Cleaning Tips: मेलामाइन के बर्तनों में लगे तेल और हल्दी के दागों को यूं मिनटों में हटाएं

क्या आपके घर में भी वो लाइटवेट और व्हाइट रंग की प्लास्टिक प्लेट्स हैं जिनमें तेल और हल्दी के दाग लगे हैं? इन्हें कैसे हटाना है, चलिए बताएं।
Ankita Bangwal

त्यौहार पर आप भी नए और सुंदर सफेद बर्तन निकालेंगी, ताकि मेहमानों को कुछ भी नया उसमें परोसें। इसके लिए आमतौर पर आजकल लोग मेलामाइन का इस्तेमाल करने लगे हैं। मेलामाइन एक ऐसा प्लास्टिक होता है जो आजकल बड़ा ट्रेंड में है। इसके बर्तन हर किचन में आजकल मिलने लगे हैं। यह लाइटवेट होते हैं और इनके प्लेट्स, कप्स, फोर्क और स्पून आदि बड़े ही खूबसूरत होते हैं। इसके डिनरवेयर आज हर घर में यूज किए जाते हैं। बस इन्हें इस्तेमाल करते वक्त गर्म चीजों से दूर रखा जाता है।

ये बर्तन सुंदर तो लगते हैं, लेकिन इनमें खाने के दाग इसे गंदा कर देते हैं। इसमें तेल और हल्दी के दाग लग जाते हैं जिन्हें निकाल पाना मुश्किल हो सकता है। हालांकि, इसे कुछ स्पेशल तरह के क्लीनर से साफ किया जा सकता है लेकिन आज आपको इसे चुटकियों में साफ करने कुछ खास तरीके बताते हैं। 

1 पहले टिशू से करें साफ

अगर आप मेलामाइन के बर्तनों का इस्तेमाल कर रही हैं तो खाना खाने के बाद उन्हें ऐसे ही सिंक में न डालें। सबसे पहले अपने बर्तनों में बचे खाने को निकालकर डस्टबिन में डालें और फिर टिशू पेपर से बर्तनों को साफ करके रख लें। 

2 गुनगुने पानी से करें साफ

अगर आप तुरंत इसे धो नहीं रहे हैं, तो भी जरूरी है कि इसे पानी से छलाकर एक किनारे रख दें। थोड़ा सा गुनगुना पानी करें और उससे धोकर ही बर्तनों को एक किनारे रखें। साथ ही इन्हें गंदे बर्तनों के साथ मिक्स न करें। 

 

3 सॉफ्ट स्क्रब का करें इस्तेमाल

आमतौर पर चूंकि स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल होता है, इसलिए अगर आप भी मेलामाइन के बर्तनों को स्टील के स्क्रब से साफ करती आ रही हैं तो ऐसा न करें। इससे भी बर्तनों में स्क्रैच आ जाते हैं और उनमें लगा लेमिनेशन खराब होने लगता है। 

 

4 डिशवॉशिंग सोप करें साफ

मेलामाइन के बर्तनों को साफ करते हुए डिशवॉशिंग सोप का पहले इस्तेमाल करें। एक कटोरे में गुनगुना पानी डालें और उसमें डिशवॉशिंग सोप (डिशवाशिंग लिक्विड का कैसे करें इस्तेमाल) डालकर मिला लें। सॉफ्ट स्क्रब से बर्तनों को हल्के हाथों से साफ करें। 

 

5 बेकिंग सोडा और नींबू से करें साफ

अगर आपकी प्लेट या कटोरी में पीले दाग लगे हैं तो उन्हें डिशवॉशिंग सोप से धोकर बेकिंग सोडा और नींबू से साफ करें। आप नींबू के छिलके में बेकिंग सोडा डालकर प्लेट पर घिस सकती हैं या इसका घोल बनाकर दाग पर लगाकर छोड़ दें और फिर साफ कर लें।

6 एसिटोन से करें साफ

कई बार ऐसा होता है कि सफेद प्लेट्स या कप्स को धोने के बाद भी चिपचिपापन रहता है। इसमें जिद्दी दाग भी साफ नहीं होते हैं। अगर आप यह चिपचिपापन और दाग हटाने की जुगत में हैं तो आप एक कॉटन में एसिटोन लगाकर बर्तन में लगाकर कुछ देर छोड़ दें और फिर साफ कपड़े से इसे पोंछ लें। 

 

7 नींबू के रस से करें साफ

अगर आप तुरंत अपने बर्तनों को साफ नहीं कर पाई हैं तो संभव है कि दाग रह सकते हैं। इन दागों को साफ करने के लिए नींबू एक प्रभावी तरीका है। अपनी सफेद प्लेट्स को साफ करने के लिए पहले उसकी गंदगी हटा लें। फिर नींबू के रस या छिलके को लेकर उसे घिस लें। आखिर में सोप और पानी से बर्तनों को धोकर रख लें।

इसे भी पढ़ें:  बर्तन धोने से जुड़े ये 5 हैक्स बनाएंगे आपकी जिंदगी को आसान

 

8 विनेगर और बेकिंग सोडा

इन दागों को हटाने का एक और प्रभावी तरीका है। यह तरीका विनेगर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना है। अगर आप अपने प्लेट्स और कप्स से ये दाग हटाना चाहें तो विनेगर और बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर तैयार करें। इसे दाग वाले एरिया में लगाकर कुछ देर छोड़ें और फिर इसे डिशवॉशिंग सोप और पानी से धो लें। 

इन तरीकों से अपने मेलामाइन के बर्तनों को आप भी चमकाकर देख सकती हैं। अगर दाग फिर भी रहते हैं तो ऐसे बर्तनों के लिए खास क्लीनर बनते हैं आप उन्हें आजमाकर देख सकती हैं।  हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख अच्छा लगे तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit:  Freepik

Melamine Utensils Cleaning Tips Food Diary Baking Soda Lemon Cleaning