इन हेयरस्टाइल को करेंगी ट्राई तो दिखेंगी 10 साल जवां

हम जिस तरह से हेयर स्टाइलिंग करते हैं, वो हमारे लुक पर बहुत असर डालता है। कुछ हेयरस्टाइल आपको उम्रदराज दिखाती हैं, तो कुछ जवां दिखा सकती हैं।
Ankita Bangwal

ऐसा बिल्कुल हो सकता है कि आप थोड़ा मेकअप करके, कुछ फैशन और ब्यूटी टिप्स आजमाकर उम्र को छुपाने में कामयाब हो जाएं, लेकिन ऐसा कब तक कर सकेंगी? हालांकि इससे अच्छा और सरल उपाय आपके लिए हम लेकर आए हैं। वो सरल उपाय है अपनी हेयरस्टाइल में थोड़ा सा बदलाव कर देना, क्योंकि हेयरस्टाइल से आपके लुक में बड़ा अंतर आता है।

बेशक, जवां दिखना ही एकमात्र महत्वपूर्ण बात नहीं है। लेकिन सोचिए अगर कभी आप ऐसा कोई हेयरडू कर लें, जिससे शीशे में खुद को निहारते वक्त आपको लगे कि आप तो 10 साल जवां हो गई हैं, इस में भी कोई गलत बात नहीं है। अगर आप हेयरस्टाइल बदलकर छोटी उम्र की सिर्फ दिखना ही नहीं बल्कि फील भी करना चाहें, तो कर सकती हैं। आज हम आपको चलिए ऐसे ही कुछ हेयरस्टाइल्स जो आपको जवां दिखा सकते हैं। 

 

1 स्लीक स्ट्रेट हेयर

स्ट्रेट स्लीक बाल को आपको जवां दिखा सकते हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात है कि आप बालों की लेंथ पर भी ध्यान रखें। ज्यादा लंबे बाल आपको ऑटोमेटिक बूढ़ा दिखाते हैं, इसलिए गर्दन या शोल्ड लेंथ हेयर्स को स्लीक स्ट्रेट लुक दें।

2 बॉब हेयरस्टाइल

अगर आपके बाल छोटे-छोटे हैं, तो आप उन्हें बॉब लुक दे सकती हैं। यह हेयरस्टाइल आपके फेस को छोटा दिखाती है, जिससे आप जवां दिखती हैं। यह हेयरस्टाइल आपके चेहरे को लिफ्ट भी करता है और सारा अट्रैक्शन आपके ढलते फेशियल एक्सप्रेशन से हटता है। 

3 वेवी हेयरस्टाइल

अगर आपके बाल लूज और वेवी हैं, तो आप लकी हैं। अगर नहीं तो आप जवां दिखने के लिए वेवी हेयरस्टाइल रख सकती हैं, क्योंकि इनमें एक शानदार बनावट होती है। वेवी हेयरस्टाइल को कैरी करना भी बेहद आसान है और यह हर आउटफिट के साथ भी अच्छी तरह जंचती है।

4 रिंगलेट हेयरस्टाइल

सान्या मल्होत्रा के कर्ली बाल बेहद सुंदर लगते हैं। ऐसी हेयरस्टाइल कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं होती है। अगर आपके बाल थोड़े-बहुत ही कर्ली हैं, तो आप उन्हें रिंगलेट स्टाइल में भी बना सकती हैं। आप इसे नेचुरल कर्ल भी कर सकती हैं, उन्हें बस गीला करने के बाद स्क्वीज कर लें। 

इसे भी पढ़ें : कर्ली हेयर वाली महिलाओं के काम आएंगे ये हैक्स

5 लॉन्ग लेयर्स

क्या आपको पता है कि लॉन्ग लेयर्स भी आपको जवां दिखाने में मदद कर सकते हैं। अगर आपके बाल मीडियम लेंथ तक हैं, तो उन्हें लेयर्स में नीचे से हल्का वेव दें। इससे वह खुले-खुले लगेंगे और बालों में वॉल्यूम भी जोड़ते हैं। यह हेयरस्टाइल आप एथनिक और वेस्टर्न दोनों आउटफिट में ट्राई कर सकती हैं। 

6 हाई पोनीटेल

पोनीटेल एक ऐसी हेयरस्टाइल है जिसे बनाना बहुत आसान है और इसे आप जीन्स-टीशर्ट, ड्रेसेस के साथ-साथ एथनिक में भी अलग-अलग वैरिएशन से ट्राई कर सकती हैं। अगर आप यंग लुक चाहती हैं, तो हाई पोनीटेल ट्राई कर सकती हैं यह आपके फेस पर लिफ्ट देता है।

7 रेट्रो लुक हेयरस्टाइल

अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन का हिस्सा बनने जा रही हैं और कुछ नया और डिफरेंट लुक चाहती हैं तो आप रेट्रो लुक ट्राई कर सकती हैं। यह एक ड्रमैटिक वाइब के साथ-साथ आपको जवां दिखाने का काम करता है। यह राउंड, ओवल और रेगुलर फेस कट पर सूट करता है।

इसे भी पढ़ें : अपने गोल चेहरे को पतला दिखाने के लिए ट्राई करें ये हेयरस्टाइल्स

8 फ्रंट ब्रेड हेयरस्टाइल

यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है जो आप पार्टी या फंक्शन के साथ-साथ किसी गेट-टू-गेदर में भी ट्राई कर सकती हैं। यह हेयरस्टाइल आपके चेहरे को छोटा और जवां दिखाता है। यह आपके चेहरे पर एक क्यूट लुक जोड़ता है। यह गोल और ओवल फेस कट पर ज्यादा सूट करता है।

9 पोनीटेल विद साइड बैंग्स

माधुरी दीक्षित की तरह खूबसूरत और जवां दिखना चाहती हैं, तो आप भी इसी तरह का हेयरस्टाइल ट्राई करें। बैंग्स आपके फेस के फीचर को एन्हांस करते हैं और आपके हेड लाइन्स को भी छुपाते हैं। बैंग्स के साथ पोनीटेल आपके कैजुअल आउटफिट के साथ बहुत अच्छी लेगगी जैसे माधुरी दीक्षित ने किया है।

तो अब ये स्टाइल्स आप भी ट्राई करें और हो जाएं 10 साल जवां... हर हेयर लेंथ के हिसाब से आप अपने लिए बेस्ट हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही स्टाइलिश हेयरस्टाइल आइडियाज के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik & Instagram

 
Disclaimer