herzindagi
Jamie Lever casting couch

'आप कपड़े उतारो, 50 साल के आदमी को रिझाओ...' आउटसाइडर ही नहीं, सुपरस्टार की बेटी ने भी फिल्म इंडस्ट्री में झेला कास्टिंग काउच!

Jamie Lever Casting Couch Experience: सुपरस्टार जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर किया है। जेमी ने बताया कि उन्हें वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने के लिए कहा गया था। 
Editorial
Updated:- 2025-07-27, 11:00 IST

Johnny Lever Daughter Casting Couch: आउटस्टाइडर या फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले एक्ट्रेस और एक्टर के साथ कास्टिंग काउच की खबरें तो अक्सर ही सुनने को मिलती रहती हैं। लेकिन, हाल ही में सुपरस्टार जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस को शेयर किया है। जेमी लीवर ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि एक वीडियो कॉल इंटरव्यू के दौरान उन्हें कपड़े उतारने के लिए कहा गया था। इस बात से वह डर गई थीं क्योंकि, इससे पहले उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ था।

जॉनी लीवर की तरह ही उनकी बेटी जेमी लीवर ने भी टैलेंट और मेहनत के दम पर पहचान बनाई है। जेमी ने हाल ही में अपने फिल्म इंडस्ट्री में एक्सपीरियंस को लेकर एक एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म को इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस भी शेयर किया। जेमी ने इंटरव्यू की शुरुआत में कहा कि उनके पिता इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं यह उनके लिए सबसे बड़ी ब्लेसिंग है वरना बॉलीवुड में उन्होंने कास्टिंग काउच के कई किस्सों को सुना है।

जेमी लीवर ने एक्सपीरियंस किया कास्टिंग काउच

जेमी लीवर ने आगे इंटरव्यू में बताया कि करियर के शुरुआत समय में उनके पास कोई मैनेजर नहीं था। वह सभी कुछ खुद मैनेज करती थीं। इस वजह से उनके पर्सनल कॉनटेक्ट डिटेल्स कास्टिंग एजेंट्स और डायरेक्टर्स के पास थे। ऐसे में उनके पास एक व्यक्ति का कॉल आया उसने खुद को इंटरनेशनल फिल्म का डायरेक्टर बताया और कास्टिंग का नाटक किया। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Jamie Lever (@its_jamielever)

यह विडियो भी देखें

जेमी ने आगे बताया, उन्होंने पूछा कि क्या मैं ऑडिशन देना चाहती हूं? उस समय यह बहुत बड़ी बात होती थी, इसलिए मैंने हां कर दिया। मुझे यह बताया गया था कि ऑडिशन वीडियो कॉल पर होगा और डायरेक्टर से बात होगी। जेमी ने याद करते हुए कहा, उन्हें मीटिंग के लिए लिंक मिला। लिंक पर क्लिक किया तो वीडियो शुरू हो गया। वहां दूसरी तरफ एक व्यक्ति था लेकिन, उसने अपना वीडियो ऑन नहीं किया। उसका कहना था कि वह ट्रांजिट कर रहा है तो वीडियो ऑन नहीं कर सकता।

इसे भी पढ़ें: 'वो झुककर मुझे किस करने लगे मैंने...' ओटीटी पर जबरदस्त वापिसी के बीच झलका सुरवीन चावला का दर्द, कास्टिंग काउच की वजह से छोड़ना चाहती थीं बॉलीवुड

डायरेक्टर होने का दावा करने वाले व्यक्ति ने कहा, यह एक इंटरनेशनल फिलम है जिसके लिए कास्टिंग की जा रही है और आप इस कैरेक्टर के लिए परफेक्ट हैं। लेकिन, कुछ चीजें हैं जिन्हें टेस्ट करना चाहते हैं।

कपड़े उतारने और आदमी को रिझाने के लिए कहा गया

जेमी लीवर ने इंटरव्यू में बताया कि, उन्हें कहा गया यह कोई कॉमेडी रोल नहीं है और उनका कैरेक्टर बोल्ड है। इसलिए उन्हें ऑडिशन में ऐसा सीन बनाने के लिए कहा गया जहां एक 50 साल के उम्र के आदमी को रिझाना था। इतना ही नहीं, रिझाने के लिए कपड़े उतारने के लिए भी कहा गया था।

जेमी ने बताया कि उन्होंने कहा, मैं इसपर कंफर्टेबल नहीं हूं। जब कोई स्क्रिपट होगी तो फॉले करूंगी। लेकिन, जवाब मिला कि कोई स्क्रिप्ट नहीं है इसलिए अगर आप कपड़े उतारना चाहती हैं या कुछ करना चाहती हैं तो बेझिझक करें।

जेमी का कहना था कि यह सुनने के बाद उनके होश उड़ गए। वह बोलीं, मैं ऐसा करने में कंफर्टेबल नहीं हूं। तब उनका जवाब आया, यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है और हम वाकई तुम्हें कास्ट करना चाहते हैं और यह बड़ा मौका है। जेमी ने आगे जवाब में कहा, लेकिन सर अगर वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने की उम्मीद कर रहे हैं तो मैं यह करने में कंफर्टेबल नहीं हूं। मुझे इस बारे में बताया भी नहीं गया था। मैं आपसे अभी बात करने में भी कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रही हूं। इसके बाद उन्होंने जल्दी से वीडियो ऑफ कर दिया था।

बड़े स्कैम का शिकार हो सकती थीं जेमी लीवर! 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Jamie Lever (@its_jamielever)

जेमी ने इंटरव्यू में बताया, उन्हें बाद में अहसास हुआ कि इसकी वजह से स्कैम हो सकता था। अगर भूल से वह कुछ कर देतीं तो वह वीडियो बना सकते थे, परेशान कर सकते थे और न जाने क्या-क्या हो सकता था। 

इसे भी पढ़ें: जब उपासना सिंह हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार, बोलीं '7 दिनों तक रूम नहीं खोला...बस रोती रही'

बता दें, जेमी लीवर अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह किस किसको प्यार करूं, हाउसफुल 4, भूत पुलिस, यात्रियों, क्रैक, आ ओक्काती अडक्कु जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह कपिल शर्मा के शो में भी कई बार नजर आ चुकी हैं।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Instagram/Jamie Lever

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।