herzindagi

एक्सपर्ट टिप्स: गॉर्जियस लुक के लिए सांवली त्वचा पर आप भी ट्राई कर सकती हैं ये 10 लिपस्टिक शेड्स

एक समय था जब लोग सांवली त्वचा यानी डस्की स्किन को लेकर ज्यादा चिंता में रहती थीं और खूबसूरती का पैमाना गोरी त्वचा को माना जाता था। धीरे-धीरे समय के साथ लोगों की सोच भी बदली और हर जगह डस्की स्किन टोन&nbsp; बोलबाला होने लगा। चाहे बॉलीवुड की दीवाएं हों या फिर टॉप मॉडल्स, डस्की स्किन में भी स्टाइलिश दिखती हैं। लेकिन आमतौर पर सांवली त्वचा वाली महिलाओं की सबसे बड़ी परेशानी होती है कि उनकी स्किन टोन पर कैसे कपड़े अच्छे लगेंगे और कौन से लिपस्टिक शेड्स परफेक्ट लुक देंगे। आपकी इस समस्या के समाधान के लिए <strong>ब्यूटी एक्सपर्ट और मेकअप आर्टिस्ट मेहरीन कौसर</strong> आपको बता रही हैं कि अगर आपकी स्किन टोन सांवली है तो इस पर आप किस तरह के लिपस्टिक शेड्स ट्राई कर सकती हैं।&nbsp;

Samvida Tiwari

Editorial

Updated:- 20 Jan 2022, 14:01 IST

मरून कलर

Create Image :

अगर आपकी त्वचा का रंग सांवला है तो मरून लिपस्टिक आपको परफेक्ट लुक दे सकती है। इस तरह की लिपस्टिक को अपनी आंखों के स्मोकी लुक के साथ ट्राई करें और पाएं परफेक्ट लुक। मरून कलर हमेशा आपके लुक को अलग दिखाने में मदद करेगा। 

ओम्ब्रे लिप्स शेड

Create Image :

ब्यूटी एक्सपर्ट मेहरीन कौसर बताती हैं कि आजकल ओम्ब्रे लिप्स शेड बहुत ज्यादा चलन में हैं। ओम्ब्रे का मतलब है दो अलग-अलग रंग जो मोनोक्रोमैटिक हैं। ओम्ब्रे स्टाइल आजकल हेयर कलरिंग, नेल आर्ट और होठों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। सांवली स्किन टोन पर ओम्ब्रे होंठ कमाल के दिख सकते हैं, अगर सही तरीके से ये शेड ट्राई किए गए हैं तो वे आपको बहुत ही आकर्षक बना सकते हैं! ओम्ब्रे होंठ के लिए सबसे पहले इसे अपने रेगुलर शेड ट्राई करें। फिर इस तरह के स्टाइल में अलग-अलग रंगों को ट्राई करें। 

इनमें से कोई भी लिपस्टिक शेड आपकी सांवली त्वचा पर परफेक्ट दिखेगा और आपकी खूबसूरती पर चार चांद भी लगाएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik, unsplash and shutterstock 

बरगंडी कलर लिपस्टिक

Create Image :

सांवली त्वचा के लिए बरगंडी कलर बेहद आकर्षक है। भले ही यह कलर आपको ज्यादा पसंद न हो लेकिन आपको एक बार इसे ट्राई जरूर करना चाहिए क्योंकि ये आपके लुक को परफेक्ट दिखाने में मदद करेंगे। यह कलर आपकी किसी भी डार्क कलर ड्रेस जैसे ब्लैक या रेड के साथ आपको पेरफ़ेक्ट लुक देगा। 

इसे भी पढ़ें:Lakme 9 to 5 Weightless Matte Mousse Lip & Cheek Color का रिव्यू: HZ Tried & Tested

 

चॉकलेट ब्राउन

Create Image :

चॉकलेट ब्राउन कलर अन्य किसी ब्राउन कलर से थोड़ा अलग होता है और ये किसी भी सांवली त्वचा वाली लड़की पर बहुत अच्छा लगता है। कॉपर ब्राउन कलर दिखने में थोड़ा हल्का होता है और चॉकलेट ब्राउन थोड़ा गहरा होता है। यह रंग सांवली त्वचा के साथ की त्वचा से मेल खाता है और प्राकृतिक भी दिखता है। अगर आप किसी दिन सिंपल लुक में रहना चाहती हैं, तो अपने होठों पर चॉकलेट ब्राउन शेड जरूर ट्राई करें। यह आपको फैशनेबल दिखाने के लिए परफेक्ट है। 

