बॉलीवुड सेलेब्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इन स्टार्स से जुड़ी हर बात लाइमलाइट में आ जाती है। खासकर, अगर बात शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार की करें तो किंग खान खुद भी अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े दिलचस्प किस्से फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। शाहरुख खान की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है और उनकी शादी से जुड़ी कई बातें भी वह कुछ इंटरव्यू के दौरान बता चुके हैं। वैसे इस मामले में किंग खान की ऑन स्क्रीन सिमरन भी कुछ कम नहीं हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इन सेलेब्स की शादी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।
परदे पर रोमांस के बादशाह शाहरुख खान की रियल लाइफ लव स्टोरी भी बहुत दिलचस्प रही है। शाहरुख. मुंबई भी गौरी को ढूंढते हुए ही आए थे और नाम बदलकर, लड़की की आवाज में फोन कर वह गौरी से बात किया करते थे। इन दोनों ने तीन बार शादी की है। पहली बार कोर्ट मैरिज, फिर निकाह और फिर दोनों ने हिन्दू रीति-रिवाजों से शादी की। दोनों के बीच धर्म के अंतर की वजह से गौरी का परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं था। शाहरुख ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी शादी के दिन गौरी के परिवार वाले बातें कर रहे थे कि 'लड़का मुस्लिम है...अब क्या गौरी मुस्लिम हो जाएगी...क्या अब उसका नाम बदल जाएगा...' इस तरह की बातें सुनकर शाहरुख ने भी मजाक में गौरी से कहा, 'चलो गौरी बुर्का पहनो..नमाज पढ़ते हैं...'। इस बात पर गौरी ने घरवाले शाहरुख को हैरानी भरी नजरों से देखने लगे। हालांकि, शाहरुख ने यह बात मजाक में कही थी, असल में वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan Movie: वीर-जारा में शाहरुख खान की एक्टिंग देखकर क्यों इमोशनल हो गए थे यश चोपड़ा?
अजय और काजोल अपनी शादी को मीडिया की नजरों से बचाना चाहते थे और इसलिए उन्होंने शादी में किसी पेपराजी को नहीं बुलाया था लेकिन शादी के दिन मीडिया को इसकी भनक लग गई थी और इसलिए शादी का वेन्यू बदलना पड़ा। शादी अजय देवगन के घर पर ही हुई और बारात एक कमरे से दूसरे कमरे में पहुंची। इस तरह इन दोनों की शादी हुई। काजोल और अजय दोनों ही कई मौकों पर इस बात का जिक्र कर चुके हैं।
यह विडियो भी देखें
इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन की शादी से जुड़ा यह किस्सा भी काफी दिलचस्प है। इस किस्से का जिक्र अन्नू कपूर ने सुहाना सफर विथ अन्नू कपूर के एक एपिसोड में किया था। इन दोनों की शादी में सिर्फ 5 ही लोग मौजूद थे और वह इसलिए क्योंकि इस शादी को काफी प्राइवेट रखा गया था और आस-पास के लोगों को बारात जाते वक्त यह बताया गया था कि फिल्म की शूटिंग चल रही है।
यह भी पढ़ें- Jawan: जवान से पहले बाजीगर में शाहरुख खान ने निभाया था नेगेटिव रोल, जानें कैसे मिली थी फिल्म?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Social Media
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।