herzindagi
image

फ्रीलांसिंग फील्ड में इन 3 चैलेंजेस का करना पड़ता है सामना, ऐसे करें सिचुएशन हैंडल

अक्सर लोग फ्रीलांसिंग फील्ड में काम करना काफी आसान समझते हैं। जबकि इस फील्ड में आपको कई तरह के चैलेंजेस का सामना करना पड़ सकता है। 
Editorial
Updated:- 2025-02-23, 13:30 IST

काम करने का हर किसी का अपना एक तरीका होता है। ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो नौ से पांच की जॉब करने में कंफर्टेबल फील नहीं करते हैं। वे काम में आजादी चाहते हैं और अधिक फ्लेक्सिबिलिटी चाहते हैं और इसलिए वे फ्रीलांसिंग की राह अपनाते हैं। एक फ्रीलांसर के रूप में वे कई प्रोजेक्ट्स या कंपनी के लिए एकसाथ काम करते हैं। एक फ्रीलांसर भले ही डेडलाइन्स पर काम करते हैं, लेकिन फिर भी अपना काम करने को लेकर उन्हें काफी आजादी मिलती है।
यही वजह है कि अधिकतर लोग बतौर फ्रीलांसर अपना एक उज्जवल भविष्य देखते हैं। हालांकि, यह फील्ड उतनी भी आसान नहीं है, जितनी बाहर से दिखाई देती है। इस फील्ड में ऐसे कई पल आते हैं, जब यह एक रोलरकोस्टर जैसा लगता है। पेमेंट के लिए क्लाइंट का पीछा करने से लेकर टाइम मैनेजमेंट तक, कई चीजें आपके लिए एक चैलेंज की तरह हो सकती हैं। अगर आप बतौर फ्रीलांसर भी एक सफल करियर बनाना चाहते हैं तो आपको इन चैलेंजेस को समझने से लेकर उनसे निपटने के तरीकों के बारे में पता होना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको फ्रीलांसिंग फील्ड में आने वाले कुछ चैलेंजेस और उन्हें हैंडल करने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

फिक्स इनकम ना होना

Overcoming freelancing struggle

जब आप किसी जॉब में होते हैं तो आपको हर महीने एक निश्चित रकम बतौर सैलरी मिलती है। जिससे आपके लिए अपनी चीजों को मैनेज करना काफी आसान हो जाता है। लेकिन एक फ्रीलांसर के साथ ऐसा नहीं होता है। कुछ महीनों में आपके पास ढेर सारा पैसा हो सकता है, जबकि अन्य महीनों में आपको अपना खर्च चलाने के लिए भी कठिनाई महसूस हो सकती है। इस समस्या से निपटने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपनी इनकम को अलग-अलग स्ट्रीम्स में बांटें। मसलन, कुछ शॉर्ट टर्म तो कुछ लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट रखें। जिससे आपको कभी भी इनकम को लेकर समस्या ना हो। इसके अलावा, एक इमरजेंसी फंड अवश्य बनाएं और आय की अनिश्चितता होने पर इस फंड का इस्तेमाल करें।

क्लाइंट का समय पर पैसे ना देना

यह एक फ्रीलांसर के लिए बहुत बड़ा चैलेंज हो सकता है। कई बार ऐसा होता है कि आप कुछ प्रोजेक्ट पर काम करते हैं, लेकिन उनका पूरा होने पर क्लाइंट आपको पैसा देने में आनाकानी करते हैं या फिर आपको बार-बार उनके पीछे भागना पड़ता है। यह मानसिक रूप से काफी थका देने वाला हो सकता है। आपको इस तरह की समस्या ना हो, इसके लिए हमेशा काम की शुरुआत में ही कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लें। साथ ही साथ, आप कुछ पेमेंट एडवांस में भी मांग सकते हैं। इसके अलावा कोशिश करें कि आप अच्छी कंपनियों के साथ ही काम करें, जिनके साथ आप लंबे समय तक काम कर सकें और बार-बार पेमेंट को लेकर परेशानी ना हो।

यह भी पढ़ें- सरकार के लिए भी किया जा सकता है फ्रीलांस वर्क, जानें घर बैठे पैसे कमाने का तरीका

ओवरवर्क और बर्नआउट

How to succeed as a freelancer
एक फ्रीलांसर को अक्सर ओवरवर्क व बर्नआउट की स्थिति का सामना करना पड़ता है। दरअसल, फ्रीलांसर को घर से ही काम करना पड़ता है, जिसकी वजह से वे अपनी पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ के बीच गैप नहीं बना पाते हैं और उन्हें बर्नआउट हो सकता है। इतना ही नहीं, अधिक कमाई के चक्कर में अक्सर वे कई प्रोजेक्ट्स ले लेते हैं और फिर ओवरवर्क की वजह से उनकी शारीरिक व मानसिक सेहत पर असर पड़ता है। इस समस्या से निपटने के लिए आप उतने ही प्रोजेक्ट्स पर एक बार में काम करें, जिन्हें आप आसानी से मैनेज कर सकें। साथ ही साथ, यह भी सुनिश्चित करें कि आप काम के बीच में ब्रेक लेते रहें, जिससे आपको मानसिक थकान ना हो। इसके अलावा, भले ही आप घर से काम कर रहे हैं, फिर भी अपना पर्सनल व प्रोफेशनल टाइम खुद तय करें। इससे आप खुद को बर्नआउट की समस्या से आसानी से बचा पाएंगे।

यह भी पढ़ें- फ्रीलांसिंग कर करनी है ज्यादा कमाई तो इन हैक्स की लें मदद

 


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।