herzindagi
Locarno Film Festival

Shahrukh Khan at Locarno Film Festival 2024: लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद आखिर क्यों सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं किंग खान?

शाहरुख खान को हाल ही में Locarno Film Festival 2024 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड नाइट में कुछ ऐसा हुआ कि किंग खान सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2024-08-12, 19:36 IST

शाहरुख खान के नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स हैं और ग्लोबली भी उन्हें बड़े सम्मान मिल चुके हैं। किंग खान की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है और उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं, जिन्हें हासिल करने वाली वह पहले भारतीय हैं। बीते शनिवार को उन्हें एक बड़ा सम्मान मिला। शाहरुख खान को 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। स्विट्जरलैंड के लोकार्नो के पियाजा ग्रांडे में, उन्हें यह अवॉर्ड मिला। अवॉर्ड लेने के बाद, उन्होंने काफी इमोशनल स्पीच दी और अपना सिग्नेचर पोज भी किया। शाहरुख की दीवानगी वहां मौजूद लोगों में भी साफ नजर आई। इस बड़े अचीवमेंट के लिए, किंग खान को लगातार बधाईयां मिल रही हैं और वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। लेकिन, इसी बीच, आखिर क्यों किंग खान को ट्रोल होना पड़ा। जी हां, इस अवॉर्ड नाइट में कुछ ऐसा हुआ कि किंग खान सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के दौरान शाहरुख ने दिया बुजुर्ग को धक्का?

 

शाहरुख खाने ने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल  में इस बड़े अवॉर्ड को हासिल कर, जहां एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। वहीं, कुछ ऐसा भी हुआ जिसके चलते शाहरुख को ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है। दरअसल, किंग खान का एक वीडियो बीती शाम से सोशल मीडिया पर वायरल है। यह वीडियो लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल है। इस वीडियो में किंग खान सोलो पोज करने के लिए, एक बुजुर्ग को धक्का देते हुए दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद, इस पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग, शाहरुख की उनके इस बर्ताव की आलोचना कर रहे है। हालांकि, उनके फैंस का कहना है कि यह किंग खान का मजाकिया अंदाज था और इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- इस देश में चलता है शाहरुख खान के नाम का सिक्का! इन खास रिकॉर्ड्स के जरिए बनाई है ग्लोबल आइकॉन के तौर पर पहचान

शाहरुख खान की टीम की तरफ से नहीं आया है कोई स्टेटमेंट

आजकल सेलेब्स से जुड़े इस तरह के वीडियोज को एडिट करके भी पेश किया जा रहा है और इन चीजों को वायरल होने में भी देर नहीं लगती है। ऐसे में इस वायरल वीडियो का कॉन्टैक्स्ट क्या है, यह एडिटेड है या नहीं, इस बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। किंग खान की टीम की तरफ से भी अभी इस बारे में कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

यह विडियो भी देखें

पार्डो अला कैरियरा अवॉर्ड पाने वाले पहले भारतीय हैं शाहरुख खान

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pooja Dadlani Gurnani (@poojadadlani02)

शाहरुख खान, पार्डो अला कैरियरा यानी करियर लेपर्ड अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले पहले इंडियन सेलेब्रिटी बन गए हैं और इस तरह एक बार फिर से उन्होंने ग्लोबली भारत का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने अवॉर्ड लेने के बाद भी अपनी स्पीच में काफी कुछ ऐसा कहा, जिसने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। अपने संबोधन में उन्होंने भारत का भी जिक्र किया।  

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान से पहले इस एक्ट्रेस की मैनेजर रह चुकी हैं पूजा डडलानी, किंग खान संग है गहरा नाता

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

Image Credit: Instagram/Pooja Dadlani

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।