herzindagi
tips to get rid of wrinkles on face in hindi

चेहरे की झुर्रियों को कम करेगा तेल का यह उपाय

अगर आपकी स्किन पर समय से पहले झुर्रियां आने लगी हैं तो आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। झुर्रियों को कम करने के लिए आप नेचुरल ऑयल का उपयोग कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-02-09, 12:37 IST

जवां त्वचा के लिए स्किन को अच्छे से पैंपर करना जरूरी है। अन्यथा छोटी उम्र में ही स्किन बूढ़ी दिखने लगती है। पुराने समय में 50 के बाद ही त्वचा पर झुर्रियां आती थीं, लेकिन अब इस भागदौड़ और अनहेल्दी लाइफ के कारण स्किन जल्दी खराब होने लगी है। खासतौर पर झुर्रियों की समस्या बढ़ गई है। इसलिए कहा जाता है कि आपको हमेशा अपनी त्वचा की देखभाल में कोई कमी नहीं करनी चाहिए।

झुर्रियों को कम करने के उपाय जानने के लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट प्रिया वर्मा से बात की है, चलिए जानते हैं झुर्रियां न हो इसके लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

यह काम करें

how to use olive oil for wrinklesऑलिव ऑयल का इस्तेमाल खाने के अलावा त्वचा पर भी किया जा सकता है। इससे आपकी स्किन को एक नहीं बल्कि कई तरह के फायदे मिलते हैं।

क्या चाहिए?

  • 2-3 बूंद नींबू का रस
  • 2 चम्मच ऑलिव ऑयल

क्या करें?

इसे भी पढ़ें:Expert Tips: माथे पर दिखने लगी हैैंं झुर्रियों तो छुटकारा पाने के लिए ये 6 टिप्‍स अपनाएं

कैसे करें इस्तेमाल?

  • हथेली पर थोड़ा सा तेल लें।
  • अब इसे अपने चेहरे पर कुछ देर लगाएं।
  • थोड़ी देर मसाज करें।
  • ऑलिव ऑयल को चेहरे पर लगा रहने दें।
  • रोजाना ऑलिव ऑयल से चेहरे पर मसाज करने से आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे।

नोट: अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको चेहरे पर नींबू का रस नहीं लगाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:Wrinkles Treatment At Home: ये घरेलू नुस्खे झुर्रियों की समस्या को कर सकते हैं कम

चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाने के फायदे

यह विडियो भी देखें

benefits of using olive oil on face ()

  • खराब प्रोडक्ट, सन एक्सपोजर और स्किन केयर न करने के कारण त्वचा डैमेज हो जाती है। डैमेज स्किन को रिपेयर करने के लिए आपको स्किन पर महंगी क्रीम की जगह ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। दिन के बजाय रात में इस तेल को लगाने से ज्यादा फायदे मिलेंगे।
  • अगर आपकी स्किन जरूरत से ज्यादा ड्राई रहती है तो आपको इसके लिए मॉइश्चराइजर की जरूरत नहीं पड़ेगी। त्वचा के रूखपन को कम करने के लिए आप नेचुरल ऑयल जैसे ऑलिव ऑयल का उपयोग कर सकती हैं।
  • अगर आप नहीं चाहती कि समय से पहले एजिंग साइंस नजर आएं तो आपको अपनी त्वचा का खास ध्यान रखना चाहिए। यह परेशानी न आए इसके लिए डे के साथ-साथ नाइट केयर भी जरूरी है। रात को चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाने से झुर्रियां, फाइन लाइन्स और लटकती त्वचा की समस्या नहीं होगी।

इन बातों का रखें ध्यान

essential skin care tips

  • त्वचा की देखभाल करते वक्त आपको मौसम पर भी ध्यान देना चाहिए। साथ ही अपनी स्किन टाइप को भी नजरअंदाज न करें।
  • रात को त्वचा पर क्रीम लगाकर सोएं। ऐसा करने से स्किन नम रहती है और उम्र बढ़ने के संकेत कम दिखाई देते हैं।
  • आर्टिफिशियल हीट और केमिकल बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट से अपनी स्किन को बचाएं। यह सभी चीजें त्वचा को डैमेज करती हैं।
  • आपको अपने चेहरे पर ऐसे ब्यूटी केयर उत्पाद का उपयोग करना चाहिए जिनमें मॉइश्चराइजिंग गुण हों। यह प्रोडक्ट आपके स्किन में नमी बनाए रखेंगे।
  • नाइट केयर रूटीन जरूर फॉलो करें। खासतौर पर सोने से पहले अपने चेहरे पर क्रीम जरूर लगाएं।
  • डाइट का भी खास ध्यान रखें। खाना भी आपकी त्वचा को प्रभावित करता है। आपको अपने आहार में पौष्टिक फल और सब्जियां शामिल करनी चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।