लाइव कॉन्सर्ट के बीच अरिजीत सिंह ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस से मांगी माफी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दुबई में अरिजीत सिंह के म्यूजिकल कॉन्सर्ट को एन्जॉय करती दिखीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान।

 

arijit singh apologise to actress mahira khan

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान दुनियाभर में मशहूर हैं। एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अरिजीत सिंह के म्यूजिकल कॉन्सर्ट को एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को जमकर पसंद कर रहे हैं।

अरिजीत सिंह का वायरल वीडियो

अरिजीत सिंह की आवाज को देश के लोग ही नहीं बल्कि विदेश के लोग भी पसंद करते हैं। बीते दिन अरिजीत का दुबई में कॉन्सर्ट हो रहा था। इस दौरान उनके कॉन्सर्ट में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी शामिल हुईं थी। हालांकि पहली झलक में सिंगर माहिरा खान को पहचान नहीं पाएं।

अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट में पहुंची माहिरा खान

अरिजीत सिंह इस वीडियो में कहते हैं कि- आपको पता है आज हमारे साथ इस कॉन्सर्ट में कौन है? पहली झलक में तो मैं खुद भी नहीं पहचान पाया। अरिजीत कहते हैं कि मैंने इन्हें कई बार देखा है इसके बाद भी मैं अच्छे से पहचान नहीं पा रहा था। आज यहां हमारे साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान मौजूद है।

इसे भी पढ़ें :माहिरा खान से लेकर सबा कमर तक, इन पाकिस्तानी सितारों ने अपनी दमदार एक्टिंग से जीता भारतीयों का दिल

अरिजीत सिंह ने कॉन्सर्ट के बीच माहिरा खान से मांगी माफी

अरिजीत सिंह आगे कहते हैं कि- मैं अभी उनका गाना गा रहा था। वह भी यह गाना गा रही थी लेकिन इसके बाद भी मैं उन्हें पहचान नहीं पाया। मुझे प्लीज आप माफ कर दीजिए। मैम आपका आभार और बहुत बहुत धन्यवाद। इस दौरान माहिरा खान शर्माते हुए नजर आती हैं। फैंस उनकी इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :पाकिस्तान पर बात करने के दौरान छलक पड़े इस एक्ट्रेस के आंसू, हाफिज सईद पर भी बरसी

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP