जब शाहरुख खान ने गुस्से में तोड़ दिया था एक मैगजीन का ऑफिस, यह एक्ट्रेस थी वजह

शाहरुख खान की हाजिरजवाबी, उनके विटी नेचर के किस्से तो हम सभी ने अक्सर सुने हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक बार गु्स्से में उन्होंने एक मैगजीन के ऑफिस में तोड़-फोड़ कर दी थी। यह दिलचस्प किस्सा खुद अपनी पत्नी गौरी खान ने सुनाया था।
image

शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं और उनकी फैन फॉलोइंग कमाल की है। कभी राहुल..कभी राज तो कभी वीर बनकर, उन्होंने प्यार की वो परिभाषा लिखी है कि लोग उन्हें रोमांस का दूसरा नाम कहने लगे हैं। बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेसेस ने भी इस बात को कबूला है कि जिस तरह शाहरुख रोमांस करते हैं, वैसे कोई और एक्टर नहीं कर सकता है। यूं तो शाहरुख अक्सर अपनी हाजिरजवाबी और विटी नेचर के लिए जाने जाते हैं। अक्सर इंटरव्यूज में शाहरुख कुछ न कुछ ऐसा जरूर कह देते हैं, जिसे वायरल होते देर नहीं लगती है। किंग खान का गुस्से वाला अंदाज यूं तो फैंस ने काफी कम ही देखा है लेकिन, 90 के दशक में कुछ ऐसा हुआ था कि गु्स्से में उन्होंने एक मैगजीन के ऑफिस में तोड़-फोड़ कर दी थी। यह दिलचस्प किस्सा खुद अपनी पत्नी गौरी खान ने सुनाया था। चलिए, आपको बताते हैं यह किस्सा।

शाहरुख खान ने जब गुस्से में एक मैगजीन के ऑफिस में कर दी थी तोड़-फोड़

SRK and juhi chawla
शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन जोड़ी सबसे ज्यादा काजोल के साथ जमी लेकिन 90 के दशक में किंग खान ने जूही चावला के साथ कई हिट फिल्में दी थीं। दोनों की फिल्म डर को भी ऑडियन्स ने काफी पसंद किया था हालांकि इस फिल्म में शाहरुख नेगेटिव रोल में थे। इस फिल्म की रिलीज के बाद, एक मैगजीन ने जूही चावला और शाहरुख खान के अफेयर की खबर छापी थी। इस खबर को पढ़कर शाहरुख को बहुत गुस्सा आ गया था और वह सीधा उस मैगजीन के ऑफिस पहुंच गए थे। वहां जाकर, उन्होंने काफी तोड़-फोड़ की थी और बहस भी की थी। यह इंटरव्यू गौरी ने शाहरुख के साथ शादी के बाद फिल्मफेयर को दिया था।

काफी अच्छे दोस्त हैं जूही चावला और शाहरुख खान

shahrukh and juhi chawla jodi
शाहरुख खान और जूही चावला की ऑनस्क्रीन जोड़ी और केमिस्ट्री काफी हिट रही। दोनों ने साथ में 'यस बॉस', 'डर', 'कभी हां कभी ना', 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'डुप्लीकेट और 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी' जैसी फिल्में दी हैं। दोनों रियल लाइफ में भी काफी अच्छे दोस्त हैं और आईपीएल टीम केकेआर के को-ओनर भी हैं। शाहरुख के बेटे आर्यन खान जब जेल गए थे,तब उस मुश्किल वक्त में जूही, शाहरुख के साथ खड़ी नजर आई थीं।

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' के गाने में इकट्ठे हुए थे बॉलीवुड के सभी सितारे, फिर क्यों आमिर खान ने कर दिया था मना?


आपको किंग खान की कौन-सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है और ऑनस्क्रीन किस एक्ट्रेस के साथ उनकी जोड़ी सबसे अच्छी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP