उर्फी जावेद यानी सोशल मीडिया की क्यून को कौन नहीं जानता होगा। बड़े- बड़े सेलेब्स भी उनके एक्सपेरिमेंट को देखकर हैरान हो जाते हैं। उनका लुक सबसे अलग होता है क्योंकि वह अपने कपड़ो के साथ एक्सपेरिमेंट करते दिखती हैं। बिग बॉस ओटीटी से निकलने के बाद उर्फी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने अलग अंदाज से वह लोगों को हैरान करते दिखती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उर्फी की कुछ खास लुक को दिखाने वाले हैं।
कबूतर का बटुआ लेकर नजर आई उर्फी
उर्फी जावेद हाल ही में कैफे के बाहर नजर आई थी। पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में वह किसी परी से कम नहीं लग रही थी। इस दौरान उन्हें कबूतर की शेप में बना बटुआ कैरी किए हुए देखा गया। जैसे ही उनकी वह वीडियो सोशल मीडिया पर आई लोगों का ध्यान उनके इस खास बटुआ ने खींच लिया। कई लोगों ने इसे स्टाइलिश बताया तो कई लोगों ने लिखा- वाह क्या कबूतर है। ऐसा पहली बार नहीं है जब उर्फी ने लोगों को अपने खास अंदाज से हैरान किया हो। यही कारण है कि वह हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर बनी रहती हैं। हालांकि एक इंटरव्यू में उर्फी ने कहा था कि उन्हें ट्रोल्स से फर्क नहीं पड़ता।
तकियों से बनी ड्रेस में नजर आई उर्फी
एक और वीडियो उर्फी जावेद को काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी ब्लू कलर की एक हाई स्लिट ड्रेस में नजर आती हैं। साथ ही इस ड्रेस के साथ उन्होंने तकियों को जोड़ रखा था। उनकी इस पिल्लो ड्रेस के बारे में जब लोगों ने उनसे पूछा तो वह कहती है कि वह अवेयरनेस फैला रही है। जिन लोगों को ज्यादा नींद आती है उन लोगों को यह ड्रेस पहनना चाहिए। वहीं इस ड्रेस को लेकर भी उर्फी को ट्रोल्स ने निशाना बनाया।
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। वह ऐसे नए- नए एक्सपेरिमेंट कर काफी ज्यादा मशहूर हो गई है। कई बार अपने एक्सपेरिमेंट के कारण उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है लेकिन वह हार नहीं मानती हैं।
यह भी पढ़ें:पंख तो कभी चोटी की मदद से उर्फी जावेद ने बनाए टॉप, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- Fan page Instagram
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों