herzindagi
head massage for hair fall

इस तरह से करेंगी चम्पी, तो नहीं होगी बालों के झड़ने की समस्या

अगर आप भी बालों के गिरने की समस्या से परेशान हैं तो इस आर्टिकल में डॉक्टर रुजुता दिवेकर से जानिए कि किस तरह घर पर बहुत आसान सी चंपी करके आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं।
Expert
Updated:- 2023-03-17, 14:10 IST

“बाल गिर रहे हैं!” अरे ये तो होगा ही ना........ मुझे पीसीओडी है या फिर मुझे थायरॉइड की समस्या है। अक्सर ऐसा कहकर या सोचकर हम ये मान लेते हैं कि क्योंकि हमें इस तरह की कोई स्वास्थ्य समस्या है इसलिए बालों का गिरना या फिर स्किन का डल होना एकदम नॉर्मल है।

यूं भी स्किन केयर पर,बालों के पोषण पर हमारा ध्यान सबसे कम जाता है जो कि गलत है। जैसे हम अपने वजन का,अपनी हेल्थ का ख्याल रखते हैं ठीक उसी तरह अपने बालों का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। हमारी दादी-नानी के नुस्खों में ही बालों की अच्छी सेहत का राज़ छिपा है।

हम में से अधिकतर लोग बाल गिरने, समय से पहले गंजेपन या फिर बालों से जुड़ी किसी और समस्या से परेशान हैं। इसके हल के लिए हम कई तरह के ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं,लेकिन असल में इससे निजात पाने का सटीक नुस्खा हमारे किचेन में ही छिपा है जिसके बारे में आज बता रही हैं डॉक्टर रुजुता दिवेकर। डॉक्टर रुजुता दिवेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस जानकारी को शेयर किया है।

method of head massage

इस तरह तैयार करें चंपी के लिए तेल

विधि-

चंपी करने के लिए सबसे पहले आपको एक खास तेल तैयार करना होगा। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले एक आयरन कढ़ाही में नारियल का तेल डालकर इसे गर्म करें।
  • तेल गर्म होने के बाद इसमें करी पत्ता डालें।
  • अब कढ़ाही को गैस से उतार लें।
  • इसके बाद इसमें मेथी के बीज डालें।
  • फिर इसमें एक छोटा चम्मच अलिव के बीज डालें।
  • अब इसमें गुलहड़ का एक फूल डालें और फिर इसे रातभर के लिए छोड़ दें।

रातभर गुलहड़ के फूल और बाकी सारे बीजों को इस नारियल के तेल में यूं ही छोड़ दें। इससे सुबह तक सभी पोषक तत्व इस तेल में घुल जाएंगे। सुबह होने पर इसे छान लें।

यह विडियो भी देखें

इस तरह करें मसाज

तेल को छानकर एक कटोरी में ले लें। इसके बाद आप आराम से बैठ जाएं।अपनी हथेली पर थोड़ा सा तेल लें और अपने सिर में आगे-पीछे मालिश करना शुरू करें। आप देखेंगे कि धीरे-धीरे आपकी हथेली गर्म होती जाएगी। जितना अधिक आपको तनाव होगा, आपकी हथेली उतनी ही ज्यादा गर्म आपको महसूस होगी। इसके बाद अपने सिर पर बीच में हल्की हथेली से 3-4 बार टैप करें और फिर अपने स्कैल्प पर पीछे की तरफ से नीचे से ऊपर की ओर मालिश करें। अब अपने दोनों अंगूठों को अपने कानों के ऊपर लॉक कर अपनी उंगलियों से आगे की तरफ सर्कुलर मोशन में मसाज करें।

इसे भी पढ़ें- इस आयुर्वेदिक तरीके से करेंगी मसाज तो तेजी से बढ़ेंगे बाल

head massage benefits for pcod

ये होंगे फायदे-

इस विधि से तेल बनाकर चंपी करने से आपको कई फायदे होंगे। जैसे कि-

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे जरूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।