Superhit Films Of Katrina Kaif: कैटरीना कैफ आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। उन्होंने साल 2003 में बॉलीवुड में बूम फिल्म से डेब्यू किया था। तब वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थीं, वही जब साल 2005 में उन्होंने सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार क्यों किया से डेब्यू किया तो बॉलीवुड में उनका सिक्का चल पड़ा। आज कैटरीना को बॉलीवुड में काम करते हुए 20 साल हो गए हैं। उन्होंने दो दशक पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर नजर डालते हैं, उनकी कुछ सुपरहिट फिल्मों पर।
View this post on Instagram
साल 2005 में कैटरीना कैफ को राम गोपाल वर्मा की फिल्म सरकार का ऑफर मिला। यह एक पॉलिटिकल क्राईम थ्रिलर मूवी थी। ये फिल्म हिट साबित हुई। इस फिल्म में कैटरीना के साथ अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी थे। कैटरीना के लिए यह फिल्म बॉलीवुड में डूबती करियर का सहारा साबित हुई और कैटरीना ने बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा लिया।
2007 में रिलीज हुई फिल्म वेलकम भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इस फिल्म में कैटरीना और अक्षय की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म को आईएमडीबी पर 7.0 की रेटिंग मिली थी। आज भी ये फिल्म को उतना ही पसंद किया जाता है।
View this post on Instagram
फिल्म नमस्ते लंदन भी कैटरीना की हिट फिल्मों में से एक है। यह भी फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में नजर आई थीं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
यह विडियो भी देखें
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म टाइगर जिंदा है भी कैटरीना की सुपरहिट फिल्मों में शुमार है। इसमें भी कैटरीना के साथ सलमान की जोड़ी बनी थी। फिल्म में कैटरीना ने एक मां और एजेंट दोनों का किरदार निभाया था। टाइगर जिंदा है 339. 15 करोड़ कलेक्शन के साथ कैटरीना की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
यह भी पढ़ें-इन सेलिब्रिटीज के ब्रेकअप की अफवाहों ने लूटी लाइमलाइट
View this post on Instagram
फिल्म भारत भी कैटरीना कैफ की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भी कटरीना के अपोजिट सलमान खान ही थे। फिल्म में कैटरीना और सलमान खान की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। भारत ने करीब 211 करोड़ की कमाई की थी।
कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना जल्दी ही सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगी।इसके बाद वो विजय सेतुपति के साथ थ्रिलर फिल्म मेरी क्रिसमस में दिखाई देंगी।
यह भी पढ़ें- ये हैं वो सेलेब्स जिन्होंने एक्टिंग करियर के लिए छोड़ दी पढ़ाई
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।