वेलेंटाइन वीक कल से शुरू होने वाला है और एक हफ्ते बाद वेलेंटाइन डे आ जाएगा। वेलेंटाइन डे हर उस इंसान के लिए खास होता है जो किसी ना किसी से प्यार करता है। ऐसे में किसी खास के लिए इस दिन को खास बनाने के लिए सुंदर बनाना भी जरूरी है। लेकिन सुंदर बनाया कैसे जाए?
सिम्पल सा जवाब है... सुंदर लग के इस दिन को सुंदर बनाएं। क्योंकि जब आप सुंदर लगेंगी तो सामने वाला खुद ही खुश हो जाएगा। वैसे भी सुंदर दिखने का तो हर किसी को शौक होता है। तो इस बार अपने शौक को भी निखारें और उस स्पेशल दिन में सुंदर भी दिखें।
मलाई और हल्दी
अगर उस खास दिन पर सुंदर दिखना चाहती हैं तो आज से रोज मलाई और हल्दी को मिश्रण लगाना शुरू कर दें। मलाई में एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और दस मिनट के लिए लगे रहने दें। दस मिनट बाद चेहरे को धो लें। इससे चेहरे पर ग्लो आएगा।
बेसन, हल्दी और चंदन
अगर स्किन ऑयली है तो बेसन का फेसपैक लगाएं। बेसन का फेसपैक बनाने के लिए तीन चीजों की जरूरत होगी।
- बेसन
- हल्दी
- चंदन
इन तीनों चीजों को मिलाकर फेसपैक बनाएं और चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन साफ होगी और चेहरे पर ग्लो आएगा। ऑयलीनेस की भी समस्या खत्म हो जाएगी। ऐसे ही अन्य नुस्खों के बारे में जानने के लिए ये वीडियो देखें।
Credits
Producer- Prabhjot Kaur
Editor- Syed Afraz