बॉलीवुड की वो 8 सपोर्टिंग एक्ट्रेसेस, जिनका नाम नहीं किरदार बना पहचान

बॉलीवुड में सपोर्टिंग रोल्स अक्सर लीड एक्टर्स की चमक के पीछे छिप जाते हैं, और टैलेंटेड होने के बावजूद भी उन्हें वो पहचान और सम्मान नहीं मिल पाता है, जिसके वह हकदार होते हैं। 
Underrated Bollywood Supporting Actresses
Underrated Bollywood Supporting Actresses

बॉलीवुड फिल्में बड़े स्टार्स के नाम और उनकी पॉपुलैरिटी के इर्द-गिर्द बनाई जाती हैं। वहीं सपोर्टिंग रोल्स केवल फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए तैयार किए जाते हैं। सपोर्टिंग एक्टर्स को अपने टैलेंट को पूरी तरह से दिखाने तक का मौका नहीं मिल पाता है। हालांकि, कई बार फिल्मों में ऑडियंस का ध्यान लीड रोल से ज्यादा सपोर्टिंग रोल निभाने वाले एक्टर्स खींच लेते हैं। वे अपने किरदार से ऑडियंस की खूब तालियां बटोरते हैं लेकिन, उन्हें बॉलीवुड में वो जगह नहीं मिल पाती है, जिसके वे हकदार होते हैं।

भले ही, आज सोशल मीडिया के दौर में आपने दिव्या दत्ता, नीना गुप्ता, शेफाली शाह जैसी सपोर्टिंग रोल निभाने वाली एक्ट्रेसेस के नाम जान लिए होंगे, लेकिन अभी भी बॉलीवुड में कुछ ऐसी सपोर्टिंग एक्ट्रेसेस हैं, जिनका नाम आप नहीं जानते हैं। लेकिन, उनकी परफॉर्मेंस ने आपका दिल जरूर जीता है।

आज हम इस आर्टिकल में बॉलीवुड की 8 सपोर्टिंग एक्ट्रेसेस के बारे में आपको बताने वाले हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर अपने किरदार में जान फूंक दी।

1. कीर्ति कुल्हारी

कीर्ति कुल्हारी बॉलीवुड की एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने पिंक, मिशन मंगल और उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभाया है। उन्होंने फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक में बेहतरीन एक्टिंग करके ऑडियंस का दिल जीतने में सफलता हासिल की है। हालांकि, उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई, जिसकी वह असली हकदार हैं। कीर्ति का मानना है कि किरदार छोटा या बड़ा नहीं होता, उसका प्रभाव मायने रखता है।

2. सयानी गुप्ता

सयानी गुप्ता बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग और जीवंत किरदार के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने फैन, जॉली एलएलबी 2 और आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाया है। साथ ही, उन्होंने सपोर्टिंग किरदार को नए लेवल पर पहुंचाते हुए साबित किया है कि सपोर्टिंग रोल भी ऑडियंस के मन में अपनी छाप छोड़ सकते हैं।

3. तन्वी आज़मी

tanvi azmi

बॉलीवुड की अनुभवी और शानदार एक्ट्रेस हैं तन्वी आज़मी, जिन्होंने सपोर्टिंग रोल्स में अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत लिया। एक्ट्रेस ने बाजीराव मस्तानी, परदेस, कुछ कुछ होता है और हैप्पी भाग जाएगी जैसी फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस से फिल्म को और भी दिलचस्प बना दिया।

इसे भी पढ़ें - कोई गोल्ड मेडलिस्ट तो कोई एमबीए, जानें बॉलीवुड की इन पढ़ी-लिखी एक्ट्रेसेस के बारे में

4. श्वेता त्रिपाठी

बॉलीवुड और ओटीटी की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं श्वेता त्रिपाठी, जिन्होंने किरदार छोटा होने के बावजूद कहानी में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मसान, हरामखोर, मिर्जापुर और ये काली-काली आंखें जैसी वेब सीरीज और फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाते हुए ऑडियंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा। एक्ट्रेस को उनके असाधारण अभिनय के बावजूद भी कम आंका गया है। वह अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए अधिक रिकगनाइजेशन की हकदार हैं।

5. सीमा पाहवा

इंडियन सिनेमा की अद्वितीय एक्ट्रेस हैं सीमा पाहवा, जो अपनी शानदार परफॉर्मेंस और नैचुरल एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, दम लगा के हइसा, आर्टिकल 15 और गुलाब सिताबो जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभाया है। उन्होंने साबित किया है कि सपोर्टिंग किरदार फिल्म की जान होते हैं। उनके बिना फिल्म की कहानी अधूरी ही लगती है।

6. सुनीता राजवार

इंडियन सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री में सपोर्टिंग रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सुनीता राजवार ने अपने किरदार को सच्चाई और सहजता के साथ निभाते हुए ऑडियंस के दिल में खास जगह बनाई है। उन्होंने तनु वेड्स मनु, बरेली की बर्फी, छिछोरे, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, पंचायत और गुल्लक समेत कई वेब सीरीज और फिल्मों में शानदार एक्टिंग करके किरदार को हमेशा के लिए यादगार बना दिया है।

7. टिस्का चोपड़ा

बॉलीवुड की बेहतरीन और वर्सटाइल एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा हैं, जिन्होंने सपोर्टिंग किरदार में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने तारे ज़मीन पर, गुड न्यूज़, किस्सा, फिराक समेत विभिन्न भाषाओं में 45 से ज्यादा फीचर फिल्मों में एक्टिंग की है और हर भूमिका में अपनी छाप छोड़ी है। इतना ही नहीं, टिस्का कई ब्रैंड का विज्ञापन भी करती हैं, लेकिन हिंदी सिनेमा में अभी भी उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई है, जिसकी वह हकदार हैं।

इसे भी पढ़ें - Bollywood Actresses जिन्होंने करियर की पीक पर शादी कर सबको चौंका दिया

8. शेरनाज़ पटेल

Shernaz Patel

बॉलीवुड की प्रतिभाशाली एक्ट्रेस शेरनाज़ पटेल को उनके सपोर्टिंग रोल्स के लिए काफी सराहा गया है। एक्ट्रेस ने ब्लैक, गुजारिश और रॉक ऑन जैसी फिल्मों में छोटे लेकिन प्रभावी किरदार निभाते हुए दर्शकों के मन पर गहरा असर डाला है। हालांकि, बॉलीवुड में उन्हें अभी भी कम महत्व दिया जाता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - IMDb


HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP