त्यौहार पर आप भी नए और सुंदर सफेद बर्तन निकालेंगी, ताकि मेहमानों को कुछ भी नया उसमें परोसें। इसके लिए आमतौर पर आजकल लोग मेलामाइन का इस्तेमाल करने लगे हैं। मेलामाइन एक ऐसा प्लास्टिक होता है जो आजकल बड़ा ट्रेंड में है। इसके बर्तन हर किचन में आजकल मिलने लगे हैं। यह लाइटवेट होते हैं और इनके प्लेट्स, कप्स, फोर्क और स्पून आदि बड़े ही खूबसूरत होते हैं। इसके डिनरवेयर आज हर घर में यूज किए जाते हैं। बस इन्हें इस्तेमाल करते वक्त गर्म चीजों से दूर रखा जाता है।
ये बर्तन सुंदर तो लगते हैं, लेकिन इनमें खाने के दाग इसे गंदा कर देते हैं। इसमें तेल और हल्दी के दाग लग जाते हैं जिन्हें निकाल पाना मुश्किल हो सकता है। हालांकि, इसे कुछ स्पेशल तरह के क्लीनर से साफ किया जा सकता है लेकिन आज आपको इसे चुटकियों में साफ करने कुछ खास तरीके बताते हैं।