जिस तरह लोग अपने कपड़े बदलते है ठीक उसी तरह से सोनाक्षी अपना evolution कर रही है। जिस तरह साल बदल रहे है वैसे ही सोनाक्षी अपना स्टाइल बदलती दिखाई दे रही है।<br />सोनाक्षी ने तो अपने आप को इतना बदल दिया कि लगता ही नहीं कि यही है वो गांव की गोरी जिसने मूवी दबंग से अपना डेब्यू किया था लेकिन अब इस evolution के बाद कोई नहीं कह सकता की ये वही दबंग गर्ल हैं। जानें इस स्लाइड शो में सोनाक्षी के बदलते अदांज।
एक साल पहले सोनाक्षी कुछ इस तरह दिखती थीं। Nude लिप्स के साथ ब्लू eye shadow में सोनाक्षी बेहद gorgeous लग रही है। Chubby cheeks वाली सोनाक्षी बेहद cute लगती थी लेकिन अपने evolution के बाद वह बिलकुल अलग और खूबसूरत लगने लगी है साथ ही उन्होंने अपने ड्रेसिंग स्टाइल में भी काफी बदलाव किये है।
Read more : रेड कलर की लिपस्टिक से हो गये है bore तो try ये नए लिप कलर्स
इस लुक में सोनाक्षी ने winged लाइनर के साथ एक अलग एक्सपेरिमेंट किया जिसमें वह किसी परी से कम नहीं लग रही है। Evolution के बाद सोनाक्षी ने अपनी बॉडी से लेकर अपने चेहरे को तक बदल दिया है जो कि उनपर बहुत सूट भी कर रहा है। आप भी अगर डार्क मेकअप से हो गई है बोर तो इस तरह का सिंपल लुक जरूर try करें।
IIFA awards में कैरी किया गया ये मैट पिंक लिप कलर लुक सोनाक्षी पर फब रहा था। सोनाक्षी ने अपने लुक्स पर बहुत काम किया तब जाकर वह इस लुक को ठीक से कैरी कर पाई। इस लुक में सोनाक्षी ने ये साबित किया कि वह भारतीय नारी होने के साथ साथ रखती है हर तरह के स्टाइल की knowledge.
सोनाक्षी चाहे जितनी भी मॉडर्न हो जाये लेकिन अपनी सादकी को कैसे बरकरार रखना है ये सोनाक्षी अच्छे से जानती है तभी तो सोनाक्षी ने ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ nude लिपस्टिक try की उन्हें एक अलग ही लुक दे रही है। जिस तरह ethnic wear में सोनाक्षी ने अपनी खूबसूरती को बरकरार रखा है उसी आप भी कर सकती कुछ इस तरह का एक्सपेरिमेंट जिससे आप भी लगे बेहद खूबसूरत।
Read more : इन 5 फलों के छिलकों से घर पर ही करें मुफ्त में फेशियल और पाएं बेदाग त्वचा
सोनाक्षी का हर अंदाज कातिलाना लगता है लेकिन इस लुक में सोनाक्षी किसी परी से कम नहीं रही है। ब्रॉड विंगड eye लाइनर में सोनाक्षी का अंदाज अपने बाकी लुक्स से बिल्कुल अलग है साथ ही पिंक कलर मैट लिपस्टिक सोनाक्षी पर बेहद सूट कर रही है। अगर आप भी सोबर लुक के साथ करना चाहती है एक्सपेरिमेंट तो जरूर try करें ब्रॉड winged eye लाइनर।
वैसे तो सोनाक्षी हर तरह के लुक में खूबसूरत लगती हैं लेकिन इस साधना कट हेयर लुक में सोनक्षी बेहद बोल्ड और गॉर्जियस लग रही हैं साथ ही मैट कलर लिपस्टिक में सोनाक्षी बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। ऐसा लग रहा है कि सोनाक्षी को इस लुक को अब कैर्री करने में मजा आने लगा है तभी तो उनका स्टाइल दिन- परदिन बदलता दिखाई दे रहा है।
सोनाक्षी पर हर तरह की ड्रेस फबती है लेकिन इस इमेज में ऐसा लग रहा है कि स्मोकी आईज लुक तो जैसे सिर्फ सोनाक्षी के लिए ही बना हो क्योंकि इस बोल्ड अंदाज में सोनाक्षी बेहद खूबसूरत के साथ-साथ स्टाइलिश भी लग रही है साथ ही पिंक कलर मैट लिपस्टिक में सोनाक्षी की खूबसूरती पर चार चाँद लगा दिए है। अगर आप भी किसी occasion के लिए कुछ अलग try करना चाहती है तो सोनाक्षी से inspire जरूर हो।
वैसे तो सोनाक्षी की खूबसूरती किसी से कम नहीं लेकिन जब स्टाइल की बात हो तो वो भी किसी से कम नहीं क्योंकि इस लुक में ये साफ नजर आ रहा है कि सोनाक्षी के फैशन ट्रेंड्स हर वक़्त बदलते है। स्लीक हेयर के साथ पिंक कलर लिप कलर जिसमें सोनाक्षी का कोई जवाब नहीं।
Read more : ऐसे रखें अपने मेकअप को #pollutionfree