
कश्मीर को पृथ्वी की जन्नत कहा जाता है और इसे देखने वालों का कहना है कि वाकई ये इतना खूबसूरत है कि इसे देखने वालों का मन मोहित हो जाता है। कश्मीर की खूबसूरती बहुत ही अलग है और बर्फबारी होने के बाद तो कश्मीर दुनिया के किसी भी पर्यटन स्थल से ज्यादा खूबसूरत नजर आ सकता है। वैसे तो खूबसूरती देखने वाले की आंखों में होती है, लेकिन कश्मीर के बारे में सिर्फ इतनी तारीफ करना कम ही लगता है। कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी है और वैसे तो अभी सिर्फ ऊपरी हिस्सों में बर्फ गिरी है जहां अनंतनाग और सिंथन पास जैसे इलाके बर्फ से ढक गए हैं, लेकिन जल्द ही पूरे कश्मीर में बर्फबारी हो जाएगी। कश्मीर की ये खूबसूरत तस्वीरें फोटोग्राफर पल्लव पालिवाल ने भेजी हैं और आज हम आपको कश्मीर की ताज़ा बर्फबारी दिखाने के साथ-साथ बताते हैं कश्मीर के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स के बारे में।


अगर आप कश्मीर गए हैं और आपने श्रीनगर की डल झील की सैर नहीं की तो मानो आपने कुछ नहीं किया। यहां के मुगल गार्डन्स कई सारी फिल्मों में दिखाए गए हैं और यहां पर हाउस बोट में रहना और शिकारे पर घूमना अलग आनंद देता है।
इसे जरूर पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के पहले पर्यटक गांव पंचारी का हुआ शुभारंभ, उपलब्ध होंगी होमस्टे की सुविधाएं

ये कश्मीर के उन इलाकों में से एक है जिसे ज्यादा एक्सप्लोर नहीं किया गया है। इस जगह से 4 किलोमीटर दूर निल नाग तालाब है जो आपको बहुत खूबसूरत लगेगा। यहां पर ट्रेकिंग, पोनी राइडिंग जैसी बहुत सी चीज़ें की जा सकती हैं। यहां पर आपको कई रिजॉर्ट मिलेंगे जो भीड़भाड़ से दूर आपको आनंदित करेंगे।
कश्मीर की इन सभी जगहों को देख आपका मन खुश हो सकता है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

इसे फूलों की घाटी भी कहा जाता है और गुलमर्ग में जिस तरह आपको बर्फ का आनंद मिलेगा वो शायद और कहीं ना मिले। श्रीनगर से गुलमर्ग तक की यात्रा करीब 3 घंटे की है और यहां पर कई सारे स्नो स्पोर्ट्स का आनंद भी लिया जा सकता है। सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन भी जम्मू ही है और उसके बाद तो आपको रोडवेज से ही जाना पड़ेगा।

गुलमर्ग जिस तरह फूलों की घाटी है उसी तरह सोनमर्ग को सोने की घाटी कहा जाता है। यहां पर इतने खूबसूरत फूल दिखेंगे कि मानों पहाड़ों पर पीली घटा छा गई हो। कश्मीर अगर आप जाने के बारे में सोच रहे हैं तो सोनमर्ग जरूर जाएं। यहां पर कैम्पिंग, ट्रेकिंग और नेचुरल वॉक की जा सकती है।

कुपवाड़ा का नाम अधिकतम आर्मी की खबरों में सुनने को मिलता है, लेकिन श्रीनगर से सिर्फ 90 किलोमीटर दूर कुपवाड़ा को यहां के खूबसूरत नजारों के लिए देखना चाहिए। यहां पर नजदीकी रेलवे स्टेशन बारामुला है और स्थिति के हिसाब से ही यहां पर टूरिस्ट को जाने की इजाजत दी जाती है।

इस जगह पर प्राकृतिक झरने और सेब के बागान बहुत सारे देखने को मिलेंगे। ये जगह श्रीनगर से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर है और कई लोगों को यहां पर रंगों की खूबसूरती देख बहुत आनंद आता है। यहां पर मौसम भी बहुत अच्छा है, केसर की खुशबू से लेकर अलग-अलग तरह के फल और फूलों की बहार तक बहुत कुछ यहां पर देखने को मिल सकती है।

कश्मीर की खूबसूरती का एक और हिस्सा पहलगाम है जहां पर जंगल, झरने, नदी सब कुछ देखने को मिलेगा। यहां से आप बेताब वैली और अरु वैली देखने जा सकते हैं। हॉर्स राइडिंग कर सकते हैं और कश्मीर के कल्चर का आनंद उठा सकते हैं।

सिर्फ माता वैष्णो देवी मंदिर से नजदीकी के कारण ही नहीं बल्कि जम्मू कई कारणों से बहुत ही खूबसूरत माना जाता है। यहां पर पीर बाबा मंदिर, पीर खोह, महामाया मंदिर से लेकर ऐतिहासिक बहू किले तक बहुत कुछ मौजूद है।
इसे जरूर पढ़ें- Kashmir Special: घर पर आसानी से बनाकर इन कश्मीरी व्यजनों का लुत्फ़ उठाएं

जिन लोगों को कॉमन टूरिस्ट प्लेसेस से अलग कुछ देखना है उनके लिए किश्तवार काफी अच्छा साबित हो सकता है। किश्तवार वाइल्ड लाइफ सफारी, ट्रेकिंग और कश्मीर की चीड़ और देवदार के पेड़ों से भरी हरियाली देखने में काफी आनंद आ सकता है।

सबसे पहले बर्फबारी अनंतनाग जैसे इलाकों से ही शुरू होती है। यहां पर ताज़ा पानी के झरने, खूबसूरत बगीचे, कई धार्मिक स्थल आदि मौजूद हैं। अनंतनाग कई धार्मिक यात्राओं का गढ़ भी माना जाता है। यहां तक आने के लिए आपको ट्रेन भी मिल जाएगी और इस जगह की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।