान उनके लिए बेटी की तरह है। ये तो सब जानते हैं कि सारा फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इस वैडिंग रिसेप्शन पर सारा सफेद रंग की साड़ी पहनकर पहुंची जिस पर मिरर वर्क हो रखा था। सारा ने इस पार्टी में सात समंदर पार में तेरे पीछे-पीछे आ गई गाने पर डांस भी किया

रिआ कपूर

Create Image : Image Courtesy: Yogen Shah

सोनम कपूर की बहन भी इस वैडिंग रिसेप्शन को अटेंड करने पहुंची थी। रिआ ने भी अपनी बहन की तरह ही इस पार्टी में ब्लैक कलर का खूबसूरत डिज़ाइनर आउटफिट पहना। उन्होंने इस खास मौके पर अपना लुक सिंपल ही रखा लेकिन भी उनके फैशन और स्टाइल को सबने गौर किया।

बच्चन फैमिली

Create Image : Image Courtesy: Yogen Shah

फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की भतीजी को आशीर्वाद देने के लिए जया बच्चन अपनी पूरी फैमिली के साथ आईं थी। इस मौके पर श्वेता नन्दा ने व्हाइट साड़ी पहनी थी तो जया बच्चन ने लाइट यैलो कलर की गोटा पट्टी वाली साड़ी पहनी थी। अमिताभ बच्चन भी इस वैडिंग रिसेप्शन पर ग्रीन कलर का कुर्ता पहनकर आए थे। श्वेता और जया ने स्टेज पर डांस भी किया।