Dipika Kakar Inspiring Success Story: दीपिका कक्कड़ टीवी की एक फेमस एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में खास जगह बनाई। एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई। बहुत कम लोग जानते हैं कि दीपिका एक्टिंग फिल्ड में आने से पहले क्या करती थीं। एक्ट्रेस टीवी के कई बड़े हिट सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। उन्हें टीवी की फेमस बहुओं में से एक माना जाता है। 6 अगस्त 1986 को जन्मी दीपिका ने अपनी पढ़ाई मुंबई यूनिवर्सिटी से की थी।
इसके बाद, एक्ट्रेस ने एक ऐसे करियर को चुना था, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। उन्होंने ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद जेट एयरवेज में एयर होस्टेस की जॉब भी की है। दीपिका ने करीब तीन सालों तक एयर होस्टेस की नौकरी की, लेकिन आगे चलकर हेल्थ प्रॉबलम्स की वजह से उन्हें अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी थी। आइए जानें, दीपिका कक्कड़ की सक्सेस स्टोरी...
यह भी देखें- Dipika Kakar को हुआ लिवर ट्यूमर, पत्नी को दर्द में देखकर घबराए Shoaib Ibrahim... फैंस से कहा आपकी दुआओं की जरूरत
View this post on Instagram
दीपिका ने साल 2010 में टीवी सीरियल 'भरे तेरे नैना देवी' से टीवी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था। इस शो में उन्होंने लक्ष्मी का किरदार निभाया था। साल 2011 में उन्होंने फेमस टीवी शो 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' में भी काम किया था। साल 2012 में दीपिका को 'ससुराल सिमर का' सीरियल में लीड रोल मिला। इसके बाद, एक्ट्रेस की किस्मत पलटी और उन्हें घर-घर में पहचान मिली। यह सीरियल उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
यह विडियो भी देखें
इसके अलावा, दीपिका कई रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। साल 2018 में उन्हें टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' में देखा गया था। हाल ही में उन्होंने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के जरिए टीवी पर एक लंबे वक्त के बाद वापसी की थी, लेकिन हेल्थ से जुड़ी प्रॉबलम्स के कारण उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था। फिलहाल एक्ट्रेस अपने यूट्यूब चैनल पर एक्टिव हैं और अपने फैंस से कनेक्टेड रहती हैं।
View this post on Instagram
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका के पिता सेना में थे इसलिए उनका परिवार खूब सफर करता था। पिता के भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद उनकी परिवार पुणे में बस गया। अपनी हेल्थ प्रॉबलम्स की वजह से दीपिका इंटरनेशनल एयर होस्टेस नहीं बन पाईं। इसके बाद, नौकरी छोड़कर एक्ट्रेस ग्लैमर की दुनिया में आईं।
यह भी देखें- लिवर ट्यूमर से जूझ रही हैं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव के उपाय
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।