बॉलीवुड के किंग खान से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसने उनके चाहने वालों को परेशान कर दिया है। सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके तुरंत बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई है और शाहरुख के घर 'मन्नत' के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि कुछ वक्त से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। कुछ महीनों पहले उनके घर 'गैलेक्सी' के बाहर फायरिंग भी हुई थी। बाबा सिद्धिकी की मौत के बाद, सलमान खान की सिक्योरिटी काफी टाइट कर दी गई है। कुछ हफ्ते पहले वह बिग बॉस के वीकेंड के वार के शूट के लिए भी काफी सिक्योरिटी के साथ पहुंचे थे। इस बीच अब शाहरुख को भी जान से मारने की धमकी मिलना कई सवाल खड़े करता है। बता दें कि सिक्योरिटी रीजन्स की वजह से ही शाहरुख खान इस बार अपने बर्थडे पर 'मन्नत' पर फैंस को अपनी झलक दिखाने भी बाहर नहीं आए थे। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर।
शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के लिए रायपुर से आया फोन
View this post on Instagram
शाहरुख खान को आज जान से मारने की धमकी मिली है। मोबाइल पर धमकी मिलने के बाद शाहरुख की टीम ने तुरंत शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि यह धमकी वाला फोन रायपुर से आया था और फैजान नाम के एक व्यक्ति का है। हालांकि, फैजान का कहना है कि एक उनका फोन कुछ दिन पहले चोरी हो गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए DCP के बताया कि आज दिन में बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात कॉलर का कॉल आया था और उनसे कहा कि अगर उसे 50 लाख रुपये नहीं दिए गए, तो वह शाहरुख खान को मार देगा। नाम पूछे जाने पर उसने अपना नाम हिंदुस्तानी बताया। फिलहाल क्राइम ब्रांच ने फैजान को हिरासत में ले लिया है।
साल 2023 में भी शाहरुख को मिली थी धमकियां
View this post on Instagram
बता दें कि शाहरुख खान को साल 2023 में भी जान से मारने की धमकी मिली थी। इससे पहले भी 90 के दशक में किंग खान को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। शाहरुख को फिलहाल Y प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है। धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा को और चाक-चौबंद कर दिया गया है। धमकी की खबर सामने आने के बाद काफी फैंस भी मन्नत के बाहर इकट्ठा होने लगे थे।
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan House: शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के सीक्रेट्स आए सामने, डंकी में साथ काम करने वाले एक्टर ने खोले राज
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Shahrukh Khan
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों