herzindagi
somy ali

क्या 'बिग बॉस 18' का हिस्सा बन सकती हैं सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली, जानिए क्या कहा

'बिग बॉस 18' को लेकर इन दिनों काफी खबरें सामने आ रही हैं। वहीं कहा जा रहा है कि इस बार सोमी अली भी शो का हिस्सा बन सकती है।   
Editorial
Updated:- 2024-08-28, 12:44 IST

'बिग बॉस 18' जल्द ही शुरु होने वाला है। इस शो की लोकप्रियता काफी अधिक है। शो को लेकर लगातार नई अपडेट्स आ रहे है। ऐसे में दर्शकों को यह जानना है कि आखिर इस बार शो का हिस्सा कौन बनने वाला है। जी हां, कुछ नाम पहले से ही सामने आ रहे थे अब इस बीच एक नाम और सामने आ चुका है। कहा जा रहा है कि सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली भी शो का हिस्सा बनने वाली हैं। चलिए जानते हैं क्या है सच। 

'बिग बॉस 18' का हिस्सा बनेगी सोमी अली

सोमी अली को लेकर दर्शक यह क्यास लहा रहे हैं कि वह इस शो का हिस्सा बनने वाली है। वहीं हाल में एक इंटरव्यू के दौरान खुद सोमी अली ने इस अफवाह को लेकर बात की है। 'मैं अपने एनजीओ 'नो मोर टियर्स' को छोड़कर ऐसे शो का हिस्सा नहीं बन सकती। ऐसा नहीं है कि मुझे यह शो नहीं पसंद है लेकिन शो काफी लंबा होता है और मैं इतना समय यहां नहीं दे सकती हूं। ऐसे में आपको इन अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। 

सोमी अली ने क्या कहा

somy ali bollywood

सोमी अली आगे यह कहती हैं कि उन्होंने एक भी एपिसोड नहीं देखा है। ऐसे में मैं कभी भी इस शौ का हिस्सा नहीं बन सकती हूं। इसके अलावा इस शो को स्क्रिप्टेड भी कहा जाता है। खैर मुझे ऐसा लगता है कि यह शो रेटिंग बढ़ाने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि मैं इस शो का पार्ट नहीं बनने वाली हूं। 

इसे भी पढ़ें- Bigg Boss 18 कब से होगा शुरू? कंफर्म हुआ पहला कंटेस्टेंट

क्या स्क्रिप्टेड है 'बिग बॉस 18' 

सोमी अली ने यह भी दावा किया है कि यह शो स्क्रिप्टेड है। ऐसे में मैं कभी भी स्क्रिप्टेड शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं। बता दें सोमी अली का करियर ज्यादा लंबा नहीं था। उन्होंने इंडस्ट्री में 10 फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री को आखिरी बार 1997 में फिल्म 'चुप' में देखा गया था।

इसे भी पढ़ें- क्या बिग बॉस 18 का हिस्सा बनेंगी सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड? एक्टर पर लगा चुकी हैं गंभीर आरोप

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।