 

मजेंटा या डार्क पिंक

Create Image :

यदि आप सांवली स्किन टोन की हैं, तो वास्तव में आप पिंक लिपस्टिक शेड के लिए लकी हैं क्योंकि आपके ऊपर पिंक का हर शेड जंचेगा, फिर चाहे वो मैट हो या ग्लॉसी। लेकिन आपके लिए परफेक्ट लुक मजेंटा या डार्क पिंक कलर की लिपस्टिक देगी। वैसे तो यह हर एक स्किन टोन पर सूट करता है लेकिन मजेंटा लिपस्टिक सांवली त्वचा वाली लड़कियों पर बेहद अच्छी लगती है। आप किसी भी रंग या स्टाइल की ड्रेस पहनें यह लिपस्टिक शेड आपकी स्किन टोन को परफेक्ट दिखता है। 

 

बेज कलर

Create Image :

बेज कलर किसी भी स्किन टोन और किसी भी कलर की ड्रेस के साथ मैच करता है बेज कलर गोरी रंग की लड़कियों के साथ ही सांवली रंग की लड़कियों पर भी खूब खिलता है। इसे आप किसी भी केज़ुअल वियर या ऑफिस वियर के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। यह सांवली स्किन टोन की महिलाओं के लिए सबसे अच्छा लिपस्टिक शेड है।

इसे भी पढ़ें:भारतीय स्किन टोन के लिए परफेक्ट होंगे ये 5 डार्क लिपस्टिक शेड्स

 

ब्लड रेड

Create Image :

वैसे तो रेड कलर फॉरएवर कलर है और हर एक स्किन टोन पर अच्छा दिखता है लेकिन सांवली स्किन टोन पर रेड कलर की लिपस्टिक खूब जंचती है। रेड कलर में खासतौर पर ब्लड रेड आपकी डस्की स्किन टोन के हिसाब से परफेक्ट लुक देगा। वास्तव में इस रंग की लिपस्टिक आपकी स्किन टोन को निखारने में मदद करेगा। रेड लिपस्टिक को स्टाइल करने के लिए आप अपने होठों को मैचिंग लिप लाइनर से लाइन करें और अंदर रेड शेड भरें। ऊपर से थोड़ा सा ग्लिटर डालें और परफेक्ट पार्टी लिप्स पाएं।

न्यूड कलर

Create Image :

अगर आपकी त्वचा सांवली है तो आपके लिए एक परफेक्ट लिपस्टिक शेड न्यूड हो सकता है। न्यूड लिपस्टिक आपको नेचुरल लुक दे सकती है। अगर आप हैवी आई मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाएं तो ये आपकी डस्की स्किन के लिए परफेक्ट है। इसे अप्लाई करने के लिए आप डायरेक्ट न्यूड कलर ट्राई कर सकती हैं या फिर आप ब्रॉन्ज और न्यूड का फ्यूजन बनाकर अपने लुक में काफी नयापन जोड़ सकती हैं। इस तरह की लिपस्टिक के लिए आप एक मोटी लिप लाइन बनाकर उसमें लिपस्टिक कलर भर सकती हैं।

 

कॉपर ब्राउन

Create Image :

कॉपर ब्राउन सांवली स्किन टोन वाली महिलाओं पर अत्यधिक आकर्षक लगता है। कॉपर ब्राउन कलर के विभिन्न रंग स्वाभाविक रूप से डस्की स्किन को परफेक्ट लुक देने में मदद करते हैं। यह शेड हर तरह की ड्रेस और इवेंट के साथ काम करता है। इस लिपस्टिक शेड को आप एथनिक और वेस्टर्न किसी भी ड्रेस के साथ ट्राई कर सकती हैं। 

पर्पल कलर

Create Image :

पर्पल कलर भले ही थोड़ा डार्क क्यों न लगे लेकिन ये कलर गोरी त्वचा से ज्यादा डस्की यानी सांवली त्वचा पर खिलता है। इस स्किन टोन की महिलाएं अपनी किसी भी ड्रेस के साथ इस लिपस्टिक को ट्राई करके परफेक्ट दिख सकती हैं। 

एक्सपर्ट टिप्स: गॉर्जियस लुक के लिए सांवली त्वचा पर आप भी ट्राई कर सकती हैं ये 10 लिपस्टिक शेड्स | 10 lipstick shades for dusky skin | Herzindagi