herzindagi

अब बिना पैसे खर्च किए घर बैठे करें बॉडी पॉलिशिंग

जैसे चेहरे की फेशिअल आप महीने में एक बार कराती हैं वैसे ही बॉडी पॉलिश भी जरूर करवाएं। क्योंकि इसके कई सारे फायदे होते हैं। बॉडी पॉलिश घर बैठे आप खुद मुफ्त में भी कर सकती हैं। 

Gayatree Verma

Updated:- 2018-02-09, 16:17 IST

आप फेशिअल कितनी बार कराती हैं?

महीने में एक बार।

और बॉडी पॉलिश कितनी बार कराती हैं?

एक बार भी नहीं।

मालूम था। अधिकतर महिलाएं अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए तो महीने में एक बार फेशिअल और क्लीनिंग जरूर कराती हैं लेकिन बॉडी की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती। यहां तक की रोजाना फेस पर यूज़ करने के लिए भी हर महिला के मेकअप किट में फेसपैक, लोशन, क्रीम या फिर मास्क जरूर होते हैं। जबकि बॉडी की केयर करने से रिलेटेड कोई प्रोडक्ट उनके मेकअप किट में नहीं होते।

नहीं देतीं बॉडी की तरफ ध्यान

हम हमेशा अपने चेहरे को ही खूबसूरत बनाने में लगे रहते हैं और बॉडी पर ध्यान नहीं देते। जबकि बॉडी की स्किन को भी अच्छी देखभाल की जरूरत होती है। बॉडी की स्किन भी अगर खराब होती है तो भी हमारी खूबसूरती कम होती है। इसलिए बॉडी का भी ख्यल रखें और समय-समय पर बॉडी को पॉलिश करते रहें। ये बॉडी के लिए जरूरी भी है।

क्यों जरूरी है बॉडी की देखभाल

  • स्किन बनती है सॉफ्ट।
  • स्किन में होने वाले मुंहासों और दरारों से छुटकारा मिलता है।
  • बॉडी पॉलिश करने से स्किन एक्सफोलिएट होती है जिससे स्किन के ऊपर से सारी डेड सेल्स हट जाती हैं।
  • स्किन के ऊपर जमी हुई गंदगी साफ होती है और स्किन क्लीन दिखती है।
  • स्किन में ग्लो आती है।
  • इससे बॉडी रिलेक्स होती है।

तो इन सारे फायदों के लिए महीने में एक बार बॉडी पॉलिश जरूर करवाएं।

अगर पैसे के कारण बॉडी पॉलिश नहीं करवाती हैं तो इस वीडियो में जानें कि घर बैठे कैसे आप मुफ्त में बॉडी पॉलिश कर सकती हैं।

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    How To Do Body Polishing at Home in Hindi